मां कब आयेगी

(24)
  • 42.2k
  • 7
  • 20.8k

ये बात उस वक्त की है जब मीठी सात वर्ष की है। उसके घर में बहुत से लोग है, वो घर में सबकी लाडली है ।पर समय सबके साथ अजीबो-गरीब खेल खेलता रहता है, कुछ इसी तरह मीठी के साथ भी हुआ। मीठी अभी सात साल की है आज उसका आठ वां जन्म दिवस है बह बहुत खुश है। पापा ने बहुत बड़ी पार्टी रखी है उसका छोटा भाई और एक बड़ी दीदी भी है जो बारह वर्ष की है, घर पर बहुत से मेहमान आए है सब पार्टी में मस्त है मीठी की माँ रसोईघर में है, तभी एक जोर दार धमाके की आवाज़ होती है सब एक तक घर के अंदर देखते हैं पर अंधेरे में कुछ भी नहीं दिखता अचानक से भाग दौड़ हो जाती है । मीठी ये सब एक तक देख रही है उसकी तरह किसी का भी ध्यान नहीं गया सब आग बुझाने में लगे है । तभी मीठी की बड़ी माँ उसको और उसके बहन भाई को दूसरे पड़ोसी के यहां छोड़ आती है। मीठी उधर से भी अपने घर को देख रही होती है, तभी कुछ अजीब सा उसके मन और दिमाग को हिला देता है, एक सफेद गाड़ी जिसके ऊपर एक लाल बत्ती लगी है उसमें से दो लोग निकले और उसकी प्यारी माँ को ले जा रहे है। वो ये सब देख कर अपनी दीदी से बोलती है। दीदी ये लोग माँ को ले जा रहे है, कहां जा रहे है....?

1

माँ कब आयेगी

ये बात उस वक्त की है जब मीठी सात वर्ष की है। उसके घर में बहुत से लोग है, घर में सबकी लाडली है ।पर समय सबके साथ अजीबो-गरीब खेल खेलता रहता है, कुछ इसी तरह मीठी के साथ भी हुआ। मीठी अभी सात साल की है आज उसका आठ वां जन्म दिवस है बह बहुत खुश है। पापा ने बहुत बड़ी पार्टी रखी है उसका छोटा भाई और एक बड़ी दीदी भी है जो बारह वर्ष की है, घर पर बहुत से मेहमान आए है सब पार्टी में मस्त है मीठी की माँ रसोईघर में है, तभी एक ...Read More

2

मां कब आयेगी - (भाग १)

आज से मीठी की दुनिया पलटने वाली है बह नही जानती आगे किया होगा, पर जो होगा आप लोग मेरी कहानी के जरिए पड़ेंगे (भाग से भाग ) में प्लीज स्पोर्ट करें। मीठी की मां को गुजरे कुछ ही वक्त हुआ था, और उसके रिश्तेदार उसकी पापा को दूसरी शादी के बारे में सोचने लगे, पिता जी की सरकारी नौकरी होने के कारण किसी को ज्यादा समय नहीं लगता था लड़की देखने में,उन्होंने बहुत सी लड़कियां देख ली पर मीठी के पिता हमेशा मना कर दिया करते, क्यों कि उनको पता था, कि कोई भआई दूसरी मां कभी भआई ...Read More

3

मां कब आयेगी - (भाग-२)

सुबह हो गई मीठी के पिता सुबह उठे और अपनी घड़ी के तरफ देखा सुबह के सात बज चुके उनको सुबह ऑफिस के लिए देर हो रही थी।बह अपनी बेटी को एक तरफ सुला देते हैं, और जल्दी से उठ जाते हैं, तैयार हो कर बिना नाश्ता किए ऑफिस निकल जाते है और अपनी मां से कह जाते है की मां बच्चो का ख्याल रखियेगा मैं शाम को जल्दी आऊंगा।और बह चले जाते हैं, मीठी की दादी बहुत बूढ़ी थी मगर बह उदय और मीठी का पूरा ख्याल रखा करती थी, दादी मीठी को आवाज देती हैं, मीठी बेटी ...Read More

4

मां कब आयेगी - (भाग-३)

जब मीठी के पिता उदय के खो जाने की रिपोर्ट लिखा कर घर आते हैं, तब बह देखते हैं उदय घर पर अपनी बहन के साथ खेल रहा है, उदय को देख कर मीठी के पापा चौंक जाते हैं। और बोलते हैं,ये घर कैसे आया इसको कोन ले गया था कहां से आया मीठी के पिता ने एक ही सांस में कई सवाल कर दिए मीठी की दादी बोली अरे जरा रुक, बताती हूं, उदय मीठी को बाहर खेलते देख बाहर निकल गया था, और रोड पर पहुंच गया इसी बीच एक आदमी ने इसे उठा लिया बह पूरा ...Read More

5

मां कब आयेगी - (भाग -४)

सुबह होती है मीठी के पिता जब जागते हैं तो देखते है आज बह फिर से ड्यूटी के लिए हो गए, बह जल्दी से उठते हैं,और तैयार होते होते बह अपने दोस्त की बाते सोचते हैं,की रात उनका दोस्त बोला था कि दो तीन दिन सोच कर जबाव दें भाई साहब को बोल दें की बह अब शादी करना चाहते हैं,पर मीठी के पिता अभी भी बही अटके है की दूसरी बीबी लाना ठीक होगा या नहीं अगर ठीक भी है तो किया बच्चों के लिए दूसरी माँ ठीक होगी। ये सब बातें उनके मन को बार बार डरा ...Read More

6

मां कब आयेगी - (भाग -५)

मीठी के पिता अपने बच्चों को घुमा कर घर वापस लेट हैं, सब नाश्ता करते हैं, और खूब बाते हैं दादी मीठी को पूछती हैं किया खा के आई पापा ए साथ इतनी देर तक रोज गाड़ी से बाहर घूमने जाना ठीक नही होता गलत आदत बन गई है मीठी तुम्हारी, मीठी को दादी की बात अच्छी नही लगी बह बोल दी की उसके पापा है, उनको कोई फर्क नही पड़ता तो आप भी नही बोलो दादी, मीठी के पिता उसे समझाते हैं की दादी से ऐसे बात नही करते हैं,बह माफी मांग चुप चाप कमरे में चली जाती ...Read More

7

मां कब आयेगी - (भाग -६)

शरद पूनम की तस्वीर से बातें करते सोए ही होते हैं, तभी उनके कानों में एक अजीब सी आवाज है, उनको लगता है कि शायद उनका बहम होगा। पर बह आवाज धीरे, धीरे बढ़ती जाती है, बह उठ कर देखते हैं की दरवाजे पर कोई है जो जोर जोर से शरद,शरद की आवाज लगा रहा है,बह हड़बड़ाहट में उठते हैं और कमरे का दरवाजा खोलते हैं, दरवाजे पर मीठी की दादी हैं, बोलती हैं, शरद जल्दी बाहर आओ तैयार हो कर शरद दरवाजे से थोड़ा सा झांक कर देखते हैं। बाहर उनके भाई साहब, भाभी, मझली भाभी,मझले भाई और ...Read More

8

मां कब आयेगी - (भाग -७)

रश्मि के पति की मौत से सारा घर ही नही उसका पूरा गांव ही मातम में छा गया, सब ही बात कह रहे थे ऐसा नही होना चाहिए था भगवान अच्छा नही किया बेचारी रश्मि और उसके बेटे का किया होगा, कोन है उसका अब ।यह बातें रश्मि के कानों में जाती और बह फूट, फूट कर रोने लगती, कभी अपने पति के सीने पर हाथ मरती, कभी उसके चहरे को सहलाती कभी कुछ कहती कभी जोरों से रोने लगती, रश्मि की हालत जो भी देखता कहता, बस कर बेटा कितना रोएगी, अपने बच्चे के बारे में सोच अब ...Read More

9

मां कब आयेगी - (भाग -८)

रश्मि के पति के देहांत के बाद।रश्मि के ससुराल वाले शरद के घर आते हैं, किसी को नही पता उनको बड़े भाई साहब ने बुलाया है, घर के सभी लोग अपनी बैठक में बैठे हैं शरद के आने का इंतजार हो रहा है, क्यू की शरद की शादी की बात रश्मि से होने बाली है, शरद ऑफिस से आते हैं। उनके आते ही सब खड़े हो जाते हैं भाई साहब" आओ शरद आओ बैठो, इतनी देर कैसे हो गई। कब से इंतजार हो रहा है तुम्हारा।शरद" कुछ नही भाई साहब बस कार की खराबी थी तो देर हो गई ...Read More

10

मां कब आयेगी - (भाग-9)

मीठी बहुत खुस है, उसके पापा को शादी की तारीख पक्की होने जा रही है पर एक तरफ उसके के मन में चल रहे बह अजीबो गरीब सवाल जिसका अच्छा हो या बुरा दोनों जबाव रश्मि ही है। रश्मि का व्यवहार ही शरद के मन के सवालों का जबाव होगा पर उसके लिए शरद अपने बच्चों को तकलीफ नही देना चाहते पर बह अपने बड़े भाई साहब को माना करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे, शरद नीचे आते हैं, मीठी अपने पिता को देख चिल्ला कर कहती है। पापा आ गए पापा आ गएबड़ेभाई साहब" आओ शरद यहां ...Read More

11

मां कब आयेगी - (भाग-10)

शरद और परिवार के सभी लोग शादी की तैयारी करने लग जाते हैं, जल्द ही शरद की शादी होने थी शॉपिंग के लिए गए शरद और उनके बच्चे मोल पहुंच जाते हैं।पर शरद की आंखे बस रश्मि को ही ढूंढ रही होती हैं, कि रश्मि दिखे और उनसे दो बात हो सके। रश्मि आ ही जाती है मीठी की बह रश्मि से पहली मुलाकात थी, आखिर रश्मि मीठी की मां को बनने वाली है, मीठी रश्मि को देखते ही उसकी तरफ आगे बढ़ती है, और कहती है आओ नई मां आप हमारे साथ चलेंगी और अपने लहंगे देखेंगे आपके ...Read More

12

मां कब आयेगी - (भाग-11)

सब लोग शादी की तैयारी में है।मीठी अपने कपड़े सबको दिखाती फिर रही है, पर शरद अभी तक तैयार हुए हैं, बह अपनी पहली पत्नी पूनम को ही देख रहे हैं, कहते हैं,शरद: पूनम जब भी मैं कही जाता था तुम मुझे कहा करती जल्दी आना और अच्छे से काम करना चिंता न करें सब ठीक होगा, ऐसा आज नही बोलोगी मैं आज जीवन में अकेले ही ऐसा फैसला लिया हूं जिसमे तुम मेरे साथ नही हो मुझे आज बहुत अजीब लग रहा है, हालाकि रश्मि को सा अच्छे से जानते है पर पता नही क्यों मेरा मन घबरा ...Read More