ये कहानी हैं दो अजनबी की जिसकी अनचाही शादी के बंधन में बंध जाते हैं,इस कहानी के नायक रणविजय रावत एक बड़े बिजनेसमैन हैं उसे अपने बिजनेस के लिए किसी भी हद तक गुजरने कि लत है वो अपने आप के सिवा दूसरों का कोई महत्व नहीं समझता वो एक सनकी और खुदगर्ज इंसान हैं , अचानक वो कॉंन्ट्रैक्ट के तहत सौदा करता है और नायिका अक्षा देसाई से शादी के बंधन में बंधता है ,अक्षा एक महत्वाकांक्षी लड़की है उसे भी अन्याय के प्रति झुकना पसंद नहीं ,जब दोनों एक दूसरे के साथ होते हैं तो किसका दिल जिद्दी होता है बड़ा दिलचस्प मामला होता है ,तो चलिए कहानी में.......
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - दिल जिद्दी - 1
ये कहानी हैं दो अजनबी की जिसकी अनचाही शादी के बंधन में बंध जाते हैं,इस कहानी के नायक रणविजय एक बड़े बिजनेसमैन हैं उसे अपने बिजनेस के लिए किसी भी हद तक गुजरने कि लत है वो अपने आप के सिवा दूसरों का कोई महत्व नहीं समझता वो एक सनकी और खुदगर्ज इंसान हैं , अचानक वो कॉंन्ट्रैक्ट के तहत सौदा करता है और नायिका अक्षा देसाई से शादी के बंधन में बंधता है ,अक्षा एक महत्वाकांक्षी लड़की है उसे भी अन्याय के प्रति झुकना पसंद नहीं ,जब दोनों एक दूसरे के साथ होते हैं तो किसका दिल जिद्दी ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 2 - रणविजय रावत से परिचय
ललन के बोलते ही उसके पहलवान आदमी उस शख्स के सामने दौड़कर जाता है और कुछ दूर में घेर खड़े हो जाता है ... फिर "पहले आदमी हाथ उठाता है मारने को तो वो अजनबी शख्स पहले पहलवान के हाथ पकड़कर रोकता है और अपने दूसरे हाथ को एक मुक्का उसे जबड़े के पास मारता है फिर दो आदमी आता है तो दोनों की हाथ को पीछे घूमाकर अपने दोनों बगल में दबा देता है फिर चौथा आदमी को सीधा लात से मारता है फिर जो अपने बगल में दबाए दो आदमी को छोड़ते हुए कोहनी में मारता है ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 3
एसपी मिश्रा ने कहा,"सर ,आपके एक्सिडेंट का राज खुला है वो और कोई नहीं मिस्टर खुराना के तरफ से आदमी ने हमला करवाया है , ट्रक के ड्राइवर ने कबूला है कि वो खुराना का आदमी है,,,"पंडित जी आश्चर्य से पूछा ," क्या ,और रणविजय कहां है इसमें उसकी तो कोई चाल नहीं??"एसपी मिश्रा ने कहा ," जिस दिन खुराना आपकी जमीन का सौदा करने आए थे उसी दिन मुंबई निकल गया है और उसका इसमें कोई हाथ नहीं है..."पंडित जी मन में बड़बड़ाया,"इसका मतलब है कि रणविजय एक अच्छा इंसान हैं उस पर भरोसा किया जा सकता है ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 4
अगले दिन दोपहर - दोपहर का समय था पंडित जी का घर .."पंडित जी अपने छोटे से गुरुकुल में को वीणा को स्वर के साथ बजाने का ज्ञान दे रहा था ...तभी दरवाजे पर गाड़ी आकर रुकी जिसकी आवाज पंडित जी के कान पर पड़ी और कुछ ही मिनट में श्याम बिहारी आकर कहा,"पंडित जी रणविजय रावत आया है...!!पंडित जी ने अपनी वीणा को बजाना रोककर कहा,"जाओ उसे आदर से बैठाओ ..!!श्याम बिहारी सिर हिला कर हां कहा और चला गया वहां से..!!पंडित जी ने बच्चों से कहा ,"बच्चों आप लोग कंटिन्यू कीजिए और जब छुट्टी का समय होगा ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 5
रात को रणविजय और अक्षा में कुछ बातें हुईरणविजय ने कहा,"मिस अक्षा तुम निश्चिन्त रहो ये शादी सिर्फ पंडित को दिखाने के लिए होगा बाकी आप शादी के बाद जैसे चाहे रहें मुझे कोई आपत्ती नही होगी और ना तुम कभी मेरे लाइफ में कोई दखल देंगी हम अजनबी की तरह ही रहेंगे is deal अक्षा ने कहा,"is deal और ये बात सिर्फ हम दोनों के सिवा कोई तीसरे को खबर नहीं होनी चाहिए ,ये ख्याल रखिएगा ...दूसरे दिन सुबह पंडित जी - अक्षा को उसकी मां की लाल कलर की शादी का जोड़ा और कुछ ज्वेलरी देता है ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 6
R&R Group एक सुनहरी अक्षरों में लिखा नेमप्लेट जो एक बड़ी सी बिल्डिंग के मेन गेट के बाउंड्री वॉल लिखा था, रणविजय सुबह के नौ बजे वो ऑफिस आया...रणविजय के सेक्रेटरी विराज इस वक्त रणविजय के केबिन में था और आज के शेड्यूल बताते हुए कहा," सर ..आज सीनियर चेयरमैन मिस्टर रावत आपको लंच के लिए बुलाया है उसे आपसे कुछ बात करना है ...!!रणविजय ने लैपटॉप से अपनी नजरें हटाकर विराज को देखा फिर कल रात की रिया कपूर कि बात याद आई , फिर उसने पूछा,"कुछ बताया किस बारे में बात करनी है ...???? विराज ने कहा ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 7
रणविजय - अपने कठोर आंखों से देखते हुए थोड़ा नरम आवाज में बधाई देते हुए,, many - many cogratuletion सिंह तुम्हें जिम्मेदारी मिल रही है रागिनी बुआ के कारण पर याद रखना मेरी नज़र हमेशा तुम पर रहेगी.. विक्रम ने रणविजय को घूरकर देखते हुए अपने मन में बड़बड़ाया ,"अब क्या जवाब दूं इसे लगता है जैसे सारी एंपायर इसकी है और हम जो दिन रात कंपनी को समय दे रहे हैं कुछ नहीं ..!! रणविजय ने कहा ," इतना क्या सोच रहा है ..?? विक्रम ने कहा ," बिग ब्रदर थैंक्स..!! रणविजय ने चुटकी ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 8
अक्षा कॉलेज आई तो लेट हो गया था सभी स्टूडेंट्स असेंबली हॉल के तरफ जा रहे थे अक्षा को नहीं था आज का शेड्यूल वो क्लास के तरफ जा रही थी तभी किसी ने कहावहां अभी नहीं जाना है अभी कॉलेज के असेंबली हॉल जाना है ,अक्षा ने पलटकर देखा तो एक लड़की थी सिम्पल से सलवार कमीज़ में ,अक्षा ने मुस्कुराते हुए कहा,"ओके तो चलो ,वो दरसअल मैं कल एडमिशन लेकर आई हुं कॉलेज तो पता नहीं रहा के बारे में ...!!हाय मेरा नाम हिना मलिक है उसने हाथ आगे बढाया और अक्षा से हाथ मिलाते हुए बोली ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 9
" अक्षा हिना के कॉपी से नोट बना रही थी तभी एक लड़की दौड़कर आती क्लास में हिना दी हिना दी चलो नीचे और कैंटीन में देखो क्या हो रहा है वो "वेस्टर्न म्यूजिक स्टूडेंट्स किसी की रैंकिंग ले रहे हैं बेचारा जब से यहां आया उसे परेशान करके रखें है उन लोगों ने...फिर दूसरी लड़कियां बोली , "हां ये एकेडमी उसके बाप का है इसलिए बहुत ही अपने आप को हीरो समझता है चलो देखते हैं जाकर चलो ....!!अक्षा हिना और बाकी लड़कियों के साथ बोलते हुए जाने लगी ," वो अब तक नहीं सुधरा है चलो देखते ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 10
खुराना मेंशन - रात नौ बजे"डायनिंग टेबल में सभी डिनर के लिए बैठे हुए खाना खाते,,,संजय खुराना ने अपने से बोला, "आपके लिए एक न्यूज़ हैं,जगत खुराना ने चम्मच से बिरियानी को अपने मुंह तरफ बढ़ाते हुए संजय को देखकर बोला , " हां..बोलो ..??संजय खुराना ने कहा ," डैड रणविजय रावत को रणधीर रावत का पोजिशन और पावर मिल गया है ,और बनारस में पंडित जी का वो जमीन मिला है हमारे आदमी का फोन आया था कि रणविजय से कुछ अंदरुनी बातचीत हुई और जमीन का दारोमदार रणविजय की हुई है पंडित जी की बेटी इस समय ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 11
रावत हाऊस में...सुबह सुबहडायनिंग टेबल पर रागिनी और विक्रम की बातें हो रही थी..विक्रम ने अपनी मां से कहा,"मॉम सच कह रहा हुं आप एक बार मामा जी को रणविजय के विला पर लेकर जाइए और देखिए वहां क्या है ...!!रागिनी ने विक्रम के बात को ध्यान से सुना और बोली,"विक्की, विजय अच्छे से जानता है उसके जिंदगी का हर फैसला भैया ही करते आएं है आगे भी वही करेंगे इसलिए तुम ज्यादा जासूस मत बनो ..!!विक्रम ने अपने आंखों को घुमाकरकहा ,"मॉम मैं जासूस नहीं बन रहा आप दोनों एक बार तो देखकर आओ ...उसी समय मिस्टर रणधीर ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 12
मेड लीला ने कहा,"मैम ये लोग हमारे मालिक मिस्टर रावत के पिता हैं और उनकी बुआ है ये लोग अचानक ही आए हैं ..!!अक्षा को भी फोन आया वो स्वीच ऑफ कर दिया और सोची क्या बोले अभी उसे भी तो कॉलेज जाना है ...मिस्टर रावत घर को देखते हुए बोलने लगा और चलते सामने आया,"रागिनी इस घर में मुझे तो कुछ ऐसा लग रहा है कि चेंज हो और तुम घर की इंटिरियर चेंज करने बोल रही हो तो तुम कोई इंटिरियर डिजाइनर को ,वो बोल ही रहा था कि सीढ़ियों पर खड़े लोगों पर निगाह गई वो ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 13
अक्षा के पास हिना आई और हैरत से देखने लगी सक्षम और उसके दोस्तों को तो सक्षम के दोस्त ,साहिल और मयंक ने एक दूसरे को आश्चर्य से देखा आज सूरज कहां से उगा है ,ये कैसे हो सकता है कि सक्षम हमें माफी मांगने बोल रहा है....सक्षम ने देखा कि उसके दोस्त शॉक्ड होकर उसे देख रहा है ,वो पास गया और उदय के कंधे पर हाथ रखा और अपनी बात दोहराई,"मैंने कहा तुम तीनों अपनी मिसबिहेव के लिए मिस अक्षा से माफी मांगो जाओ "नाव फास्ट ,उसने आखिर शब्द ऊंची आवाज में कहा..!!उदय ने लड़खड़ाते हुए कहा,"सक्षम ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 14
अक्षा अपने कानों से इयर प्लग निकाली तो कानों में मधुर संगीत सुनाई दिया उसके रोम रोम खड़े हुए ही उसके कान उसे और सुनने को उत्सुक हुई तो वो अपने पैरों को रोक नहीं पाई और कमरे से निकल कर सीढ़ियां उतरी उस मधुर संगीत की दिशा में वो एक कमरे के दरवाजे पर ठहर गई और देखने लगी , कमरे में रणविजय प्यानो बजा रहा था ,अक्षा बिना अनुमति के अंदर आई और चुपचाप संगीत सुनते रणविजय के पीछे आकर खड़ी हुई...रणविजय ने जब प्यानों बजाना बंद किया और घूमने वाली चेयर से वो पीछे मुड़ा तो ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 15
अक्षा कॉलेज पहुंची तो दूसरे दिन कि अपेक्षा आज ज्यादा ही हलचल थी सारे स्टूडेंट्स अपने अपने दोस्तों के एक्साइटमेंट में बात कर रहे थे तो सूचना डिस्प्ले बोर्ड में कुछ स्टूडेंट्स भीड़ इकट्ठी करके खड़े थे ..हिना खड़े होकर सूचना डिस्प्ले बोर्ड के तरफ देख रही थी कोई फ्रेंड दिखे तो वो जाएगी अक्षा हिना को देखकर हिना के कंधे पर हाथ रखकर बोली ,"तुम सूचना डिस्प्ले बोर्ड के पास जाना चाहती हो तो चलो चलकर देखते हैं क्या सूचना है जो सारे स्टूडेंट्स बहुत खुश नज़र आ रहे हैं ..हिना अक्षा को देखी और मुस्कुराते हुए सिर ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 16
कॉलेज में सारा दिन ऑडिशन के लिए अक्षा अपने नंबर का इंतजार करती रही लेकिन नंबर नहीं आया वो आ गई और रिहर्सल करते गाना गा रही थी अपने कमरे में चुकी शाम ही था घर में दो मेड थी पर टोनी ने सुबह ही बोल दिया था कि उसके फैमिली फंग्शन है तो वो आज रात नहीं लौट रहा है ..!!विक्रम आज मुड खराब होने के वजह से ऑफिस में सबसे चिढ़ कर बात किया हर छोटी गलती पर एम्प्लोई के मुंह पर पेपर और फाइल मार दिया फिर पांच बजे ही वो बार में जाकर बैठ गया ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 17
मेड सिर झुकाए घबरा कर जाने लगे तो अक्षा चिल्लाने लगी मदद करो मत जाओ यहां से वो खींचा थी विक्रम के खिंचने पर ...अक्षा आज हिम्मत नहीं हार सकती उसे खुद ही अपनी मदद करना होगा नहीं तो ये जानवर उसकी आबरू लुट लेगा , विक्रम जैसे ही अक्षा को बिस्तर पर फेंकने लगा तो अक्षा उसके दोनों हाथों को कसकर पकड़ी आपने एक हाथ के नाखून गड़ाते हुए फिर उसके दूसरे हाथ को पकड़ कर उसके कलाई पर अपनी दांत गड़ा दिया वो बंदर की तरह विक्रम से चिपक गई थी ..!!विक्रम को असहनीय दर्द हुआ तो ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 18
हॉस्टल कमरे में.... हिना अक्षा कि बात सुनकर तसल्ली देती है और कहती हैं " रणविजय आएगा तो सब बातें बता देना वो विक्रम को जरूर सजा देगा ,तुम सिर्फ कल के ऑडिशन के बारे में सोचो ..!! अक्षा हिना के हिना के बात पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि वो रणविजय को भी अच्छी तरह नहीं जानती है उसे तो एक सप्ताह ही हुए हैं मुंबई में आए हुए पर रणविजय ने कभी उससे बतमीजी नहीं किया था वो सोचते हुए बिस्तर पर लेटे लेटे सो गई .... इधर .... विक्रम गाड़ी ड्राइव करते सोचा ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 19
पुलिस गश्ती टीम ने एक्सिडेंट हुई गाड़ी को देखी और दूर जाते गाड़ी के पीछे पीछे आई और ट्रैफिक पर अजान की गाड़ी को रोक लिया चुंकि अजान शहर बड़े बिजनेसमैन था और बड़े खानदान से था तो पुलिस टीम ने शराफ़त से बात किया तो अजान ने भी थोड़ी शरफात दिखाई और गाड़ी के पीछे एक्सिडेंट लड़की को हॉस्पिटल ले जाने की बात कहा ....पुलिस टीम अजान के गाड़ी के पीछे गई हॉस्पिटल .... " डॉक्टर हुसैन के नर्सिंग होम आकर अजान की गाड़ी रुकती है साथ ही पुलिस की गाड़ी भी ...डॉक्टर हुसैन तो पुलिस देखकर चौंक ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 20
अक्षा का ऑडिशन में सलेक्शन से बहुत खुश थी उसे याद नहीं था कल शाम विक्रम ने उससे बतमीजी था ...अगली सुबह रणविजय एकदम सुबह ही सिंगापुर से भारत पहुंचे और अपने विला आया वो बहुत खुश था कि दो दिन बाद अक्षा से मुलाकात होगी सोचकर जब वो घर के दरवाजे पर कदम रखा तो उसके दिल कि धड़कन तेज थी पता नहीं कैसे पर आजकल अक्षा के याद आने मात्र से उसके दिल के धड़कन तेज होती है वो हॉल में आया और सोफे पर बैठा सिराज उसका पर्सन सेक्रेटरी रणविजय के लगेज लेकर अंदर आया और ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 21
अक्षा और हिना डिस्प्ले बोर्ड के पास से अपने क्लास रूम के तरफ बढ़ रही थी और सक्षम उन के सामने आकर खड़े हुआ ...अक्षा के चेहरे पर खीझने कि भाव आई और खीझते हुए कहा "ये क्या बतमीजी है हटो सामने से ...सक्षम ने एटीट्यूड से अक्षा को देखते खड़ा रहा और फिर इधर उधर देखा लेकिन पीछे से उदय ने कहा " अच्छा इतनी जल्दी रंग बदल गई अभी तो सिर्फ ऑडिशन में सलेक्ट हुई और महारानी के पैर निकलना शुरू हो गया...!!अक्षा और हिना आवाक हुई और आंखें फाड़कर देखने लगी तो सक्षम ने कहा धीरे ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 22
अक्षा देखी रणविजय रावत गाड़ी में बैठा है वो गाड़ी के अंदर आई तो सिराज ने गाड़ी का दरवाजा किया और दोनों में बातचीत शुरू हुई...रणविजय ने कहा " अक्षा पंडित जी ने मुझे तुम्हारे बारे में पूछें तो मैं क्या जवाब दूंगा कि मैं उसको दिया हुआ वचन निभा नहीं पाया और अक्षा के साथ एक घटना हुई जिसके वजह से वो अकेले रह रही है....अक्षा ने सिर हिला कर गहरी सोचकर बोली "आपको कुछ भी बताने कि जरूरत नहीं है मेरे पास भी उनका फोन नंबर है अगर दादू का फोन आता है तो मैं भी कुछ ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 23
वॉर्डन को बात सही लगी और बोली " अक्षा तुम्हें अब यहां से जाना होगा क्योंकि तुमने हॉस्टल नही है और अपने फ्रेंड के पास हो मैनेजमेंट पर बात जाएगी तो मुझे नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए तुम चली जाओ..वहां खड़े सभी हॉस्टल के लड़कियों ने चिल्लाने लगी " हां... यहां से जाओ ...जाओ तुम ...और हिना तुमने अपने कमरे में जगह दिया है तो तुम भी जा सकती हो इस हॉस्टल से ...अक्षा थोड़ा घबरा गई और बोली " नहीं .. नहीं हिना क्यों जाएगी मैं.. मैं चली जाती हुं उस समय अक्षा के आंखें ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 24
संगीत युनिवर्सिटी में..... मैनेजमेंट ने सक्षम और उनके दोस्तों को एक साल के लिए रस्टिकेट किया पुलिस कंप्लेंट हुआ जेल होने के नौबत थी पर शीतल के वजह से सिर्फ एक साल के लिए कॉलेज से निकल दिया था...अक्षा अब एल्बम के लिए गाना शुरू किया और वो अब संगीत युनिवर्सिटी कम ही जाती थी क्योंकि माणिक मल्होत्रा के अगुवाई में वो गाने के लिए स्टुडियो जाया करती थी फिलहाल एक गाना का रिकॉर्डिंग हो गया था ....इधर ....सिराज के साथ वो मिलने आया तोरणविजय को खबर मिली कि अक्षा हॉस्टल छोड़ दिया है, वो हॉस्टल में अब नहीं ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 25
रणविजय ने देखा तो देखते रहा और अक्षा के गाने के बोल को सुनता रहा वो वहीं पर बैठे पर नजरें गड़ाए जम गया था ...जब गाना खत्म होकर विज्ञापन देने लगा तो मुस्कुरा कर नाश्ते के प्लेट पर निगाह डाली और खाने लगा चम्मच में भर कर ... उसी समय रणविजय का फोन पर कॉल आने लगा उसने स्क्रीन देखकर फोन रिसीव किया " हेलो....सिराजदूसरे तरफ से सिराज ने कहा" प्रेसिडेंट रणविजय सूत्रों से पता चला है कि मैम गोवा से आज मुंबई आ रही है आप मैम से कहां मिलना चाहते हैं मिस्टर माणिक मल्होत्रा के घर ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 26
रणविजय कि गाड़ी आई समुद्र किनारे एक शानदार होटल में यहां सिक्योरिटी बहुत थी , रणविजय और अक्षा वीआईपी से होते हुए एक बैंक्वेट हॉल पर आया यहां भी लोग नहीं थे केवल होटल स्टाफ ही थे हॉल को बहुत अच्छी तरह से सजाया हुआ था वहां एक तरफ सोफे बिछें थे और बीच में डायनिंग मेज़ था , रणविजय अक्षा के साथ सोफे पर आकर बैठे , अक्षा के चेहरे पर एक्सप्रेशन कुछ खास खुशी कि नहीं थी पर रणविजय बेहद उत्साहित नजर आ रहा था रणविजय ने बात शुरू किया...."अक्षा इतने दिनों से तुम मिस्टर माणिक मल्होत्रा ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 27
रात आठ बजे माणिक मल्होत्रा के घर पर....अक्षा श्रीजी छुपा छुपाई खेल रही थी जहां श्रीजी छुपी हुई थी अक्षा ढूंढ रही थी, श्रीजी चुपके से लिविंग हॉल में आई और सोफे के पीछे छिप गई अक्षा इस रूम से उस रूम तो कभी पर्दे के पीछे श्रीजी को ढूंढ रही थी..." टनटनान...श्री ... यहां भी नहीं है...श्रीजी अपना मुंह हाथ में दबाए हंस रही थी और अक्षा कि आवाज सुन रही थी ...उसी समय माणिक मल्होत्रा घर आया और जब अंदर आया लिविंग हॉल में तो पहली नजर श्रीजी पर पड़ी जो छुपे हुए मुंह में हाथ दबाए ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 28
"कॉन्ट्रैक्ट मैरिज दिल जिद्दी मॉल ...सिराज सीसीटीवी कैमरे कि फुटेज पर अक्षा और माणिक मल्होत्रा को देख रहे थे अपने वायरलेस वॉकी-टॉकी पर रणविजय से कॉन्टैक्ट कर बात कर रहा था ...रणविजय इस वक्त मॉल के पार्किंग पर अपनी मर्सडीज जगुआर पर बैठे सिराज कि बात सुन रहा था ...सिराज ने कहा " प्रेसिडेंट आप आ जाइए यहां सिर्फ स्टाफ के कुछ लोग हैं मैंने सारा इंतजाम कर दिया है...माणिक मल्होत्रा श्रीजी को गोद में लिया था श्रीजी ने एक टॉय शॉप देखकर अपने डैड के गोद में उछलने लगी और तोतली भाषा में बोली" डैड वो देखो बहुत ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 29
माणिक आवाज देते हुए सेक्शन में आया " मिस अक्षा आपका ड्रेस सलेक्ट हो गया है तो चले ,वो सेक्शन के अंदर अक्षा कि ओर आने लगा श्रीजी अपनी नई टॉय से खेलते चलते हुए आ रही थी ...अक्षा ने अब रोनी सूरत बना लिया वो खुद से बड़बड़ाई "ओह गॉड कहां फंस गई आज , वो भी बहुत बुरे तरीके से उसने आंखें मीच ली थी ..रणविजय मुस्कुरा रहा था अक्षा को देखकर वो तो चाहता है कि माणिक मल्होत्रा को उसके रिश्ते के बारे में पता चले ....माणिक अक्षा के तरफ कदम बढ़ाते हुए बोल रहा था ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 30
अक्षा असमंजस में पड़ गई और मन में बुदबुदायी " इस पेपर्स के अनुसार मैं किसी के साथ रिलेशनशिप नहीं रह सकती और ना किसी से प्यार करके घर बसा सकती हुं ना मिस्टर माणिक के घर छोड़ सकती हुं इनमें से अगर कुछ भी ब्रेक हुआ तो मुझे करोड़ों में पैसा भरना होगा कॉन्ट्रैक्ट ब्रेक करने का और मुझे गाना गाने के सारे डील से भी हाथ धोना पड़ेगा,अब क्या करूं मिस्टर रावत को क्या जवाब दूंगी और ये सब छोड़कर चली गई मिस्टर रावत के पास तो मेरी सिंगर्स बनने कि सपना अधुरा रह जाएगी , नहीं ...Read More
कॉंन्ट्रैक्ट मैरिज - 31
आज अक्षा एक सुंदर सी साड़ी पहनी थी बाल वो हमेशा खोलकर रखती थी तो आज भी अपने स्टाइल थी साधारण से गेटअप में लेकिन वहां के लोगों के दिलों पर आसानी से दस्तक दे रही थी उसकी खूबसूरती !! आज माणिक मल्होत्रा भी अक्षा के साड़ी से मैच खाती एंटायर में था बिजनेस सूट पहने हुए वो भी खूबसूरत लग रहा था...इंविटेशन दिए सभी लोग आ गए थे लेकिन टी-सीरीज के सीईओ और प्रेसिडेंट को किसी खास का इंतजार था उसने अभी तक नाम शो नहीं किया था इसलिए लोग अनजान थे और इंतजार में था एल्बम के ...Read More