Half Blood -The Hidden Truth

(3)
  • 24.3k
  • 0
  • 11.6k

ये कहानी जो मै आज आपके लिये लिख रहा हूँ, ये मैंने अपनी कल्पना से लिख रहा हूँ। ये कहानी पूरी तरह से है। कहानी की सुरुवात होती है उत्तराखंड से, जहाँ अचानक कई ऐसे हादसे होने लगे थे, की जिसके बारे में कुछ लोग मानते थे की ये हादसे मे किसी अलौकिक शक्ति का हाथ है। तो कुछ लोगों का मानना था की इन हादसो के पीछे किसी ऐसे इंसान का काम था जो दिमागी रूप से बीमार हो। पुलिस समझ नही पा रही थी ऐसे दरिंदगी से कौन खून कर सकता है, जब भी कोई हादसे की खबर पुलिस को मिलती, तो पुलिस वारदात की जगह पर पहुँचती, पर वो जो देखते उनसे, उनकी भी रूह काप जाती, क्योंकि जितने भी हादसे हुए और उनमे जो लाशे मिली, वो पूरी कटी फटी मानो किसी ने शरीर को फाड़ दिया हो। सब ये देखकर हैरान हो जाते, कोई कहता की ये किसी जंगली जानवर का काम है, तो कोई कहता की किसी खूनी दरिंदे का काम है। उन्हे कुछ समझ नही आ रहा था, और केस सोल्ब् नही हो पा रहा था।

Full Novel

1

Half Blood -The Hidden Truth - Part 1

ये कहानी जो मै आज आपके लिये लिख रहा हूँ, ये मैंने अपनी कल्पना से लिख रहा हूँ। ये पूरी तरह से है। कहानी की सुरुवात होती है उत्तराखंड से, जहाँ अचानक कई ऐसे हादसे होने लगे थे, की जिसके बारे में कुछ लोग मानते थे की ये हादसे मे किसी अलौकिक शक्ति का हाथ है। तो कुछ लोगों का मानना था की इन हादसो के पीछे किसी ऐसे इंसान का काम था जो दिमागी रूप से बीमार हो। पुलिस समझ नही पा रही थी ऐसे दरिंदगी से कौन खून कर सकता है, जब भी कोई हादसे की खबर ...Read More

2

Half Blood -The Hidden Truth - Part 2

विवरण ये कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे अपने स्वयं के अस्तित्व के बारे में कुछ भी नहीं होता। जब वह यह जानता है कि वह मानव भेड़िया है, उसका संसार तब बदल जाता है। यह कहानी प्रेम, आत्मविश्वास, और रहस्यों के घेरे में लड़ रहे एक युवा की जंग है। जब उसे अपनी वास्तविक पहचान का सामना करना पड़ता है, तो उसे अपनी अंतर्निहित शक्तियों को खोजना होगा और अपने सच्चे रूप को प्रकट करने के लिए संघर्ष करना होगा। क्या वह अपनी प्रेम कहानी में सफलता प्राप्त कर पाएगा ? या क्या उसका रहस्यमयी अस्तित्व उसमें ...Read More

3

Half Blood -The Hidden Truth - Part 3

पर एक शाम कुछ लोग बाजार से घर आ रहे थे, की अचानक उन्होंने देखा की थोड़ी दूर में झाड़ियों के पीछे से दो आंखें चमकती हुई उन्हें घूर रही थी, वो सब भागने लगे, वो जो भी चीज थी कुछ दूर तक उसने उन लोगो का पीछा किया फिर जंगल में कहीं गायब हो गई। लोगो ने जब पुलिस को ये बात बताई तो पुलिस ने सोचा कि शायद इन लोगो ने अंधेरे में किसी भालू को देख लिया होगा। उनकी बात वहां खड़े एक ऑफिसर जिनका नाम ( पवन कुमार राय ) वो सब सुन ...Read More

4

Half Blood -The Hidden Truth - Part 4

पवन कुमार बहुत उलझन में थे, क्योंकि रोहन की लाश पर जैसे जख्म थे वो बिलकुल वैसे ही जख्म जो कुछ समय पहले जंगल में मिले लाश में पाये गए थे।मगर ये कैसे हो सकता था, जंगल और रोहन के घर के बीच में दूरी लगभग 40 किलोमीटर की थी, वो जानवर इतनी दूर आकर किसी को कैसे मार सकता था , क्या ये उसी जानवर का काम है या उस जैसा दूसरा जानवर है ।पवन कुमार ने आस पास के लोगो से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम लोगो ने रात में कुत्ते के लगातार भौंकने की आवाज ...Read More

5

Half Blood -The Hidden Truth - Part 5

जंगल में हो रहे हादसों और रोहन की मौत की इन्वेस्टिगेशन ( Investigation ) के लिए दिल्ली से एक सीबीआई (CBI ) ऑफिसर को उत्तराखंड में भेजा गया ।कहा जाता था की वो ऑफिसर जो भी केश हाथ में लेता था वो केश जल्द हो सॉल्व ( solve ) हो जाता था ।उस ऑफिसर का नाम जोसेफ गोम्स था ।जोसेफ गोम्स उत्तराखंड आकर सबसे पहले ऑफिसर पवन कुमार से मिला, उसने पवन कुमार से केश की सारी जानकारी ले ली ।जोसेफ गोम्स – तो पवन कुमार जी, ये केश कहां तक पहुंचा, कुछ पता चला इन हादसों के पीछे ...Read More