बारिश

(3)
  • 9.6k
  • 0
  • 4.1k

"आज फिर नहीं........... इस हफ्ते में ये तीसरी बार हुआ है, अगर आज भी मे लेट पहोची तो उस बंदर ने पक्का मेरा खुन कर देना है , यही सोच के लडकी ने अपनी गति को बढाया और भागने लगी । तकरीबन 9:20 बजे वो लडकी एक बड़ी सी कंपनी के सामने खडी थी और हाफ रही थी, उसने समय देखा तो अभी उसकी ड्यूटी शुरु होने मे 10 मीनट बाकी थे. " शाबाश मुन अभी भी 10 मीनट है, मतलब आज नो चिलमचिलली....हा....य कसम से बडा अच्छा दिन है, मुझे तो लगता मुझे ओलम्पिक मे ट्राई करनी चाहिए क्या दौड़ती हु मे एक दो मेडेल यूहीं जीता दु मे... - लडकी अपने आप में ही बडबडा रही थी तभी पीछे से आवाज़ आई " लुना इधर क्या कर रही हो , उधर रविसर ने हॉस्पीटल उठा लिया है, तुम्हारे नाम से... लुना- एसे केसे अभी मेरी शेडयुल शुरु होने मे 10 मीनट, मे टाइम से आई हु । डो.सोहा - क्या तुमने msg नहीं पढा ??? लुना- कोनसा msg?? सोहा- रसमीमेम कुछ दिनों के लिए बाहर गइ है, तो उसी कारण सभी के शैड्यूल कुछ दिनों के लिए चेंज हुए हैं, तुम्हारे उस शैड्यूल के मुताबिक तुम्हारा टाइम 8: 30 बजे से है..

1

बारिश - 1

"आज फिर नहीं........... इस हफ्ते में ये तीसरी बार हुआ है, अगर आज भी मे लेट पहोची तो उस ने पक्का मेरा खुन कर देना है , यही सोच के लडकी ने अपनी गति को बढाया और भागने लगी । तकरीबन 9:20 बजे वो लडकी एक बड़ी सी कंपनी के सामने खडी थी और हाफ रही थी, उसने समय देखा तो अभी उसकी ड्यूटी शुरु होने मे 10 मीनट बाकी थे. " शाबाश मुन अभी भी 10 मीनट है, मतलब आज नो चिलमचिलली....हा....य कसम से बडा अच्छा दिन है, मुझे तो लगता मुझे ओलम्पिक मे ट्राई करनी चाहिए क्या ...Read More

2

बारिश - 2

दोनों लडकिया अंदर जाती हैं। लुना मिटिंग रुम की तरफ बढ ही रहीं थी, तभी " आ...... हमारे तो ही खुल गये आपको देखकर मिस लुना। लुना ( फिर से नहीं ......)और आवाज़ की और पलट कर देखतीं हैं। लुना- हैलो रवि सर गुड मोरनीग रवि सर-( हसी के साथ) गुड मोरनीग गुड मोरनीग (अचानक से गुस्से में ) कैसी मोरनीग क्या मोरनीग टाइम देखों और तुम्हारा शैड्यूल का टाइम क्या है, तुम क्यु हर बार मेरा बीपी बढा देती हो, तुम्हे पता है ना कि आज तुम्हे प्रेज़न्टैशन देना है, और अगर हमें ये प्रोजेक्ट मिल गया तो ...Read More