Hold Me Close

(329)
  • 326k
  • 51
  • 216.6k

बारिश का मौसम था । आज मुंबई मैं बहुत तेज बारिश हो रही थी । उसी बारिश में रेवा अपने शादी के जोड़े में भागी जा रही थी । उसने भागते भागते पीछे मुड़कर देखा एक आदमी अभी भी उसके पीछे दौड़ रहा था। रेवा की दिल की धड़कने तेजी से बढ़ रही थी । उसके आंखों से लगादार आसू बहे जा रहे थे। आज रेवा की शादी थी। उसकी सौतेली मां के दबाव मैं आकर रेवा ने अजीत से शादी के लिए हां कहा था। लेकिन आज ही उसने अपने सौतेली मां और अजीत को बात करते हुए सुना था । उसे आज ही पता चला कि कैसे उसकी मां शादी नही बल्कि उसका सौदा करना चाहती थी । उसने रेवा का सौदा किया था ।रेवा को जैसे ही ये बात पता चली वो बिना कुछ सोचे समझे वहा से भागने लगी लेकिन उसकी बदकिस्मती थी की अजीत की नजर उस पर पड़ गई । "ए लड़की रुको...",अजीत ने गुस्से से कहा और उसका पीछा करने लगा। रेवा को सारी यादें किसी फ्लैशबैक की तरह याद आने लगी । उसके आंखों में डर साफ साफ दिख रहा था । तभी रेवा रास्ता क्रॉस करते हुए एक मर्साडिस से टकराई । गाड़ी को ब्रेक लगाने की वजह से रेवा को ज्यादा चोट नही आई । रेवा अब नीचे जमीन पर गिरी हुई थी ।

New Episodes : : Every Tuesday, Thursday & Saturday

1

Hold Me Close - 1

बारिश का मौसम था । आज मुंबई मैं बहुत तेज बारिश हो रही थी । उसी बारिश में रेवा शादी के जोड़े में भागी जा रही थी । उसने भागते भागते पीछे मुड़कर देखा एक आदमी अभी भी उसके पीछे दौड़ रहा था। रेवा की दिल की धड़कने तेजी से बढ़ रही थी । उसके आंखों से लगादार आसू बहे जा रहे थे। आज रेवा की शादी थी। उसकी सौतेली मां के दबाव मैं आकर रेवा ने अजीत से शादी के लिए हां कहा था। लेकिन आज ही उसने अपने सौतेली मां और अजीत को बात करते हुए सुना ...Read More

2

Hold Me Close - 2 - Contract Marriage

कुछ देर बाद जब रेवा की नींद खुली तब उसने देखा की चारो ओर सिर्फ अंधेरा था । उसके मैं तेज दर्द हो रहा था। रेवा को पहले से ही अंधेरे से बहुत डर लगता था वो अपने बेड से नीचे उतरी और दरवाजा खोलकर बाहर की ओर भाग गई । तो नीचे हॉल मैं अर्जुन अपने हाथो में गन लेकर अपने सामने खड़े आदमी को गुस्से से देख रहा था जिसकी उम्र लगभग ३० साल होगी । "प्लीज मुझे जाने दो , मैं फिर से ऐसी हरकत कभी नही करूंगा लेकिन इस बार प्लीज मुझे छोड़ दो", उस ...Read More

3

Hold Me Close - 3 - She is only mine

कुछ देर बाद आधी रात को रेवा की नींद खुली । उसने पानी पीने के लिए जग उठाया तब देखा की जग का पानी खत्म हो चुका था ।उसने वो खाली जग उठाया और अपने कमरे से बाहर चली आई। वो नीचे किचन में गई। किचन में पूरा अंधेरा था। सबसे पहले वो लाइट के स्विच को ढूंढने लगी । तभी एक तेज हवा का ठंडा झोका आया और उसे छूकर गुजर गया , उसकी नजर किचन की खिड़की पर गई जो आधी खुली हुई थी । बारिश का मौसम होने की वजह से बाहर तेज हवा चल रही ...Read More

4

Hold Me Close - 4 - I will always protect you

जैसे ही अर्जुन ने दरवाजा खोला उसकी आंखे खुली की खुली रहे गई। उसने देखा की उसके सामने उसके पापा खड़े थे और साथ ही साथ प्रिया भी। अर्जुन के पापा उसकी शादी प्रिया से करवाना चाहते थे । जब प्रिया ने रेवा को अर्जुन के रूम मैं देखा तब उसका खून खौल गया । "ये लड़की कौन है ? और ये तुम्हारे रूम मैं क्या कर रही है ? वो भी तुम्हारे बेड पर !! ", प्रिया ने गुस्से से कहा । वो में.... रेवा कुछ बोल पाती तभी अर्जुन ने रेवा के कंधे पर हाथ रखकर उसे ...Read More

5

Hold Me Close - 5 - Cute Nokzok ️

कुछ देर बाद जब रेवा नहाकर बाहर आई तब अपने सामने खड़े अर्जुन को देखकर जोर से चिल्लाई ! शर्टलेस क्यों घूम रहे हो घर में ? कपड़े नही है आपके पास ?? "रेवा ने अपनी आंखे बंद करते हुए कहा। "मेरा घर मेरा रूम मेरी मर्जी मैं जैसा भी घूमू तुम्हे क्या ? और तुम तो रिएक्ट ऐसे कर रही हो जैसे तुम्हे मुझे ऐसे देखने का तुम्हारा मन ही नहीं है !", अर्जुन की इस बात को सुनकर रेवा को फिर से एक बार गुस्सा आ गया । उसने अपनी आंखे खोली और और अर्जुन पर चिल्लाने ...Read More

6

Hold Me Close - 6 - मुझ पर प्यार आ रहा है

कुछ देर बाद जब रेवा और अर्जुन नीचे ब्रेकफास्ट करने के लिए आए तब उन्होंने देखा सविता जी और दोनो भी हस हस कर बाते कर रहे थे।"क्या हुआ किस बात पर हस रहे हो दोनो ?", अर्जुन ने पूछा। "में बता रहा था आंटी को की फाइनली आपके साथ कोई है जो अर्जुन को कंट्रोल करेगा ! सही कहा न ?", तुषार ने रेवा की ओर देखते हुए कहा ।"हां हां बिलकुल सही कहा !", रेवा ने भी तुषार के हा मैं हा भरते हुए कहा। "वैसे अब नई नई शादी हुई है ! कोर्ट मैरेज ही क्यों ...Read More

7

Hold Me Close - 7 - रेवा को छुआ तो जान ले लूंगा

तैयार होकर दोनो भी दर्शन के लिए निकल गए । कार अपनी रफ्तार से भाग रही थी । इस बीच अर्जुन और रेवा दोनो भी एकदम चुप थे। अर्जुन की नजर बार बार रेवा पर आकर रुक जाती ! इस सबसे बेखबर रेवा खिड़की के बाहर देखने में बिजी थी । और इसी चक्कर में अर्जुन ने गाड़ी सामने वाली स्कूटी को ठोक दी । "ओह नो ", अर्जुन ने अपने सिर पर हाथ मरते हुए कहा । "तुम्हे दिखाई नही देता क्या अंधे हो क्या ? ", सामने से लड़की ने कहा । "आप ठीक से ड्राइव नही ...Read More

8

Hold Me Close - 8 - तुम सिर्फ मेरे साथ रहोगी

जैसे ही रेवा ने अर्जुन की आवाज सुनी उसकी जान मैं जान आई । उसने भागकर कमरे का दरवाजा । जैसे ही रेवा ने कमरे का दरवाजा खोला अर्जुन ने उसका हाथ पकड़ कर उसे अपनी और खींच लिया और उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया। अर्जुन के कानों में अभी भी वो शब्द घूम रहे थे जो उस शक्स ने फोन पर कहे थे। रेवा पर उसकी पकड़ धीरे धीरे और भी ज्यादा मजबूत होती जा रही थी ।रेवा हमेशा अर्जुन के पास सेफ फील करती थी । और जब आज अर्जुन ने रेवा को अपने बाहों में ...Read More

9

Hold Me Close - 9 - नजदीकियां

 कुछ देर बाद रेवा वही बेड पर बैठकर एक किताब पढ़ रही थी । तभी अर्जुन बाथरूम से बाहर आता है और मिरर के सामने खड़े होकर अपने गीले बाल सुखाने लगता है । रेवा की नजर अर्जुन पर जाती है और वही थम जाती है । उसके गीले बालों से अभी भी पानी टपक रहा था । "फिर से शर्टलेस घूम रहे है ! वैसे ये सच मैं बहुत हॉट है .. मानना पड़ेगा ! लेकिन ये जितने हॉट है इनका बिहेवियर उतना ही कोल्ड..", रेवा ने मन मैं ही कहा। "क्या देख रही हो ? ", ...Read More

10

Hold Me Close - 10 - बारिश

कुछ ही देर में दोनों भी मंदिर पहुंच गए। दर्शन होने के बाद रेवा ने पूछा – " क्या हम घर जा रहे हैं ?"अर्जुन ने बस "हम्मम" इतना ही जवाब दिया। "घूमते है ना थोड़ी देर और प्लीज ! नई जगह है", रेवा ने मासूमियत से कहा।" एक बार कहा ना नहीं मतलब नहीं, हमें घर जाना है कंपनी में बहुत सारा काम पेंडिंग है" अर्जुन ने सख्त आवाज में कहा। अर्जुन की ये बात सुनकर रेवा का खुला हुआ चेहरा मुरझा गया। अर्जुन अब वहा रुकने की रिस्क नहीं ले सकता था । वो नही चाहता था ...Read More

11

Hold Me Close - 11 - Holding My Whole universe in my arms

आप मुझे ऐसे देखिए मत ", रेवा ने कहा । "अच्छा ..तो तुम बताओ कैसे देखू ? ",अर्जुन ने के थोड़े नजदीक जाते हुए कहा जिस वजह से रेवा के शरीर मैं एक सिरहन सी दौड़ गई। "वो...मेरे कहने का मतलब था की....",रेवा ने अपनी बात पूरी भी नही की थी तभी उसने महसूस किया कि अर्जुन की पकड़ उसके ऊपर और भी ज्यादा मजबूत होती जा रही थी। "बोलो ! क्या था तुम्हारे कहने का मतलब ?", अर्जुन ने रेवा को अपने ओर करीब खींचते हुए पूछा । रेवा: "what are you doing! leave me । कोई देख ...Read More

12

Hold Me Close - 12 - तुम्हारा हक बनता है

कुछ देर बाद दोनो भी घर पहुंच गए । रेवा बेड पर बैठकर अपना फोन देख रही थी तभी नजर दीवार पर लगे अर्जुन के फोटो फ्रेम की ओर गई । रेवा बेड से नीचे उतरी और करीब जाकर उस फोटो फ्रेम को देखने लगी। "वैसे आप इतने बुरे हो नही जितना मैने इमैजिन किया था । हां आप अखड़ू एरोगेंट जरूर है ! लेकिन आपने कभी मेरा फायदा नही उठाया ... लेकिन इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं है की मैं ये भूल जाऊंगी की आपने कैसे उस रात एक आदमी की जान ली थी .. उसका राज तो मैं ...Read More

13

Hold Me Close - 13 - are you jealous ️?

रेवा ने जब उसके फोन पर आया हुआ फोटो देखा तब उसके आंखो से आसू बहने लगे । तभी से अर्जुन ने आते हुए कहा –"तुम जाग रही हो !! " जैसे ही रेवा ने अर्जुन की आवाज सुनी रेवा के जान मैं जान आई । उसने भागकर अर्जुन को गले से लगा लिया और फूट फूट कर रोने लगी। "क्या हुआ ? तुम रो क्यों रही हो ? Is everything alright? ",अर्जुन ने रेवा से पूछा लेकिन रेवा अभी भी अर्जुन के सीने से लगकर रोए जा रही थी । अर्जुन: देखो तुम शांत हो जाओ पहले ... ...Read More

14

Hold Me Close - 14 - लिपस्टिक का दाग

अगले दिन सुबह : रेवा : कहा कहे थे कल रात आप? अर्जुन : वो... मैं..."इतनी रात को क्या था आपको ?", रेवा ने अपनी आंखे छोटी करते हुए पूछा ।"वो मेरा एक दोस्त.. उसे मिलने गया था ..",अर्जुन ने अपनी नजरे फाइल पर जमाते हुए कहा ।"कितना झूठ बोलेंगे आप...मतलब आप मुझे सच सच बता सकते है जो भी है! ", रेवा ने कहा ।"किस बारे मैं बात कर रही हो तुम? कुछ समझ नही आ रहा ", अर्जुन की इस बात पर रेवा ने अर्जुन की ओर उसका शर्ट बढ़ाते हुए कहा –"ये लिपस्टिक का दाग !आपकी ...Read More

15

Hold Me Close - 15 - तुम सिर्फ मेरी हो

"सॉरी नही चाहिए मुझे ! मुझे जो चाहिए क्या तुम मुझे वो दोगी? ",अर्जुन ने रेवा के आंखो मैं हुए पूछा। "हां! आपने मेरी पूरी जिम्मेदारी ली है तो आपके लिए थोड़ा बहुत तो कर ही सकती हूं ना ! क्या चाहिए आपको ? आपके पास तो पहले से ही सब कुछ है ! आपकी मां जो आपसे बहुत प्यार करती है । तुषार जैसा अच्छा दोस्त । इतना बड़ा घर। प्रॉपर्टी सब कुछ तो है ...और किस बात की कमी है आपको? ", रेवा ने धीमी आवाज मैं कहा ।"तुम्हारी....", अर्जुन ने कहा ।"क्या? ", रेवा ने हैरानी ...Read More

16

Hold Me Close - 16 - don't hurt my ego

तो वही ऑफिस में अर्जुन और रेवा दोनो भी पहुंच गए थे।"जाओ तुम पहले ..मैं बाद में आता हूं करना है एक । और हा हम दोनो एक दूसरे को नही जानते ऑफिस में ! याद है न ? तो मुझे मेरे नाम से मत पुकारना....", अर्जुन ने कहा ।"इतना बेसिक तो मुझे पता ही है ! आपको क्या लगता है दुनिया भर की सारी अकल भगवान ने सिर्फ आपको दी है? मुझे कुछ समझ नहीं आता क्या??",रेवा ने कहा। "तुम मुझसे सीधे मुंह बात क्यों नही करती! हमेशा झगड़ा करती रहती हो ! तुम्हारे साथ अच्छे से बात ...Read More

17

Hold Me Close - 17 - कल मैं रेवा को अपना बना लूंगा

शाम को अर्जुन के घर पे: "कल पार्टी है ना ? ऑफिस में ?", सविता जी ने रेवा से । "हा ! लेकिन मैं नही जा रही ", रेवा ने जवाब दिया। "तुम्हे जाना पड़ेगा ...तुम जा रही हो कल पार्टी मैं अब मुझे इस बात पर और बहस नही करनी मेरा डिसीजन फाइनल है ", सविता जी ने कहा ।"लेकिन मां...प्लीज!! मेरे पास अच्छे कोई कपड़े भी नही है पार्टी के लिए", रेवा ने कहा ही था तभी पीछे से अर्जुन ने कहा – "तुम बस कहो तुम्हे क्या चाहिए...तुम्हारे लिए पूरी शॉप खरीद लाऊंगा " "हां! और ...Read More

18

Hold Me Close - 18 - मैं तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकता हूं

तुमसे एक बात पूछूं ?", अर्जुन ने रेवा से कहा। "हा! आप कबसे मेरी परमिशन लेने लगे ?", रेवा हंसते हुए जवाब दिया। अर्जुन: तुम उस अजीत को जानती हो राइट ? चेहरा पहचान सकती हो ना ? रेवा: हा लेकिन आपको पता है! अजीत सिर्फ एक जरिया था । इस सबके पीछा का मास्टर माइंड कोई और ही है । मतलब मैंने ऐसा सुना था की अजीत मुझ से शादी करके मुझे उस आदमी को सौप देगा । किसकी सोच इतनी घटिया कैसे हो सकती है ! अर्जुन बड़बड़ागा । "थैंक यू सो मच एवरीथिंग । आपके बहुत ...Read More

19

Hold Me Close - 19 - you are falling for me ️

अब तुम्हे दिखाता हूं की फायदा कैसे उठाया जाता है ! अर्जुन ने कहा और रेवा के करीब जाने । अर्जुन को अपने करीब आता देखकर रेवा ने अपनी आंखे कसकर बंद कर दी । प्लीज आप ऐसा कुछ मत करना ! मैं वैसी लड़की बिलकुल नही हूं ", रेवा ने कहा और उसके आंखो से किसी झरने की तरह आसू बहने लगे। "अरे यार तुम तो रोने लगी!! देखो सॉरी सॉरी! मैं मजाक कर रहा था । मुझे क्या पता था की तुम इतना सीरियसली ले लोगी। छोटी बच्ची हो तुम । मजाक समझ नही आता क्या तुम्हे ...Read More

20

Hold Me Close - 20 - you are so beautiful ️

रेवा तो सुकून से सो रही थी लेकिन अर्जुन की नींद उसके आंखो से कोसो दूर थी। "पता नही क्या होगा । तुम्हे पार्टी मैं लेकर जाने की रिस्क ले रहा हूं लेकिन ये जरूरी है । मुझे पता करना है उस आदमी के बारे मैं जो तुम्हारे पीछे पड़ा है । ऐसा कौन है जिसका पता मैं नही लगा पा रहा । इसका मतलब ये की वो आदमी कोई आम इंसान नही है । अंडरवर्ल्ड मैं से कोई होगा क्या ! अगर ऐसा हुआ तो रेवा के लिए बहुत बड़ी प्रोब्लम हो जायेगी । i hope की अंडरवर्ल्ड ...Read More

21

Hold Me Close - 21

"अर्जुन उठिए क्या कर रहे है आप !!! पिलो को किस कौन करता है ???", रेवा ने अर्जुन को से जगाते हुए कहा। जब अर्जुन की आंख खुली तब उसने देखा की वो सच मैं एक पिलो को किस कर रहा था । तो वही रेवा अर्जुन को नींद मैं ऐसा करते देख शॉक मैं थी । "Oh! That was dream ", अर्जुन ने अपने सिर पर हाथ मारते हुए कहा। " तो आप सपने मैं किसीको किस कर रहे थे क्या ? मैंने आपका सपना खराब कर दिया ? ", रेवा ने हंसते हुए पूछा। "नही...ऐसा कुछ नही ...Read More

22

Hold Me Close - 22

अर्जुन और तुषार जब एक अर्जेंट मीटिंग के लिए जा रहे थे तब अर्जुन ने तुषार से कहा – रेवा ने वो लेटर्स देख लिए मेरे कपबर्ड में । तुषार : क्या !! मतलब ...फिर क्या हुआ ? कैसे रिएक्ट किया उसने ? "मैने मैनेज तो कर लिया । बहुत हाइपर हो गई थी । उसके लिए ये सब नया है । फिर भी उसे अभी आधी सच्चाई पता है । अब बस आज पार्टी मैं कोई गड़बड़ ना हो । i am sure आज वो आदमी कुछ तो करेगा । कुछ तो प्लान होगा उसका" अर्जुन ने अपने ...Read More

23

Hold Me Close - 23

अर्जुन ने साइड टेबल पर रखा अपना वॉच और वॉलेट उठाया और रेवा से दूर हो गया । रेवा अभी भी हिम्मत नही हो रही थी की वो अर्जुन को देखे । "तुम रेडी हो जाओ मैं बाहर वेट कर रहा हूं ", अर्जुन ने कहा और रूम के बाहर चला गया । अर्जुन के बाहर जाने के बाद रेवा ने एक गहरी सांस ली । रेवा ने कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया । रेवा की नजर सामने वाले आयने पर गई । उसने देखा की उसके गाल लाल हो गए थे । "मैं ब्लश कर ...Read More

24

Hold Me Close - 24

मैं हेल्प कर देता हूं तुम्हारी! पिन दो ...", अर्जुन ने रेवा के हाथो से पिन लेते हुए कहा अर्जुन पिन लगा ही रहा था । तभी उसकी नजर रेवा की पीठ पर गई। "देखो तुम अपने बाल खोल दो ", अर्जुन के ऐसे बोलने से रेवा को थोड़ा अजीब लगा। "क्यों ??? मुझे कैसी हेयरस्टाइल करनी है वो आप बताएंगे मुझे ?? आप कभी कभी ऐसे बिहेव करते है जैसे में आपकी रियल वाइफ हूं ! मैं बाल नही खोलूंगी ! उलझ जाते है मेरे बाल !! ""तो उलझने दो ! मैं तो पहली ही उलझ चुका हूं ...Read More

25

Hold Me Close - 25

कुछ देर बाद : जैसे ही अर्जुन ने पार्टी मैं एंट्री ली । पार्टी मैं मौजूद सभी लोगो की अर्जुन पर जाकर रुक गई । "Wow!! कितने हॉट दिख रहे है सर !! ", पार्टी मैं मौजूद सभी लड़कियां यही बात कर रही थी । लेकिन अर्जुन की नजर बार बार रेवा को तलाश रही थी । तो वही रेवा थोड़ा दूर जाकर अपने फोन पर किसीको कॉल कर रही थी। "अरे यार! यहां रेंज क्यूं नही आ रही ! कॉल करना है मुझे अर्जेंट !!", रेवा ने बड़बड़ाते हुए कहा ।तभी उसे ऐसा फील हुआ की किसीने उसका ...Read More

26

Hold Me Close - 26

रेवा का मेसेज पढ़कर अर्जुन ने अपने सिर पर हाथ मार लिया।"ये लड़की मेरी बात क्यों नही मानती ! डर नही लगता क्या ! ",अर्जुन बड़बड़ाया। लेकिन तभी तुषार ने उसके बगल में खड़े होते हुए कहा –"ऐसा नही है की उसे डर नही लगता उसे तुझ पर बहुत ज्यादा भरोसा है ना इसलिए " अर्जुन: तू बड़ा जानने लगा है उसे !! "हां मेरी लाडली इकलौती भाभी जो है !! अब ये सारी बाते छोड़िए मिस्टर अर्जुन सिंघानिया और जाइए अपनी स्वीट cute वाइफ को संभालिए ! All the best ", तुषार ने अर्जुन को धक्का देते हुए ...Read More

27

Hold Me Close - 27

"I feel safe around you ", रेवा ने मन मैं ही कहा। रेवा ये सब सोच ही रही थी उसे ऐसा फील हुआ की किसीने उसकी कमर को छुआ हो । उस छुअन की वजह से रेवा एकदम से डर गई। अर्जुन: What happened? रेवा: ऐसा लगा किसीने मुझे छुआ !! "Sorry शायद मेरा हाथ लग गया होगा ! मेरा ध्यान कही और था ! मैने इंटेंशनली कुछ नही किया ... ", अर्जुन की इस बात पर रेवा ने मन मैं ही कहा –"नहीं ! मैं अच्छी तरह जानती हूं आपके टच को । आपके टच से में कभी ...Read More

28

Hold Me Close - 28

रेवा के लेफ्ट और साइड मैं कमरे थे। रेवा फिर से पार्टी हॉल में जा ही रही थी तभी कमरे का दरवाजा खुला और उस कमरे से किसीने रेवा को जबरदस्ती अंदर खींच लिया। तो वही अर्जुन रेवा को पागलों की तरह तलाश रहा था। इस वक्त उसके दिमाग मैं ना जाने कितने सारी बाते चल रही थी। "काश मेरा डर सही ना हो ! मुझे रेवा को प्रोटेक्ट करना था ! मैं इतना इरेस्पॉन्सिबल कैसे हो सकता हूं ....",अर्जुन ने अपना हाथ जोर से दीवार पर मारते हुए कहा। "कुछ पता चला ? ",तुषार ने पीछे से आते ...Read More

29

Hold Me Close - 29

अर्जुन के फोन पर एक मैसेज आता है जिसे देखकर उसकी आंखे गुस्से से लाल हो जाती है। "क्या ?? तेरे रिएक्शन ऐसे क्यूं है ? ", तुषार ने पूछा। अर्जुन: "गन दे मेरी जल्दी से । अर्जुन की बात सुनकर तुषार ने अर्जुन में हाथों में गण दे दी और कहा – " तू पार्टी मैं जो एंप्लॉयी आए है उनपर ध्यान दे मैं अभी आया " "लेकिन कुछ बताकर तो जाओ कहा जा रहा है ? रेवा का कुछ पता चला ? ",तुषार ने तेज आवाज मैं पूछा । "Yes I will handle don't worry ", अर्जुन ...Read More

30

Hold Me Close - 30

अर्जुन ने रेवा को अपनी बाहों में उठाया और दूसरे रूम मैं लेकर गया । उसने रेवा को धीरे बेड पर लिटा दिया और पानी की कुछ बूंदे उसके चेहरे पर चिड़कने लगा। रेवा ने धीरे से अपनी आंखें खोली और अपने अगल बगल में देखने लगी । तुम ठीक हो अब? अर्जुन ने पूछा। जैसे ही रेवा ने अपने बगल में अर्जुन को देखा उसने अपना सिर अर्जुन के सीने मैं छुपाया और जोर जोर से रोने लगी। अर्जुन को रेवा की ऐसी हालत देखी नही जा रही थी । " मुझे अकेले नही जाना चाहिए था ! ...Read More

31

Hold Me Close - 31

अगले दिन सुबह : रेवा की जब आंख खुली तब उसने अपने पेट पर एक भारी हाथ महसूस किया रेवा ने देखा की अर्जुन उसका हाथ कसकर पकड़कर सो रहा था। रेवा एक टक अर्जुन को देख रही थी । उसे याद आ रहा था की कैसे अर्जुन ने राहुल की जान ली थी । अभी भी रेवा के कानों मैं अर्जुन की कही बात गूंज रही थी जो अर्जुन ने उसे रात में कही थी । "तुम्हे जो भी हार्म करेगा उसे बत्तर से बत्तर मौत दूंगा मैं ", "आप ऐसे क्यूं है ! क्यों हद से ज्यादा ...Read More

32

Hold Me Close - 32

कुछ देर बाद जब अर्जुन और रेवा अपने घर पहुंचे तब हॉल में बैठे प्रिया को देख अर्जुन की खुली की खुली रहे गई । तुम यहां क्या कर रही हो ? किसने इनवाइट किया तुम्हे यहां? निकलो मेरे घर से अभी के अभी.....",अर्जुन ने गुस्से से चिल्लाते हुए कहा । "मैंने इनवाइट किया है ", अर्जुन के पापा ने सीढ़ीओंसे उतरते हुए कहा। "और ये मेरा घर है । मैं डिसाइड करूंगा कि यहां कौन रहेगा । तुमने मुझसे परमिशन ली थी इस लोअर क्लास लड़की से शादी करने से पहले ? " "मिस्टर सिंघानिया mind your language! ...Read More

33

Hold Me Close - 33

"ये चुड़ेल क्या कर रही थी यहां हमारे कमरे में ? और आपको मैने इतनी बार कहा है की शर्टलेस मत घूमिए...लेकिन नही आप मेरी बात मानते कहा है ना । क्या बात कर रही थी वो आपसे ?? और इतने करीब क्यों खड़ी थी आपके ?? ", रेवा एक के ऊपर एक सवाल किए जा रही थी और रेवा को ऐसा देख अर्जुन को हसी आ रही थी । "वो मुझे.....i mean वो मेरे करीब आने का ट्राय कर रही थी as usual !! तो मैंने उसे दाट दिया", अर्जुन ने जवाब दिया। "और घूमिए ऐसेहि...आप ऑफिस में ...Read More

34

Hold Me Close - 34

मुझे इनके साथ घूमने बिलकुल नही जाना । लेकिन मां को कैसे बताऊं.....", रेवा अपने मन मैं सोच ही थी तभी पीछे से अर्जुन ने आते हुए कहा –"हां मां ! जैसा आप कहे!! घर में रहने से अच्छा थोड़ा बाहर घूमकर आते है लेकिन सिर्फ हम दोनो नही आप भी आ रही है साथ मैं" । मैं क्यूं तुम दोनो लव बर्डस के बीच मैं आऊंगी? मुझे कबाब मैं हड्डी थोड़ी बनना है ! और वैसेभी अभी मुझे हॉस्पिटल जाना है । मेरी दोस्त की तबीयत ठीक नही है। तुम दोनो जाओ ना एंजॉय करो । और अब ...Read More

35

Hold Me Close - 35

तेरे मन मैं मेरे लिए जो डर था वो खत्म हो गया है क्या ? भूल गई वो दर्द मैंने तुझे दिया था ? याद दिलाऊं फिर से ? ", रेवा की सौतेली मां ने गुस्से से पूछा। रेवा उसकी मां को देखकर इतनी डर गई थी की वो डर से कांप रही थी । वो जोर से चिल्लाकर अर्जुन को बुलाना चाहती थी लेकिन उसके ओंठो से एक भी शब्द नही निकल रहा था। "घर जाकर न तुझे अच्छा सबक सिखाती हूं। बहुत हिम्मत बढ़ गई है ना तुम्हारी । 2 दिन बिना कुछ खाए पिए सब घर ...Read More

36

Hold Me Close - 36

ये बहुत अजीब फीलिंग है । इतनी शांति आज तक मैंने कभी फील नही की थी। अर्जुन ने रेवा ओर देखते हुए अपने मन मैं ही सोचा । अर्जुन ने अपना एक हाथ रेवा के कंधे पर रख दिया और उसे अपने और नजदीक खीच लिया। "डोंट वरी मैं सब ठीक करदूंगा! मैं हूं ना । मेरे होते हुए मैं तुम्हे कुछ नही होने दूंगा ", अर्जुन ने कहा और रेवा के बालों मैं हाथ फेरने लगा । अर्जुन अपनी पूरी कोशिश कर रहा था रेवा को शांत करने के लिए । तो वही जहा रेवा और अर्जुन बैठे ...Read More