खूबसूरत परी

(6)
  • 15k
  • 0
  • 6.5k

रोहन नाम का एक लड़का जंगल में जा रहा था। वहां वह खूब घूमता है,और शाम को वह जब घर लौटता है। तो उसे रास्ते में एक प्यारा सा बॉक्स मिलता है वह उस बॉक्स को जब खोलता है तो वह देख कर हैरान हो जाता है ।?? वह देखता है की उस बॉक्स के अंडर एक डरावना रिंग होता है। वह दर के मारे उस रिंग को वहीं फेंक देता है और वहां से भाग जाता है ??जब वह घर आता है,तो चुप चाप आकर सो जाता है। फ़िर अगली सुबह जब वो स्कूल को जाता है तो ,कुछ गुंडे उसके पीछे पर जाते हैं। और मौका मिलते ही, सभी बदमाश गुंडे रोहन को पकड़ लेते हैं।??? और उसे एक जंगल में ले जाते हैं। जंगल में रोहन देखता है की वह रिंग उसे फिट दिखाई दिया । जो उसने उस दिन फेक कर भाग आया था।?? अब रोहन कुछ सोच पाता की उससे पहले उन बदमाशों ने रोहन को रस्सी की सहायता से ,एक पेड़ में बंध दिए।

1

खूबसूरत परी - 1

रोहन नाम का एक लड़का जंगल में जा रहा था।वहां वह खूब घूमता है,और शाम को वह जब घर है। तो उसे रास्ते में एक प्यारा सा बॉक्स मिलता है वह उस बॉक्स को जब खोलता है तो वह देख कर हैरान हो जाता है । वह देखता है की उस बॉक्स के अंडर एक डरावना रिंग होता है। वह दर के मारे उस रिंग को वहीं फेंक देता है और वहां से भाग जाता है जब वह घर आता है,तो चुप चाप आकर सो जाता है। फ़िर अगली सुबह जब वो स्कूल को जाता है तो ,कुछ गुंडे ...Read More

2

खूबसूरत परी - 2

रोहन की यह विश सुनकर मोहिनी उदास हो जाती है,वो बोलती है ठीक है जैसी आपकी मर्जी आपका आदेश पे और मोहिनी रोहन की ये विश पूरी कर देती है । रोहन यह देख उदास हो जाता है उसे ऐसा लगता है कि जैसे मोहिनी को जबरदस्ती कैद कर लिया हो। रोहन बोलता है,मैं आपको अपना गुलाम नहीं बनाना चाहता।आप मुझे बहूत अच्छी लगते हैं इसलिए ऐसा विश मांगा की आप मुझे कभी छोरके न जाओ लेकिन हमे लगता है आपको मेरे साथ रहना पसंद नहीं है, आप मुझे छोड़कर जा सकते हैं।हमे आपसे कुछ नहीं चाहिए, यह बोलकर ...Read More

3

खूबसूरत परी - 3

रोहन अब वहां अकेला रहता है। मोहिनी के जाने के बाद रोहन खुदको कमज़ोर महसूस करता है, वह वापस घर की ओर चलता ही रहता है कि कुछ ही दूर पर वे सभी बदमाश गुंडे दिख जाते हैं , रोहन पहले तो खुद को उन गुंडों की नजरों से बचाता है और एक पेड़ के पीछे छुप जाता है। इधर मोहिनी परी अपने पारीलोक को काल परी से आजाद कराने केलिए परीलोक में प्रवेश करने की कोशिश करती है लेकिन वहां परीलोक के चारो तरफ एक बुराई की जादुई सुरक्षा कवच लगा होता है जिसे मोहिनी तोड़ नहीं पाती ...Read More