डाइवर्ट कॉल (एक लव स्टोरी)

(124)
  • 20.4k
  • 35
  • 7.3k

आप सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार आप सभी ने जैसे मेरे सभी लेखो को अपना बहुमूल्य पल देकर मेरे उत्साह को बढ़ाया है उसी उत्साह के साथ आज मैं एक सच्ची लव स्टोरी (डाइवर्ट कॉल )लेकर हाजिर हु बस पात्र और स्थान का नाम परिवर्तित है। आप सभी साथियो से उम्मीद करता हु इस लेख को भी आप अपना बहुमूल्य पल और स्नेह से नवाजें। माँ चिल्लाते हुवे ये आजकल के बच्चे भी न दिन भर फ़ोन में ही घुसे रहते है। पता नही इनको इसके अलावा और कोई काम-वाम भी नहीं होता। हम लोगों का समय था तो

Full Novel

1

डाइवर्ट कॉल (एक लव स्टोरी)

आप सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार आप सभी ने जैसे मेरे सभी लेखो को अपना बहुमूल्य पल मेरे उत्साह को बढ़ाया है उसी उत्साह के साथ आज मैं एक सच्ची लव स्टोरी (डाइवर्ट कॉल )लेकर हाजिर हु बस पात्र और स्थान का नाम परिवर्तित है। आप सभी साथियो से उम्मीद करता हु इस लेख को भी आप अपना बहुमूल्य पल और स्नेह से नवाजें। माँ चिल्लाते हुवे ये आजकल के बच्चे भी न दिन भर फ़ोन में ही घुसे रहते है। पता नही इनको इसके अलावा और कोई काम-वाम भी नहीं होता। हम लोगों का समय था तो ...Read More

2

डाइवर्ट कॉल (एक लव स्टोरी) - 2

आप सभी पाठको ने जैसे डाइवर्ट काल को अपने स्नेह भरे पल से अनुग्रहित किया वैसे ही इस अध्य्याय भी अपना स्नेह प्रदान करके मेरे मनोबल को बढ़ाये।...........................................................................आप सभी पाठक पिछले संस्करण में पढ़े की कैसे पार्थ का कॉल डाइवर्ट होकर चादनी के पास चला गया और चादनी ने उसे कोई लुच्चा समझ कर काफी खड़ी खोटी सुनाई।फिर पार्थ ने ही चादनी को अस्वासन दिया की जो लड़का उसे फ़ोन पे परेसान करता है उससे पीछा छुड़ाएगा।और ओ चादनी की मदद भी करने लगता है।अब क्या पार्थ ये कर पायेगा?और क्या चादनी का ये आकर्षण पार्थ के प्रति प्यार ...Read More