मुझसे शादी कर लो

(14)
  • 42.3k
  • 2
  • 23.5k

"अपनी औकात देखी है राघव का जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था।खाने के लाले।रोज काम ढूंढते।काम मिल जाता तो घर मे चूल्हा जल जाता।ऐसे में गरीब मा बाप बेटे को स्कूल में दाखिला कैसे करा सकते थे। लेकिन सरकार चाहती थी सब साक्षर बने।बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहे।और आंगन बाड़ी में कार्यरत लोगो की जिम्मेदारी थी कि बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराए।घर घर जाकर वे ऐसे बच्चों को ढूंढते जो स्कूल नही जा रहे थे। एक दिन एक आंगनवाड़ी वाली आकर राघव के माता पिता से बोली,"तुम्हारा बेटा स्कूल जाता है?" "नही" "इसे स्कूल में भर्ती करवा दो।" "क्या करेगा स्कूल जाकर।मजदूरी करनी है।उसके लिए स्कूल जरूरी नही है।"

1

मुझसे शादी कर लो - 1

"अपनी औकात देखी हैराघव का जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था।खाने के लाले।रोज काम ढूंढते।काम मिल तो घर मे चूल्हा जल जाता।ऐसे में गरीब मा बाप बेटे को स्कूल में दाखिला कैसे करा सकते थे।लेकिनसरकार चाहती थी सब साक्षर बने।बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहे।और आंगन बाड़ी में कार्यरत लोगो की जिम्मेदारी थी कि बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराए।घर घर जाकर वे ऐसे बच्चों को ढूंढते जो स्कूल नही जा रहे थे। एक दिन एक आंगनवाड़ी वाली आकर राघव के माता पिता से बोली,"तुम्हारा बेटा स्कूल जाता है?""नही""इसे स्कूल में भर्ती करवा दो।""क्या करेगा स्कूल ...Read More

2

मुझसे शादी कर लो - 2

ऑटो चलाने में कमाई तो सही हो जाती थी।लेकिन कहलाता तो ऑटो वाला ही था।और उसने ऑटो चलाना छोड़ नौकरी करने का फैसला लिया।फैसला तो कर लिया लेकिन नौकरी मिलना आसान नही था।इंजीनियरिंग,बी सीए,एम सीए और बड़ी बड़ी डिग्री लेकर लोग बेरोजगार थे।वह तो सिर्फ बी ए पास ही था।फिर भी उसने अपना भाग्य आजमाने का प्रयास किया।देहली और नोएडा दोनो ही जगह बड़े बड़े कन्सर्न है।बड़ी बड़ी कम्पनियां है।वह एक जगह से दूसरी जगह नौकरी के लिए चक्कर लगाने लगा।पर वह जहाँ भी जाता एक ही बात सुनने को मिलती,"तुम्हारे लायक हमारे पास कोई पद खाली नही है।सही ...Read More

3

मुझसे शादी कर लो - 3

लेकिन माया सब से कटी हुई थी। वह किसी से नही बोलती थी।उसने एक कामवाली रख रखी थी।जो सुबह थी।माया दस बजे से पहले निकलती और शाम को 7 बजे तक वापस लौटती।उसके बाद वह अपने घर मे ही बन्द रहती।सन्डे को उसके ऑफिस का ऑफ रहता।छुट्टी वाले दिन वह प्राय घर से बाहर कम ही जाती थी।शुरू में जब वह इस फ्लेट में आई तब सोसायटी की औरतों ने उससे सम्पर्क जोड़ने का प्रयास किया पर उसने इसमें कोई रुचि नही दिखाई थी।सोसायटी में होने वाले। आयोजन और औरतों की किटी पार्टी में तो जाने का सवाल ही ...Read More

4

मुझसे शादी कर लो - 4

प्यार मर्द और औरत के बीच होता है।प्यार की लो या प्यार कि आग दोनो तरफ लगती है।लेकिन कभी एक तरफा भी होता है।मतलब औरत को आदमी से प्यार हो जाये और आदमी उसे प्यार न करता हो।ऐसा ही आदमी के साथ होता है।आदमी को औरत से प्यार हो जाये लेकिन औरत उसे घास ही न डाले।ऐसा ही कुछ राघव के साथ थाराघव तो माया को चाहने लगा और प्यार करने लगा।उसका प्यार एक तरफा था।एक दिन राघव घर पर टी वी पर जोश फ़िल्म देख रहा था।फ़िल्म एक प्रेम कहानी थी।हेरोइन का भाई मवाली है और हीरो उसकी ...Read More

5

मुझसे शादी कर लो - 5

उस औरत का नाम राधा था।राधा रोज सुबह आती और रात को चली जाती।वह घर का सारा काम करती।माया लिए खाना पीना और अन्य काम के साथ उसे नहलाना,कपड़े धोना।जाते समय कभी कभी राघव उसे आवाज दे देता और तब वह माया के समाचार उसे बता जाती।माया का व्यवहार के कारण कोई भी उसके घर नही जाता था।और एक रात सब लोग सो चुके थे।राधा घर जा चुकी थी।माया अपने कमरे में सो रही थी।रात को अचानक हल्ला मचा गया।ऊपर की मंजिल में जिसमे माया भी रहती थी।उसमें शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी और आग तेजी ...Read More

6

मुझसे शादी कर लो - 6

एक दिन राघव उसके पास प्रपोजल लेकर आया था लेकिन उसने बेइज्जत करके निकाल दिया था।अब उसे पता चला वह उससे सच्चा प्यार करता था।अगर ऐसा न होता तो आज वह जिंदा नही होती।वह उसी की वजह से जिंदा थी।आग में कौन अपनी जान जोखिम में डालता।सच्चा प्रेमी ही ऐसा कर सकता था।और माया उससे कुछ कह पाती उससे पहले ही वह उससे दूर चला गया।वह उसे ढूंढे तो कैसे?उसने सिक्युरिटी एजेंसी का सहारा लिया।जो पता उसने वहा दिया था।उस घर को वह छोड़ चुका था। उसके फॉर्म में फोटो लगी थी।माया ने राघव की फोटो को अपने मोबाइल ...Read More

7

मुझसे शादी कर लो - 7

दूसरी मुलाकात में राजन और राधा के बीच दोस्ती हो गयी।और वे मिलने लगे।सन्डे के दिन राधा ,राजन के घूमने के लिए जाने लगी।दिल्ली में कोई कमी नही थी,घूमने के लिए जगह की।वे साथ पिक्चर भी देखते।साथ खाते पीते भी और खरीददारी भी करते।जब वे कही नही जाते तो किसी कॉफी शॉप मे आकर बैठ जाते।और ऐसे ही समय गुजर गया।और एक दिन राजन उससे बोला,",मुझे कमरा दिलवा दो।""क्यो?""कमरा क्यो लेते है,"राजन बोला,"कमरा तो रहने के लिए होता है।""यह तो मै जानती हूँ।लेकिन कमरा किसके लिए चाहिए।"",मेरे लिए।'"लेकिन तुम तो रह रहे हो फिर तुम्हे कमरा क्यो चाहिए।""मकान मालिक ...Read More

8

मुझसे शादी कर लो - 8

एक सुबह राधा उठी तो उसे उबकाई आने लगी।वह वाशबेसिन की तरफ भागी थी।उसे उबकाई लेते देखकर राजन की भी खुल गयी थी।वह बिस्तर छोड़कर राधा के पास जा पहुंचा"क्या हुआ?"राधा मुह धोकर वापस बिस्तर में आते हुए बोली,"कुछ नही।""क्या तबियत खराब है?"राजन,राधा का हाथ अपने हाथ मे लेते हुए बोला।"नही"फिर सुबह सुबह उबकाई क्यो आ रही थी"औरतों वाली बीमारी हो गयी है?""औरतों वाली बीमारी""हा औरतों वाली बीमारी"यह बीमारी कौनसी होती है"जब आदमी औरत को तंग करता है तब औरत को होती है"मेरी समझ मे तुम्हारी बात नही आ रही"यह तो समझते हो कि तुम्हे रोज रात को मेरा ...Read More

9

मुझसे शादी कर लो - 9

और राधा कैरोलिना के बताए पते के लिए निकल पड़ी।नाइ जगह वह आयी थी।इसलिए उसे कई जगह पूछना पड़ालेकिन वह पहुंवः ही गयी थी।"अरे तुम?"यहाँ?"राजन अपने सामने खड़ी राधा को देखकर चोंकते हुए आश्चर्य से बोला था"तुमने सोचा होगा,मैं यहां तो आ ही नही सकती।""ऐसी कोई बात नही है।""मैं पहचान नही पाई की तुम भी दूसरे आदमियों की तरह हो।तुम्हारे दिल मे भी खोट है।""ऐसी बात नही है।""ऐसी बात न होती तो तुम मेरा फोन जरूर उठाते।""वो फोन यहा पर काम नही करता और मुझे दूसरा लेना पड़ा।""तो दूसरे से मुझे फोन करते।""वो"कोई बहाना बनाने की जरूरत नही है।तुम ...Read More

10

मुझसे शादी कर लो - 10

और माँ के अतीत से माया के मन मे एक डर बैठ गया।उसके मन मे मर्द की नकारात्मक छवि गयी।उसे सब मर्द धोखेबाज ऑड बेवफा नजर आने लगे और मर्द से दोस्ती करना तो दूर वह उनसे दूर रहने लगी।उसकी कम्पनी में नौकरी लग गयी और इस फ्लेट में वह किराए पर आई लेकिन उसने किसी मर्द से वास्ता नही रखा।सिर्फ दो से उसकी दोस्ती थी।एक तनुजा दूसरी श्रुति।लेकिन तनुजा जब से एक लड़के के साथ लिव इन मे रहने लगी थी।तब से माया ने उससे दूरी बना ली थी।माया को तलाश थी राघव की।और एक दिन अपनी कार ...Read More

11

मुझसे शादी कर लो - 11

वे चारो माया को श्वेता समझकर उठा ले गये थे।राघव ने उनकी गाड़ी का नम्बर नोट कर लिया था"वह थी और उसे गुंडे क्यो उठा ले गए"वह माया है,"राघव ने स्वेता को माया के बारे में सब कुछ बता दिया था"मतलब तुम उससे परिचित हो"हाँ"तो वह बार बार क्यो आती थीराघव ने उसे बता दिया था वह क्यो आती है"लेकिन गुंडे उसे क्यो ले गए"वे लोग उसका अपहरण करने के लिए नही आये थे"तो"वह तुम्हारा अपहरण करने के लिये आये थे"फिर उसे क्यो ले गए"इत्तफाक।तुम दोनों ने एक से ही कपड़े पहने थे।और वे लोग तुम्हे नही पहचानते थे"तो ...Read More