The Tooth Of Devil

(11)
  • 31.5k
  • 2
  • 15.1k

रात का समय भारी बारिश हो रही है बिजली कड़कना किसी छोटे से गांव में कहीं एक बूढ़ी औरत अपनी छोटी पोती से, (पुराना कच्चा मकान, एक टुटी सी चारपाई पर लेटी हुई) -कहा जाता है कि हमारे अंतरिक्ष में ये केवल एक ही दुनिया नहीं है, बल्कि अनेक ब्रह्माण्ड है तुम्हारे पूर्वजो ने इसी बात को साबित किया था। लेकिन आज इस बात पर कोई यकीन नहीं करता कि उन्होंने दूसरी दुनिया से एक ऐसी चीज ला दी थी जिसने हमारी पृथ्वी को पूरी तरह से बदल दिया। अब हमारी पृथ्वी पर तुम जो ये "शैतान के दांत" कहे जाने वाले ख़तरनाक चीज के बारे में जानते हो, वो इस दुनिया का है ही नहीं।

1

The Tooth Of Devil - 1

अध्याय 1रात का समयभारी बारिश हो रही हैबिजली कड़कनाकिसी छोटे से गांव में कहीं एक बूढ़ी औरत अपनी छोटी से,(पुराना कच्चा मकान, एक टुटी सी चारपाई पर लेटी हुई) -कहा जाता है कि हमारे अंतरिक्ष में ये केवल एक ही दुनिया नहीं है, बल्कि अनेक ब्रह्माण्ड है तुम्हारे पूर्वजो ने इसी बात को साबित किया था। लेकिन आज इस बात पर कोई यकीन नहीं करता कि उन्होंने दूसरी दुनिया से एक ऐसी चीज ला दी थी जिसने हमारी पृथ्वी को पूरी तरह से बदल दिया। अब हमारी पृथ्वी पर तुम जो ये "शैतान के दांत" कहे जाने वाले ...Read More

2

The Tooth Of Devil - 2

अध्याय 220 साल बीत चुके हैंधरती एक बार फिर खिल उठी हैदुनिया में जो हाहाकार मचा हुआ था थम हैवसई नगर...... कोलेज-रुक जा रुक!!! आज तुझे जाने नहीं दुंगा निकाल मेरे पैसे मोटे!!! -सोरी यार अरविंद, मैंने तो आज पिज़्ज़ा और बर्गर खरीद लिए, कल लौटा दुंगा परोमिस!-चल कोई ना, लेकिन कम खाया कर वरना चलने लायक भी नहीं रहेगा |-(गुस्से में) तुम दोनों यहाँ पर हो मैं कब से तुम्हारा वैट कर रही थी पता भी है-चल ना अनु मैंने तुमसे पहले ही कहा था कि इनके बिना ही चलते हैं -तुम दोनों चली जाओ मैं और मोटा ...Read More

3

The Tooth Of Devil - 3

अध्याय 3असिस्टेंट लारा- सर! सर! सर! वो अब वहाँ पर नहीं हैविद्युत- क्या!! ये नहीं हो सकता, जल्दी ढुँढो | वो ज्यादा दूर नहीं गया होगाअसिस्टेंट लारा- यस सर! [गाङी चालू करने की आवाज]विद्युत- तुम उसे ट्रैक करने की कोशिश करो तब तक मैं आस-पास ढूँढता हूँअसिस्टेंट लारा- (गुस्से में) तुमने बिजली का बिल नहीं भरा है क्या खाक ट्रैक करु[गाङी भगाते हुए]विद्युत- (चिल्लाते हुए) पङोसी के घर चार्ज कर ला अभी!!! {ये लङकी भी ना कोई काम खुद से नहीं कर सकती है}लारा- (जल्दी से भागते हुए) अरे यार! अब तो उसी को बकरा बनाना पङेगा!!! [दरवाजा खटखटाने ...Read More

4

The Tooth Of Devil - 4

अध्याय 4[अंधेरा होने लगा है विद्युत फोरेस्ट पहुँचता है उसने गाङी रोकी और जल्दी से अंदर चला गया]विद्युत- ना कहाँ होगा जंगल भी बहुत बङा है ढूंढना मुश्किल होगा[अचानक उसे एक आदमी की आवाज सुनाई देती है]विद्युत- कौन है वहाँ पर? [वह देखता है कि एक आदमी बहुत जख्मी है और उठ नहीं पा रहा]विद्युत- ये जरूर फोरेस्ट गार्ड है वैसे मदद करना मेरा स्टाइल नहीं है फिर भी..... चल उठ नौटंकी मत करगार्ड- वो एक शैतान है..... वो एक शैतान है..... उस तरफ[विद्युत उसे फर्स्ट एड देता है और उसकी बताई दिशा में जाता है][जैसे ही विद्युत आगे ...Read More

5

The Tooth Of Devil - 5

अध्याय 5[ सुबह हो चुकी थी सब एक पुराने खंडहर में पहुँचते हैं ]रितु- यहाँ भला कौनसी लैब होगी? अभी देखो कमाल!!! [ लारा एक पत्थर को सरकाती है वहाँ नीचे जाने के लिए सीढियां बनी हुई थी]रितु- सीक्रेट रूम!! वेट... ये तो बिल्कुल सामने ही है हर कोई ढूंढ लेगाविद्युत- चलो नीचे अभी पता चल जायेगा[ सब नीचे जाते हैं ]रितु- वैसे लारा तुम्हारी बाइक कहाँ है? लारा- ओ शिट!!! वो तो वहीं रह गयी ये सब इस बेकार आदमी के कारण हुआ हैविद्युत- अब मैंने क्या किया??? [ लारा वापिस दौङ पङती है ]रितु- अरे यार... अब ...Read More

6

The Tooth Of Devil - 6

अध्याय 6गज्जू- रितु घर नहीं चलना क्या ट्रेन मिश हो जायेगीरितु- नहीं यार हमने अभी तक यह टाउन ठीक देखा भी नहीं है और लारा भी उदास हो गयी है हम अभी कुछ दिन रुकने वाले हैंआदित्य- सच में!! मैंने भी कभी टाउन नहीं घूमा हैरितु- हम चलेंगे कल पूरा टाउन देखने लारा- क्या प्लानिंग चल रही है मेरे बिनारितु- लो लारा भी आ गयीगज्जू- ( वो तो मुझे पता है रितु क्युं रुक रही है लेकिन अरविंद अभी भी अनु को मिश कर रहा है उसके चेहरे से मानो जैसे मुशकुराहट ही चली गयी है क्या ऐसे में ...Read More

7

The Tooth Of Devil - 7

अध्याय 7समय में 10 साल आगे-नहीं!!!! ये मेरा बुकिटो है-ये कैसे हो सकता है? मेरे पापा इसे विदेश से आये थे ये यहाँ मिलता भी नहीं-तुम्हारे पापा डरपोक हैं इसीलिए जब भी वो आता है तो वे विदेश में जाकर छुप जाते हैं-तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पापा के बारे में ऐसा बोलने की!!! (वे दोनों एक दूसरे को मुक्के मारने लगते हैं) -रुक जाओ तुम दोनों!! (दोनों को एक एक थप्पड़ लगाती है) -मम्मी मेरी कोई गलती नहीं है इसने पापा को डरपोक बोला-मैं मेरी दादी को बताउंगा कि आंटी ने मुझे मारा फिर वो तुम्हारी अच्छी ख़बर ...Read More

8

The Tooth Of Devil - 8

अध्याय 8"जल्दी इधर आओ, देखो न्यूज पर क्या चल रहा है" "क्या है?? वही रोज की बेकार खबरें होंगी" हुए वह औरत जैसे ही लाइव न्यूज़ देखती है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहापूरा गाँव पूरा देश पूरी दुनिया अब आजाद हैसब लोग खुशी से चिल्ला रहे थे आदित्य अभी भी कुछ चिंता में था, उसने अरविंद को कंधे पर रखा और वहाँ से जाने लगालोगों ने उससे अनेक सवाल पूछे लेकिन उसने एक शब्द तक नहीं बोलावह जानता था कि अरविंद अपने शैतान वाले रुप में नहीं आ पाया इसलिए आदित्य ने उसे बेहोश कर दिया, हो सकता ...Read More

9

The Tooth Of Devil - 9

अध्याय 9---"कहाँ है रितु? "---रात का समयएक बहुत ही छोटे से गाँव के पास जंगल में टाइम मशीन आकर खुलता है, आदित्य और रितु बाहर आते हैंआदित्य- हम.. हमने... पापा को वहाँ उस शैतान के साथ मरने के लिए अकेला छोड़ दियारितु- तुम चिंता मत करो वो इतनी आसानी से खत्म होने वाले नहीं हैं और लारा भी तो थी वहाँ वो किसी ना किसी तरह जरूर बच गऐ होंगेंआदित्य- लेकिन पुरी लैब में आग लग गयी थी और दरवाजा भी बंद हो गया था... रितु काफी देर तक उसे समझाती है फिर वह 1-2 घंटे वहीं पर चुपचाप ...Read More