(नोट - ये कहानी बिल्कुल काल्पनिक है किसी भी जीवित या मृत इंसान और जगह से कोई ताल्लुक नहीं यह केवल पाठकों के मनोरंजन के लिए लिखा है ) "भारत में घुसपैठ एक संवेदनशील बात है जहां आतंकी. हमेशा घुसपैठ कर भारत के अमन चैन को मिटाने के लिए होता रहा है . दिल्ली खुफिया संस्थाओं में इंटेलिजेंट ब्यूरो की एक रिपोर्ट आई थी जिसके अनुसार तिब्बत बॉर्डर पर घने जंगलों में कुछ आतंकवादी और चीनी सेनाओ ने कब्जे कर यहां के कुछ जवान को किडनैप किया है साथ ही वह वहां कैंप चल रहे हैं , यहां भी पाकिस्तान के आतंकवादी सरगनाओ ने चीनी सेनाओ से मिलकर यह कुछ बड़ा करने के लिए मंसुबे तैयार कर रहा था..... भारतीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यहां बेस कीमती हथियारों की मदद से आतंकवादी देश में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की सोच रहे थे इसलिए उन्हें रोकना जरूरी था उन्हें रोकना जरूरी है साथ ही भारतीय किडनैप हुए जवानों को छुड़ाने की एक सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत थी इसीलिए केंद्रीय कमिश्नर ने मदद मांगी एनएसजी कमांडो से यह मिशन बहुत हाई प्रोफाइल था इसका काम को लगभग एक महीना होने को आया आखिर में एन एस जी कमांडो पता लगते ही इस बॉर्डर पर आधी रात को पहुंचे वो काले रंग के कपड़े और चेहरे पर काले रंग से सने हुए थे एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक रायफल वा लांचर के साथ...
Full Novel
Fight for War and love - 1
(नोट - ये कहानी बिल्कुल काल्पनिक है किसी भी जीवित या मृत इंसान और जगह से कोई ताल्लुक नहीं केवल पाठकों के मनोरंजन के लिए लिखा है )"भारत में घुसपैठ एक संवेदनशील बात है जहां आतंकी. हमेशा घुसपैठ कर भारत के अमन चैन को मिटाने के लिए होता रहा है . दिल्ली खुफिया संस्थाओं में इंटेलिजेंट ब्यूरो की एक रिपोर्ट आई थी जिसके अनुसार तिब्बत बॉर्डर पर घने जंगलों में कुछ आतंकवादी और चीनी सेनाओ ने कब्जे कर यहां के कुछ जवान को किडनैप किया है साथ ही वह वहां कैंप चल रहे हैं , यहां भी पाकिस्तान के ...Read More
Fight for War and love - 2
मेहरा हाऊस नागपुर .... शाम के स्याह रंग उतर आया आसमानों पर और रिदम अपनी ड्यूटी खत्म करके घर आई....रिदम गाड़ी का हार्न बजाया तो सिक्युरिटी गार्ड ने दरवाजा खोला... घर अंदर हॉल में रिदम की मॉम सिमरन फोन पर लगी थी और बोल रही थी,"मम्मी जी तैनू कि दसू जी ,रिदु की सास मिसेज ओबेरॉय पिछले पंद्रह दिन में दस बार फोन कर चुकी है ,रिदु के एमबीबीएस की पढ़ाई खत्म हो गई है वो अब घर आ जाएं लेकिन कुड़ी जाना ही नहीं चाहती और मेहरा साहब तो रिदु को सिर पर चढ़ा रखे हैं कुड़ी नू ब्याह हो गया पर मेहरा साहब तो ...Read More
Fight for War and love - 3
अभिमन्यु अपने पीछे तीन टूपर्स को आने बोले और फिर बाकी टूपर्स को चार-चार के ग्रुप में बढ़ जाने कहा और हर ग्रुप के स्नाइपर है हम सब अपने अपने कम्युनिकेशन डिवाइस के जरिए ही हरकत करेंगे एक दूसरे से जुड़े रहेंगे ओके बॉयस.. बाकी सोल्जरों ने कहा ," ओके कैप्टन.. और आपने अंगूठा दिखाया सभी नाइट विजन ग्लास हेलमेट पहने थे.. अभिमन्यु ने फिर कहा ," जय भवानी .. फिर सभी टूपर्स बोले ," जय भवानी,वो बोले और पोजीशन के साथ आगे बढ़ने लगे ..अभिमन्यु ने कहा,"बॉयज अपने-अपने पोजीशन के साथ रहो , बोलते हुए उन लोगों को ...Read More
Fight for War and love - 4
अभिमन्यु कि हालात ज्यादा गंभीर हो चली थी उसके शरीर पर खून का रिसाव बहुत था आधा बेहोश पर मुस्कुरा रहा था , एयरक्राफ्ट सभी को सिक्किम आर्मी बेस्ड पर उतारे और आर्मी हेलिकॉप्टर अभिमन्यु और चोटिल सोल्जर को लेकर एमरजेंसी उड़ा भरी दिल्ली हॉस्पिटल मेंकर्नल राघुवीर शेखावत और ब्रिगेडियर लांबा और आर्मी हॉस्पिटल डायरेक्टर के अगुवाई में हॉस्पिटल के छत पर डॉक्टर स्टैंड बाय पर थे हेलिकॉप्टर उतने वाला था थोड़ी देर बादहेलिकॉप्टर के रोटर की आवाज आई फिर हेलिकॉप्टर छत पर लैंड किया हेलिकॉप्टर की दरवाजा खुला तो दो डॉक्टर हेलिकॉप्टर से उतरे उनका सफेद कोट खून ...Read More
Fight for War and love - 5
रिदम झटके से बिस्तर से उठी और चादर हटाकर जमीं पर उतरकर अभिमन्यु को ढूंढने लगी उसके रूम में नहीं था वो सोच में पड़ गई अभिमन्यु घायल है वो यहां आया था बिस्तर पर था ,उसने बिस्तर पर सफेद चादर को देखी जो सफेद ही था लेकिन अभि तो खून से लथपथ था वो अब खुद जमीन पर बैठी और सोचने लगी उसने शायद सपना देखा था .. हां मैंने सपना देखा है और कुछ नहीं पर ऐसा सपना कैसे आया मैं तो कभी अभि के बारे में सोचती भी नहीं और ना हमारी बात होती है फिर ...Read More
Fight for War and love - 6
रिदम के आंखें फैल गई और एक झटका लगा वो सपना सही है , फिर वो अपने आप को हुए बोली,"अभि ..अभि के फैमिली को बताया है..??मिहिर ने जवाब दिया,"नहीं हमने सबसे पहले आपसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं ध्रुव आपको लेकर दिल्ली जाएगा और मैं मुंबई निकल रहा हुं अभि भाई के फैमिली को इत्तिला करने ,आप ध्रुव के साथ जल्दी दिल्ली जाइए हमारी आपसे अनुरोध है प्लीज़ ...!!रिदम कुछ मिनट के लिए सोच में पड़ गई , मिहिर और ध्रुव रिदम के हां या ना के कहने का इंतजार करते रिदम को देख रहा था फिर रिदम बोली ...Read More
Fight for War and love - 7
अभिमन्यु को होश आया और उसने कमर से नीचे भागों पर ठंड का महसूस हुआ वो देखा कोई उसके को साफ कर रहा है उसने धुंधली आंखों से पहचानने की कोशिश किया तो सरप्राइज़ हुआ फिर उसने गौर से देखा वो रिदम थी,उसका हार्टबीट बढ़ गई और चुप देखता रहा मुस्कुराते हुए ..!!रिदम अच्छी तरह क्लिन कर रही थी उसे एहसास ही नहीं हुआ कि अभिमन्यु को होश आ गया है और उसे ही देख रहा है ,रिदम चोट को क्लीन कर रही थी कि ...फिर अभिमन्यु को हल्का सा दर्द हुआ और उसके मुंह से कराह की आवाज ...Read More
Fight for War and love - 8
अभिमन्यु की देखभाल करते रिदम को एक सप्ताह हो गया इस बीच रिदम ने कुछ खास मेडिसिन जो उसने डॉक्टर घोष के साथ मिलकर उसके घर के laboratory में बनाया मेडिसिन दिया था जो नॉर्मल मेडिसिन से ज्यादा असरदार था इसलिए अभिमन्यु की रिकवरी रेट बढ़ी और पंद्रह दिन में डिस्चार्ज हो जाता है ,आर्मी बोर्ड ने अभिमन्यु को जब तक फिट नहीं होते तब तक छुट्टी दे दिया और अभिमन्यु के घरवालों को पता चला अभिमन्यु ज़ख्मी हो गया है तो लोग दोनों को वापस मुंबई बुलाए अभिमन्यु एक बड़े आर्मी ऑफिसर है इसलिए उसके लिए स्पैशल विमान ...Read More
Fight for War and love - 9
अभिमन्यु भी रिदम को दोनों हाथों से लपेट लिया और सिर पर अपना ठुड्ढी रखकर मुस्कुरा दिया !!रिदम फिर ,"अभि आप आराम कीजिए चलिए वो उससे लिपटी हुई बोली..!!अभिमन्यु ने एक गहरी सांस ली और छोड़ी फिर मुस्कुरा कर कहा ,"तो फिर ठीक है, तुम भी आराम करो क्योंकि कितने दिनों से तुम भी पूरी नींद नहीं ली हो , और जब हम मुंबई में है तो मॉम और डैड के साथ मेरी छोटी प्यारी बहन है हमारी देखभाल के लिए और उनके हाथ बंटाने के लिए सर्वेट है घर पर इसलिए तुम भी आराम करो !!रिदम ने "क्या ...Read More
Fight for War and love - 10
अभिमन्यु और रिदम नीचे आई तो एक कर्रकस आवाज सुनाई पड़ी ,"अभि तुम अपने स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद हो नही मैं नहीं जानती पर मुझे तुम्हारी बहुत फिक्र है क्योंकि तुम मेरे लिए कीमती हो , तुम्हें अभी अपने कमरे में आराम करना चाहिए था और तुम अपने बीवी के साथ नीचे क्यो आ रहे हो और तुम्हारी बीवी तुम्हें कैसे आने दिया कमरे से बाहर वो लिविंग रूम में सोफे से उठकर खड़ी हुए बोली भौंहे तने हुए थे..!! "रिदम ठिठक गई मिसेज अंजना ओबेरॉय कि बात सुनकर और वहां घर के लिविंग रूम में सोफे पर बैठे ...Read More
Fight for War and love - 11
किचन में अभिमन्यु और अंजना बातचीत कर रहे थे वहां दो मेड भी थे जो एक सलाद काट रहा तो दूसरे ट्रॉली पर कुछ प्लेट और और खाना बाउल में रख रही थी गाने की खुशबू थी , अभिमन्यु अपनी मॉम को बटरिंग कर रहा था कि वो रिदम के पुराने बिहेवियर को भूल जाएं फिर उस ने मुस्कुराते हुए कहा "मॉम प्यार में कैसी शर्त ,प्यार तो निस्वार्थ होता है ,वो मुझसे प्यार करे बदले में , ये नहीं चाहिए मुझे ,उसकी बेरूखी भी अच्छी लगती हैं मुझे ,भले ही वो प्यार ना करती हो लेकिन बीवी तो ...Read More
Fight for War and love - 12
अभिमन्यु पैरेंट्स के साथ लिविंग रूम में बैठे लंच लेकर वो बातों में बिजी हुआ तो रिदम ने कमरे जाकर मेडिसिन तैयार किया फिर रिदम नीचे आई और अभिमन्यु से बोली "अभि चलिए मेडिसिन लेना है और रेस्ट लीजिए ..!!मिसेज अंजना ओबेरॉय और मिस्टर हर्षवर्धन ने कहा"हां अभि जाओ आराम करो बातें बाद में होती रहेंगी ..!!अभिमन्यु रिदम के साथ ऊपर कमरे में आया और रिदम ने मेडिसिन दिया , अभिमन्यु बिस्तर पर लेटा और एक दो मिनट में नींद के आगोश में चला गया तो रिदम नीचे आई ..!!मिस्टर हर्षवर्धन वहां से चले गए थे सिर्फ मिसेज अंजना ...Read More
Fight for War and love - 13
रिदम ने देखा अभिमन्यु को रजाई से सिर खोलकर और मन ही मन में बड़बड़ाई "इतनी जल्दी कैसे किसी नींद आ सकता है जब इंसान दिनभर आराम किया हो और खूबसूरत बीवी बगल में सोई हो उसने धीरे से करवट लिया फिर उससे चुपचाप रहा नहीं गई फिर वो लापरवाही से अपनी हाथ को सावधानी अभिमन्यु कि ओर बढ़ा दी और उंगली से अभिमन्यु के माथे से गाल पर हाथ फेरती है... अचानक एक आवाज गूंज गई..."नींद नहीं आ रही ..रिदम झेंप गई और हाथ पीछे हटाने लगी... जैसे ही वह अपना हाथ पीछे ले लेने लगी तो अभिमन्यु ...Read More
Fight for War and love - 14
(नोट - केवल 18 के लिए है इस पार्ट में इंटिमेट सीन है पाठक अपने जिम्मेदारी पर पढ़ें वरना करें)आखिरकार रीत के हरकतों और शब्दों ने अभिमन्यु का ध्यान खींचा और अभिमन्यु ने रिदम का सामना करने के लिए करवट बदली और उसकी ओर देखा , फिर जैसे ही रिदम कुछ बोलती उससे पहले एक ब्लैक पैंथर कि रफ्तार से रिदम के होंठों को सील कर दिया ..रिदम दंग रह गई , अभिमन्यु ने उसे किस किया बिना चेतावनी के अभिमन्यु के लिए एक नियोजित था...अपनी शादी की रात अभिमन्यु ने बहुत ही सुन्दर सपना देखा था वो रिदम ...Read More
Fight for War and love - 15
दोपहर बारह बजे थे और ओबेरॉय हाऊस के डोरबेल बजी .....दरवाजा रिदम ने खोली उसकी मां और डैड मुस्कुराते खड़े थे उन दोनों के पीछे उसका भाई खड़ा था मुस्कुराते हुए मिसेज मेहरा ने पूछा मुस्कुराते हुए .."कैसी हो रिदु और दामाद जी का तबियत ठीक है..?? तभी सामने से अभिमन्यु को आते देखी और बोली ,"दामाद जी आप कैसे हैं ..??अभिमन्यु ने मुस्कुराते हुए पहले पैर छुए फिर बोला " मैं ठीक हूं ..आप सब अंदर आइए बैठिए ना फिर वो लोग अंदर आए तो रिदम के साथ उसका भाई और अभिमन्यु पीछे आए ..!!मिसेज ओबेरॉय अभि कि ...Read More