अपनी अपनी ज़िंदगी

(4)
  • 13.9k
  • 1
  • 7k

( यह कहानी एक औरत जो कम उम्र में विधवा हो जाती है उसकी और उसकी बेटी के रिश्ते के बारे में है … ) Part -1 अपनी अपनी ज़िंदगी “ देखिये मैं 18 साल की हो गयी हूँ , अब हमें कोर्ट मैरेज करने से कोई नहीं रोक सकता है . अब जल्दी से हम दोनों शादी कर पति पत्नी के रूप में रह सकते हैं . यह जरूरी भी हो गया है “ रेखा ने रवि से कहा “ हाँ बेबी , मैंने शादी से कब इंकार किया है ? आज ही मैं कोर्ट में 30 दिनों का नोटिस दे देता हूँ .पर जरूरी भी हो गया है , से क्या मतलब है तुम्हारा ? “ रवि ने पूछा “ अभी मैं श्योर नहीं हूँ पर पीरियड मिस कर गयी हूँ , इस बार . आज टेस्ट कर देखती हूँ . “ “ डोंट वरी , अगले महीने हम कोर्ट मैरेज कर ही रहे हैं . “ रेखा बारहवीं में पढ़ रही थी उसी समस्य उसे अपने साइंस टीचर रवि से प्यार हो गया था . रेखा टेंथ के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर में आ गयी थी . रवि का पालन पोषण किसी अनाथालय में हुआ था . कुछ दिनों तक रेखा पी जी में रही थी पर बाद में रवि के साथ रहने लगी . इस बात की सूचना रेखा की सहेली ने उसके माता पिता को कुछ दिन पहले दे दी थी . पर जब वे रेखा से मिल कर उसे समझाने आये तब वह बोली “ मैं 18 साल की हो गयी हूँ . मैं अपना भला बुरा सोच सकती हूँ और अपनी मर्जी से कानूनन शादी कर सकती हूँ . “

Full Novel

1

अपनी अपनी ज़िंदगी - 1

अपनी अपनी ज़िंदगी ( यह कहानी एक औरत जो कम उम्र में विधवा हो जाती है उसकी और उसकी के रिश्ते के बारे में है … ) Part -1 अपनी अपनी ज़िंदगी “ देखिये मैं 18 साल की हो गयी हूँ , अब हमें कोर्ट मैरेज करने से कोई नहीं रोक सकता है . अब जल्दी से हम दोनों शादी कर पति पत्नी के रूप में रह सकते हैं . यह जरूरी भी हो गया है “ रेखा ने रवि से कहा “ हाँ बेबी , मैंने शादी से कब इंकार किया है ? आज ही ...Read More

2

अपनी अपनी ज़िंदगी - 2

Part - 2 अपनी अपनी ज़िंदगी पहले भाग में आपने पढ़ा कि रेखा की शादी कम उम्र में थी और दुर्भाग्यवश कम उम्र में ही उसके पति का देहांत हो जाता है , . रेखा को प्रिंसिपल ने लेक्चरर का टेम्पररी ऑफर दिया था ,अब आगे पढ़ें ..... “ थैंक्स , बहुत अच्छा सुझाव है आपका . आपने मुझे एक अवसर दिया है देखती हूँ मैं कर पाऊंगी या नहीं क्योंकि बिटिया भी मेरे साथ रहती है . फिर भी मैं एक सप्ताह के अंदर आपको बता दूँगी . “ राखी उन्हें नमस्कार ...Read More

3

अपनी अपनी ज़िंदगी - 3

Part -3 अपनी अपनी ज़िंदगी इस से पहले आपने पढ़ा कि रेखा की शादी कम उम्र में हुई थी दुर्भाग्यवश कम उम्र में ही उसके पति का देहांत हो जाता है . जिस कॉलेज में वह काम करती थी उसके प्रोफेसर ने उसे अपनी बेटी को बोर्डिंग स्कूल में भेजने की सलाह दी . अब आगे पढ़ें ..... “ राखी को बोर्डिंग में ? मेरा एकमात्र सहारा वही है . मैंने ऐसा सोचा भी नहीं है . “ “ शायद तुम नहीं जानती हो मैं भी विधुर हूँ . मेरी भी एक ही बेटी है और उसे ...Read More

4

अपनी अपनी ज़िंदगी - 4 - अंतिम भाग

Last Part -4 अपनी अपनी ज़िंदगी इस से पहले आपने पढ़ा कि रेखा ने प्रोफेस्सर के कहने उसे अपनी बेटी को बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया . इसके बाद प्रोफ़ेसर का रेखा के यहाँ आना जान बढ़ गया . एक दिन प्रोफ़ेसर अचानक पहुँचने पर रेखा पूछ बैठी - आप कब आये . अब आगे पढ़ें ..... “ मैं बस अभी अभी आया . “ “ आज रवि की पुण्यतिथि है .” “ मैं समझ गया था . “ रेखा की आँखें फिर छलक आईं . प्रोफ़ेसर ने आगे बढ़ कर अपनी ...Read More