बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा

(17)
  • 45k
  • 4
  • 18.6k

मेरी मति मारी गयी थी कि पिछले साल मई की एक दुपहरिया में "मर्द उद्धार शिविर" में एक दोस्त के साथ पहुँचा शायद मेरे दोस्त ने मेरी बीवी के सामने मेरी बोलती बन्द जैसी हालत देख ली थी और मैं मिमियाने वाली स्थिति से बाहर निकल सकू इस लिए मुझे शिविर ले गया शिविर ,शिविर न हुआ, कोरोना का कन्टेनमेंट जोन हो गया, एक बार अंदर घुश गया तोह बाहर निकल ही नही पाया, उनकी बातें सुन्न तीन बार भागने की कोशिश भी की पर सारे दरवाजे बंद आखिरकार छे घंटे बाद एक अलग इंसान बाहर निकल रहा था जो अपनी बीवी पर कैसे काबू पाया जाए, इसका मंत्र समझ चुका था घर पहुँचा तोह बीवी गरम और उसके चिल्लाने से पहले "तुमसे पूछ कर कहीं आऊंगा जाऊंगा" कहकर बोलती बंद कर दी मेरे अंदर के मर्द ने मुझे आशिर्वाद दिया और कहा" विजय भवः"

1

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 1

मेरी मति मारी गयी थी कि पिछले साल मई की एक दुपहरिया में "मर्द उद्धार शिविर" में एक दोस्त साथ पहुँचाशायद मेरे दोस्त ने मेरी बीवी के सामने मेरी बोलती बन्द जैसी हालत देख ली थी और मैं मिमियाने वाली स्थिति से बाहर निकल सकू इस लिए मुझे शिविर ले गयाशिविर ,शिविर न हुआ, कोरोना का कन्टेनमेंट जोन हो गया, एक बार अंदर घुश गया तोह बाहर निकल ही नही पाया, उनकी बातें सुन्न तीन बार भागने की कोशिश भी की पर सारे दरवाजे बंद आखिरकार छे घंटे बाद एक अलग इंसान बाहर निकल रहा था जो अपनी बीवी ...Read More

2

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 2

वैसे मेरी बीवी काफी गुसैल है...हर वक्त नाक पर गुस्सा बैठा रहता है, इस गुस्से का अधिक्तर शिकार मैं रहा हूं और पेनल्टी में मुझे ऐसा खाना खाने को मिला है जिसमें नमक से समझौता किया गया हो, रात का बचा हुआ खाना , नाश्ते का खाना दोपहर के भोजन में इत्यादिवैसे मैं गुस्सा दिलाने का कोई काम नहीं करता पर मेरी तकदीर उसका ही साथ देती है ।एक दिन की बात है, मुझसे पानी का ग्लास हॉल में गिर गया और ग्लास उठाकर किचन में रखने जाने वाला ही था कि मेरी वाईफाई मार्केट से लौट आई सिर्फ ...Read More

3

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 3

नवरात्र का महीना सुरु हो गया था और हर रोज़ किसी न किसी चीज़ को लेकर मेरा मेरी बीवी अनबन होता ही रहता था पर एक दिन मेरी बीवी सुबह से मुझसे बात नही कर रही थी और मुझे खिज़ खिज़ लग रहा था कि वो मेरा जवाब क्यों नही दे रही हैशाम का समय, मुझे चाय की तलब लगी , कई बार मैंने चाय बनाने को कहा और सब्र का गागर भर गया तोह चीड़ कर मैंने कहा" यार दुश्मन को भी चाय बनाकर पिलाया जाता है मैं तोह फिरभी तुम्हारा पति हूँ" , वो फ़ोन पर अपनी ...Read More

4

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 4

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा- भाग 4मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं, हाँ वो अलग बात मेरी बीवी के प्यार का इज़हार करना थोड़ा अलग तरीके का होता है पर आप तकरार उसी से करते है जिससे आप प्यार करते हैपिछले तीन भाग में आपको यह एहसास हो ही गया होगा कि हम टॉम और जेरी जैसे है और हमेशा टॉम ही जेरी को उकसाता है और टॉम हर एपिसोड में जेरी के हाथों गुस्से का शिकार होता है ।एक बार की बात है मैं कॉलेज से जल्दी निकला, सोचा घर पहुंच कर अपनी वाईफाई को ...Read More

5

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 5

मैं और मेरी बीवी के बीच एक अलग लेवल की बॉन्डिंग है जो मैं खुद समझने की कोशिश कर हूं, जी हां मेरी बीवी ने मुझे पूरी तरह समझ लिया और मेरी गलती की सज़ा वो मेरे सामने नही देती है बल्कि सरप्राइज़ करके मुझे मेरी गलती का एहसास कराती रहती है।इधर उधर की बातें छोड़ कर मुद्दे पर आता हूं और सबसे एक सवाल पूछता हूं, क्या आप में से किसी की बीवी सज़ा के तौर पर प्रैंक करती हैअब आप सब यह कहोगे कि आप सबको मेरी जैसी बीवी नही मिली है, हाँ पता है मुझे, पर ...Read More

6

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 6

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा- भाग 6पिछले भाग में आप सभी ने पढ़ा कि किस तरह मेरी बीवी मेरे ही सब्दों के जाल में इस तरह फसा दिया कि पहले मेरे नंबर पर कई मर्द फ़ोन करने लगे, कोई मुझे प्रिया समझ कर फ़ोन कर रहा था तो किसी के लिए मैं लता और पुष्पा बन गयाजब तंग आकर मैंने मोबाइल नंबर चेंज कर दिया पर रैंडम कॉल करने का सिलसिला रुका नही पर मुझे इतना पता चल गया कि इन् सबके पीछे मेरी बीवी ही थी क्योंकि नए नंबर की जानकारी सिर्फ उसे थी, दूसरों को नंबर ...Read More