मां संतोषी व्रत

(4)
  • 13k
  • 0
  • 4.2k

मां संतोषी की महिमा बड़ी अपरम्पार है। मां संतोषी व्रतहमने जब शुरू किया , उस समय हम पढ़ रहे थे। मुझेइच्छा हुई कि मैं संतोषी माता का व्रत करुं । मैंने मां सेकहा कि मैं व्रत शुरू कर लूं। मां ने कहा हां कर लो।परन्तु हमारा परिवार तो बहुत बड़ा है। उसके लिए तुम्हेंनियम से घर साफ सफाई करके करना होगा। ये व्रतकठिन है। मेरे मन में एक बात आई कि मेरी सखि तो येव्रत करती है उसे हमने स्कूल से आते-जाते हुए देखा था।चूंकि मेरा घर उसके बिल्कुल पास था तो किसी तरह कीदिक्कत का सवाल नहीं था।

1

मां संतोषी व्रत - 1

मां संतोषी की महिमा बड़ी अपरम्पार है। मां संतोषी व्रतहमने जब शुरू किया , उस समय हम पढ़ रहे मुझेइच्छा हुई कि मैं संतोषी माता का व्रत करुं । मैंने मां सेकहा कि मैं व्रत शुरू कर लूं। मां ने कहा हां कर लो।परन्तु हमारा परिवार तो बहुत बड़ा है। उसके लिए तुम्हेंनियम से घर साफ सफाई करके करना होगा। ये व्रतकठिन है। मेरे मन में एक बात आई कि मेरी सखि तो येव्रत करती है उसे हमने स्कूल से आते-जाते हुए देखा था।चूंकि मेरा घर उसके बिल्कुल पास था तो किसी तरह कीदिक्कत का सवाल नहीं था। मेरी ...Read More

2

मां संतोषी व्रत - 2

मां संतोषी ईपिसोड टू। आदरणीय पाठकों जैसा कि हमने संतोषी माता व्रत के पहले ईपिसोड में लिखा है कि जीवनसे शुरुआत हुई इस पूजा की। जो मेरे लिए जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मां संतोषी जी की जितनी भी वर्णना की जाए वो कम ही होगा। जय जय मां शारदे लिखने की शक्ति दे । *संतोषी माता ईपिसोड टू*। संतोषी माता का व्रत करते हुए समय बीतते गए। यह बात सच है कि समय का पहिया चलता रहता हैवो किसी के लिए नहीं रूकता है और ना कभी भीरूकेगा यह सच है। एक तो कालेज लाइफ और जीवन ...Read More