भूत का साया

(5)
  • 22.7k
  • 0
  • 8.8k

नीता अपने माता पिता के साथ अपने घर में रहती थी। नीता की कमरा अलग थी, नीता बड़ी हो चुकी थी। इसलिए वो अपने कमरे में अकेले सोया करती थी। नीता के माता पिता उसके पास वाले ही कमरे में सोया करते थें । नीता कॉलेज से पढ़ के आती और रात में सो जाती। एक दिन नीता अपने कॉलेज से देर से वापस आई, वो दोस्तों के साथ पार्टी ??की और ड्रिंक ???की इसलिए वो थोड़े नशे में भी थी। तभी जब वो सोई तो उसे ऐसा लगा की मेरे बगल में कोई सोया है। लेकिन चूंकि वो नशे में थी। इसलिए ध्यान नहीं दी और सो गई। जब सुबह उसकी आंखे खुली तो, उसे एहसास हुआ की उसके कपड़े कुछ ढीले ढीले से लग रहे हैं, जैसे किसी ने उसकी कपड़ों को खोला हो, वो फिर ध्यान नहीं देती है बोलती है, पार्टी में लगता ड्रिंक?? थोड़ा ज्यादा कर लिए थे । और वो उठकर फ्रेश हो जाती है।

1

भूत का साया - 1

नीता अपने माता पिता के साथ अपने घर में रहती थी। नीता की कमरा अलग थी, नीता बड़ी हो थी। इसलिए वो अपने कमरे में अकेले सोया करती थी। नीता के माता पिता उसके पास वाले ही कमरे में सोया करते थें । नीता कॉलेज से पढ़ के आती और रात में सो जाती। एक दिन नीता अपने कॉलेज से देर से वापस आई, वो दोस्तों के साथ पार्टी की और ड्रिंक की इसलिए वो थोड़े नशे में भी थी। तभी जब वो सोई तो उसे ऐसा लगा की मेरे बगल में कोई सोया है। लेकिन चूंकि वो नशे ...Read More

2

भूत का साया - 2

अब तक का आपने पढ़ा की कैसे मिट्ठू, जो नीता का एक अच्छा दोस्त होता है। परोस में होने कारण नीता उससे मदद मांगती है । नीता भूत की साया से डरती है और इसी का फायदा उठाते हुए मिट्ठू उसके , साथ उसके कमरे में सोने चला जाता है । इसे भूत का साया part 1 में पढ़ने के बाद पढ़िए भूत का साया part2 अब, आगे मिट्ठू नीता के कमरे में उसी के साथ सोता है और नींद से , सो जाने का दिखावा करता है । नीता भी डरी थी लेकिन उसे इसके पूरे इरादे का ...Read More