My Soul Lady

(34)
  • 226k
  • 7
  • 132.8k

सुबह के 8:00 बजे थे और सना अब भी सोई हुई थी कि तभी Sara ने उसे आवाज दिया,सना कब तक सोएगी अब तो उठ जा सुबह के 8:00 बज चुके हैं और तू अब तक घोड़े बेच कर सो रही है और आज तुझे कॉलेज जाना है यह भूल गई जल्दी उठ वरना कॉलेज के लिए लेट हो जाएगी। लेकिन जैसे सना को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था वह तो उठने के लिए तैयार भी नहीं थी तभी सारा खुद से कहती है "मुझे कुछ और करना पड़ेगा" तभी सना को चिल्लाते हुए कहती है "सना में तुझे आखिरी वार्निंग दे रही हूं, उठ जा वरना तेरे साथ क्या होगा सोच ले" लेकिन सना फिर भी न

New Episodes : : Every Monday, Wednesday, Friday & Sunday

1

My Soul Lady - 1

सुबह के 8:00 बजे थे और सना अब भी सोई हुई थी कि तभी Sara ने उसे आवाज दिया,सना तक सोएगी अब तो उठ जा सुबह के 8:00 बज चुके हैं और तू अब तक घोड़े बेच कर सो रही है और आज तुझे कॉलेज जाना है यह भूल गई जल्दी उठ वरना कॉलेज के लिए लेट हो जाएगी। लेकिन जैसे सना को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था वह तो उठने के लिए तैयार भी नहीं थी तभी सारा खुद से कहती है मुझे कुछ और करना पड़ेगा तभी सना को चिल्लाते हुए कहती है सना ...Read More

2

My Soul Lady - 2

सना गुस्से से उठती है और कार के पास खड़ी होकर चिल्लाने लगी , '' देख के गाड़ी चलानी आती क्या ? अंधे हो क्या ? इतनी बड़ी लड़की तुम्हें दिखाई नहीं देती , अभी मैं मर जाती तो ।'' तभी उस लड़के ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और सना से कहा , '' अंधा मैं हूं कि तुम कहीं तुम ने पी तो नहीं रखी है अपनी गलती देखो और मानो ।'' इतना सुनने के बाद सना को और भी गुस्सा आता है और वह गुस्से से अपनी मुट्ठी कस लेती है फिर अपने आप को ...Read More

3

My Soul Lady - 3

अखिल जब ऑडिटोरियम से बाहर जाता है तो गुस्से में खुद से कहता है , , , इस लड़की इतनी हिम्मत इसने मुझे लोगों के सामने बेइज्जत करने की कोशिश की बहुत हिम्मत हो गई है तुम्हें अब देखो तुमने जो मेरी बेइज्जती की है , मैं उसका बदला तुमसे कैसे लेता हूं सना खान , , , , इतना बोल कर वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर चला जाता है और सना स्वाति के पास जाकर उसको गले लगा लेती है और उससे कहती है , , यार स्वाति आज तो सच में बहुत मजा आया । ...Read More

4

My Soul Lady - 4

फिर वह सभी लोग वहां से जाने लगे तभी अचानक अखिल ने कहा , , इतनी रात हो गई एक काम करता हूं मैं आप सब को आपके घर छोड़ देता हूं तो सना चिढ़ते हुए कहती है , , इसकी जरूरत नहीं है हमारे पास पैर हैं हम चले जाएंगे अभी तुरंत से अखिल कहता है मुझे पता है कि आपके पास पैर है लेकिन आप अपने घर तक तो पैर से जा नहीं सकती थी इसलिए मैंने कहा कि मैं आप सभी को ड्रॉप कर देता हूंतभी सारा कहती है इसकी कोई जरूरत नहीं है सर हम ...Read More

5

My Soul Lady - 5

जहाँ दूसरी तरफ सना गुस्से में अपने रूम का दरवाजा बंद करके बैठी थी और स्वाति और सारा उसे की कोशिश कर रहे थे तब Sana गुस्से में कहती है दीआपको क्या जरूरत थी उसको खाने पर इनवाइट करने की बेकार में आपने आज का पूरा दिन बर्बाद कर दिया तो सारा उसे मनाने की कोशिश करते हुए कहती है , , , sorry Sana मुझे नहीं पता था कि तुम आज का दिन बस मेरे साथ बिताना चाहती हो मैंने तो बस ऐसे ही अखिल सर को इनवाइट कर लिया थाअगली बार से नहीं करूंगी अब तो बाहर ...Read More

6

My Soul Lady - 6

तभी अंश अखिल के कमरे में गया उसे बुलाने के लिए तब अखिल अंश की बर्थडे पार्टी के लिए हो रहा था तभी अंश ने उससे प्यार से कहा मामू आप तो बहुत ही ज्यादा हैंडसम लग रहे हो मुझे लगता है आपको आज आपको मामी मिल ही जाएगी तो अखिल उसके बात पर हंसते हुए कहता है , , अंश तुम दिन-ब-दिन और बदमाश होते जा रहे हो तुम्हें यह सब चीजें सिखाता कौन है तो अंश प्यार से कहता है , , मामू और कौन सीखा सकता है पापा तू अखिल उसे प्यार से कहता है तुम्हारे ...Read More

7

My Soul Lady - 7

जब अंश का बर्थडे केक कट जाता है तभी अचानक अखिल का फोन बजता है वह फोन उठाता है सामने से आवाज आती है सर आप जल्दी आ जाइए यहां सिचुएशन और ज्यादा खराब हो रही है हम उन्हें संभाल नहीं पा रहे हैं वह आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं तो अखिल उसे समझाते हुए कहता हैं तुम लोग थोड़ी देर संभालने की कोशिश करो मैं अभी आता हूं इतना कहकर अखिल पार्टी से निकल जाता है और अपने ऑफिस पहुंचता हैं अपने केबिन में इंटर होते ही अखिल अपने केबिन का लॉक बंद करना भूल जाता है ...Read More

8

My Soul Lady - 8

अगली सुबह सना सारा से जल्दी उठकर घर से बाहर चली गई जहां उसके कुछ लोग गाड़ी लेकर पहले तैयार थे और फिर जल्दी ही सना गाड़ी में बैठ कर वहां से चली गई और थोड़ी ही देर में उसकी गाड़ी एक बड़े से महल के सामने आकर रुकी फिर देखने में काफी बड़ा और सुंदर था लेकिन वह महल काफी ही डरावना था चारों तरफ मसाले जली हुई थी क्योंकि बाकी जगहों पर तो सुबह हो रही थी लेकिन महल के आसपास जंगलों में रात हो रही थी जिसकी वजह से वह महल काफी खतरनाक लग रहा था ...Read More

9

My Soul Lady - 9

और जब अगली सुबह सारा की नींद खुलती है तो वह अपने पास सना को लेटा हुआ देखकर डर है और उसे उठाते हुए कहती है सना तू वापस कैसे आ गई तू तो एक हफ्ते बाद आने वाली थी ना तो सुना नींद में ही कहती है वह दीदी मुझे आपकी बहुत याद आ रही थी तो मैं अभी आ गई । और अगर आप उठ गई है तो प्लीज मेरे लिए नाश्ता बना दीजिए क्योंकि मुझे बहुत जोर की भूख लगी है तो सारा हंसते हुए कहती है ठीक है मैं बना देती हूं लेकिन पहले उठ ...Read More

10

My Soul Lady - 10

1 घंटे बाद जब सारा अपने ऑफिस मैं काम कर रही होती है तभी उससे आपके केबिन में अखिल फोन आता है और अखिल उसे अपने केबिन में आने को कहता है , तो सारा जिस फाइल को कंप्लीट कर रही थी उसको लेकर अखिल के रूम में चली जाती है और अखिल के केबिन को पासवर्ड से खोल कर अंदर चली जाती है तभी अखिल उसे कहता हैं , क्या तुमने इस फाइल को पूरा कर लिया तो सारा कहती है यस सर मैंने इसे कंप्लीट कर दिया है और आपके कहे अनुसार मैंने आपका शेड्यूल भी बना ...Read More

11

My Soul Lady - 11

कुछ वक्त बाद जब सारा को होश जाता है तो वह खुद को अपने ही केबिन में पाती है थोड़ा परेशान होते हुए खुद से कहती है , आखिर यह कैसा सपना था मेरी तो जान ही निकल जाती आज और यह तो वही लड़का था जिसे मैंने अपने सपने में सना के साथ देखा था जो सना को मार रहा था। तो क्या मैंने अभी जो देखा वह बस एक सपना था । सारा उस सपने की वजह से थोड़ा परेशान थी लेकिन फिर भी वह अपने काम में लग गई और अपना ऑफिस का काम पूरा करने ...Read More

12

My Soul Lady - 12

सना अखिल की आवाज सुनकर थोड़ा परेशान हो जाती है लेकिन कुछ सोचते हुए पीछे मुड़ने लगती है पर से ही अखिल के उसके देखने से पहले सना अपनी चुटकी बजा देती है जिसकी वजह से सारी चीजें फिर पहले की तरह अपनी जगह पर ही रुक जाती है और टाइम वही स्टॉप हो जाता है और ऐसा होते ही सना अखिल के पास जाती है और गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहती है मन तो कर रहा है तुझे यही अपने पास कैद कर लो लेकिन तेरी जैसी बड़ी शख्सियत का ग़ायब होने से सीधा शक मुझ ...Read More

13

My Soul Lady - 13

सना जैसे ही उसको मारने वाली थी अचानक ही वह काले परछाई में बदल गया और वहां से गायब गया ना चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाई उसके जाते ही सना अपने असली रूप में आई और सारा को उठा कर वहीं सोफे पर लिटा दिया और उसके हाथ को पकड़ कर कुछ पड़ने लगी जिसके बाद सारा को धीरे धीरे होश आ गया ।लेकिन जब उसने अपने सामने सना को देखा तो वह कंफ्यूज होते हुए उससे कहने लगी सना तुम यहां क्या कर रही हो और अभी यहां कुछ हुआ था क्या तू सना उससे प्यार ...Read More

14

My Soul Lady - 14

तो रिया कहती है आरव भाई लेकिन वह तो यहां नहीं है ना और हम उन्हें ऑफिस से घर लाएंगे तो आयुष से कहता है अभी रात होने वाली है तुम एक काम करो आरंभ भाई को कॉल करो और उन्हें यह सब बातें बताओ तोरिया कहती है वह तो मैं कर दूं लेकिन अगर आरव भाई ने भी मना कर दिया तो तो आयुष परेशान होते हुए कहता है अब वह तुम पहले उनसे पूछो उसके बाद ही पता चलेगा कि उनका जवाब क्या होता है लेकिन बस वही है जो यह ग्रह युद्ध रोक सकते हैं । ...Read More

15

My Soul Lady - 15

आर्यन की बात सुनकर आयुष और रिया थोड़ी देर के लिए डर गए थे , तभी पीछे से आवाज है , क्यों नहीं बताओगे मेरे बेटे को कि उसकी मां आ रही है ।अभी तो आप लोग यह सोच रहे होगे कि आर्यन जब खुफिया कमरे से बाहर नहीं आ सकता था तो वो यहां कैसे आ गया तो मैं आपको बता दूं कि आर्यन रात को तो कहीं भी जा सकता था लेकिन वह दिन में बिना इंजेक्शन के बाहर नहीं निकल सकता था लेकिन अब धीरे-धीरे उसकी बॉडी रिकवर हो चुकी थी जिसकी वजह से अखिल ने ...Read More

16

My Soul Lady - 16

सना तरकस के बात सुनकर कुछ सोचती है और फिर वहां से जाने लगती है तभी तरकस उसे रोकते कहते हैं महारानी मुझे पता है कि आप सभी क्या करने जा रही है लेकिन अगर आप यह काम करेंगे तो आप की शक्तियां कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ जाएंगी और कुछ दिनों तक आप एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी जिएंगे लेकिन हर अमावस की रात की तरह आपको उस पीड़ा और असहनशील दर्द को हर रात सहना पड़ेगा यह कम नहीं होगी तभी सना उससे कहती है मुझे पता है तरकस लेकिन एक रानी के तौर पर मुझे ...Read More

17

My Soul Lady - 17

तभी वह डॉक्टर कहती है बेटा क्या किसी ने तुम्हारे साथ कुछ गलत करने की कोशिश की है या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड हो जिसने तुम्हारे साथ यह करने की कोशिश हो तभी सारा उनकी बात समझते हुए कहती है नहीं डॉक्टर मेरे साथ किसी ने कुछ भी नहीं किया और मेरा तो कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है , सारा को इस तरफ पैनिक होता हुआ देखकर डॉक्टर उसे शांत कराते हुए कैसी है घबराओ मत मैं चेक करती हूं तभी वह सारा को चेकअप में लेकर जाती है और उसे हॉस्पिटल कपड़े पहनने को कहती है कुछ समय में ...Read More

18

My Soul Lady - 18

क्योंकि सारा के सामने कोई और नहीं आर्यन ओबरॉय बैठा हुआ था और सारा को देखते ही उसके फेस एक devil स्माइल आ जाती है और वह अपने रौबदार आवाज में कहते हैं तुम आ गई जान तुम्हें पता है मैं कब से तुम्हारा वेट कर रहा हूं तुम्हें शावर लेने में इतना टाइम क्यों लग गया तभी सारा गुस्से में कहती है मतलब जिस वाक्य को मैं एक सपना समझ रही थी वह सपना नहीं था वह सच था तुम सच में एक vampire हो वह गुस्से में इतना बोल ही पाई थी कि फिर से उसकी आंखों ...Read More

19

My Soul Lady - 19

र्ओबरॉय मेंशन , , , रिया आयुष के पास जाती है और उसे कहती है आयु मुझे कुछ तुमसे था तभी आयुष उसकी तरफ देखता है और उस से पूछता है तुम इतनी परेशान क्यों हो रही है और क्या सोच रही हो तभी रिया आयुष के बगल में सोफे पर बैठ जाती है और उससे कहती है तुम्हें क्या लगता है आर्यन भाई जो करने जा रहे हैं वो सही है तभी आयुष उससे कहता है मुझे यह पता है कि वह गलत है लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते यह आर्यन का फैसला है और हम उसके ...Read More

20

My Soul Lady - 20

कुछ समय बाद जब सना लिविंग रूम में आती है तो उसे सारा नीचे नहीं मिलती और यह बात बहुत अजीब लगती है क्योंकि सारा हमेशा सना से पहले उठती थी और अपने सारे काम को कंप्लीट करके वह सना को उठाने जाती थी क्योंकि सेना हमेशा लेट से उठती थी लेकिन आज कुछ अलग ही हो रहा था सारा अब तक नहीं सो के उठी थी यह सब सोचकर सना सारा के कमरे की तरफ जाती है और सारा के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन वह अंदर से लॉक होता है यह देखकर सना ...Read More

21

My Soul Lady - 21

आर्यन चौक होते हुए पूछता है मॉम आपको इन सब चीजों के बारे में पता कैसे चला ? और किसने बताया यह सब ? तभी नैना जी गुस्से में कहती है बेटा तुम्हारे वैंपायर बनने से पहले मैं उन सब की मलिका हूं तो मुझे नहीं पता रहेगा कि कि तुम सब कीस वक्त क्या करते हो , और तुमने जो उस लड़की के साथ किया है यह सोचकर ही मुझे तुम पर और भी गुस्सा आ रहा है , तभी पीछे से अखिल नैना जी से कहता है मॉम आर्यन भाई ने बस यही नहीं किया है और ...Read More

22

My Soul Lady - 22

तभी सना दौड़कर वेदांश के पास जाती है और उसके बेक को टच करती हैं तभी वेदांत उसे कहते यह क्या कर रही हो पागल हो गई हो क्या ? तभी सना उसे पूछती है तुम्हारे शरीर में यह निशान किस चीज की है तभी वेदांश कहते हैं वह मेरे बेक के पीछे वाली निशान , वह तो बचपन से है , और तुम्हें पता है सना मैंने जब एक बार मॉम्स इसके बारे में पूछा था ना तो उन्होंने मुझे बहुत फिल्मी सा डायलॉग मारा था , बेटा तुम्हारा यह निशान ना पिछले जन्म की याद है उनकी ...Read More

23

My Soul Lady - 23

ओबरॉय मेंशन में , , , रिया गुस्से से अंश के पीछे दौड़ रही थी और वह अपनी मम्मी बचने के लिए पूरे घर में भाग रहा था तभी रिया गुस्से में अंश को कहती है रुक जाओ अंश तुम आजकल बहुत बिगड़ रहे हो , तुम पापा से अच्छी चीजें क्यों नहीं सीखते यह सब क्या सीख के रखे हो तभी अंश मासूमियत से कहता है मम्मा आप क्यों मेरे पीछे था दौड़ रही आप थक जाएंगे क्योंकि आप मुझे नहीं समझ सकती तभी रिया अचानक से नीचे बैठ जाती है और चिल्लाने लगती है अ.. अ... अंश ...Read More

24

My Soul Lady - 25

कॉलेज में , , ,सना और वेदांश दोनों कैफेटेरिया में बैठकर बातें कर रहे थे तभी सना वेदांश से है मुझे पता है कि तुम अभी क्या सोच रहे हो कि मैंने तुम्हें उन सब में क्यों फसाया तभी वेदांश परेशान होते हुए सना से कहता है हां तुम्हें पता है ना क्यों मुझे लोगों से ज्यादा बातें करना पसंद नहीं है बस एक तुम और स्वाति हो जिसे बात करने में मैं कंफर्टेबल रहता हूं , लेकिन अब तुम्हारी वजह से मुझे ओबरॉय कंपनी आना पड़ेगा तभी सना स्माइल करते हुए , वेदांश को चिढ़ाते हुए कहती है ...Read More

25

My Soul Lady - 26

सुबह से शाम होने को आई थी सारा अभी भी अपने कमरे में बैठी उस कॉन्ट्रैक्ट को बार-बार पढ़ी रही थी तभी अचानक उसका फोन बजा और उसने बिना देखे ही फोन उठाया और गुस्से से चिल्लाते हुए का क्या है क्यों मुझे परेशान कर रहे हो तभी सामने से आवाज आई क्या हुआ जान तुम मेरे बिना परेशान हो रही हो ,कोई नहीं मैं तुम्हारी परेशानी दूर कर दूंगा सामने से आर्यन की आवाज सुनकर सारा का पारा हाय हो जाता है और वह गुस्से से कहती है , तुम सच में कितने बेशर्म हो और तुम्हारी हिम्मत ...Read More

26

My Soul Lady - 27

सारा जब उस विला के अंदर गई तो चौक गई क्योंकि वह विला बहुत ही ज्यादा सुंदर था और बड़ा था , तभी अचानक एक औरत जिसकी उम्र लगभग 35 साल थी सारा के पास आई और उससे कहा , आईए मैम ऊपर की तरफ सर आपका वेट कर रहे हैं तभी सारा उस औरत की दिखाई गए रूम के तरफ जाने लगी उसे जाते हुए देख कर उस औरत ने अपने मन में कहा बेचारी बच्ची इसे पता ही नहीं है हमारे मालिक इतनी खतरनाक है पता नहीं अब इसके साथ क्या होगा भगवान इस लड़की की रक्षा ...Read More

27

My Soul Lady - 28

खन्ना मेंशन में , ,बेटा तुम इतनी शांति क्यों बैठी हो कुछ बोलो वेदांश की मम्मी ने सना से तभी सना मुस्कुराते हुए कहती है एंटी मैं शांत नहीं हूं मैं यह सोच रही हूं कि बातें क्या करूं क्योंकि मैं हर बार तो घर आ ही जाती हूं तभी वेदांश की मम्मी हंसते हुए कहती है हां बेटा मैं समझ गई लेकिन तु इस बार पर अकेली क्यों आई है सारा और स्वाति नहीं आई तभी सना कहती है कुछ नहीं यार आदि को काम से कहीं बाहर जाना था और स्वाति के बारे में तो वेदांत ने ...Read More

28

My Soul Lady - 29

सारा की इस हरकत से आर्यन हैरान था लेकिन उसने सारा को खुद से दूर धकेल दिया और गुस्से उसके बाल को पकड़ते हुए कहा , यह क्या करने की कोशिश कर रही थी तुम , , तभी सना गुस्से से उठकर आर्यन के करीब जाती है और उससे कहती है जवाब दे रही थी तुम्हारे सवाल का , , मैंने तुम्हारे कांट्रेक्टर आखरी रूल तोड़ा यह बताने के लिए कि मैं कभी भी तुम्हारी बातों पर हां नहीं कहूंगी और हां मैं उस कॉन्ट्रैक्ट को कभी नहीं मानूंगी , , , सारा की यह सारी बातें सुनकर आर्यन ...Read More

29

My Soul Lady - 30

जंगल में , , ,अखिल लगातार दौड़े जा रहा था उसने एक क्षण के लिए भी अपनी रफ्तार कम की और लगातार दौड़ता रहा जैसे जैसे वह दौड़ रहा था उसका वैंपायर रूप बाहर आ रहा था उसकी आंखें नीली हो गई थी उसके दांत बाहर आ गए थे कुछ ही देर में अखिल एक वैंपायर की रूप में बदल चुका था और जैसे ही अखिल वैंपायर बना उसने दौड़ना रोक दिया और जोर जोर से चीखने लगा उसकी चीख इतनी खौफनाक थी की पूरा जंगल उसकी चीखो से भर गया था । तभी अचानक अखिल ने अपने पास ...Read More

30

My Soul Lady - 31

सना पूरी तरीके से , बेहोश नहीं हुई थी लेकिन उसे वह शख्स अच्छे से दिखाई नहीं दे रहा तभी अचानक उस व्यक्ति ने सना को अपनी बाहों में उठा लिया और उससे घर के अंदर ले जाकर उसे बेड पर लेटा दिया , और वहां से जाने लगा तभी अचानक सना ने उसके हाथों को थाम लिया अब बेहोशी की हालत में कहने लगी कौन हो तुम और तुम यहां क्यों आए हो ? लेकिन उस व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा और सना का हाथ झटक दिया और वहां से जाने लगा तभी अचानक दर्द की वजह ...Read More

31

My Soul Lady - 32

सारा जब बालकनी से भागने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उस रूम का दरवाजा खुला और और उस कमरे में आया यह बारे में आसपास नजरें घुमा कर देखी तो उसे सारा कहीं दिखाई नहीं दी क्योंकि उस वक्त सारा रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रही थी जिसकी वजह से आ जाए उसे देख नहीं पा रहा था इसलिए आर्यन उसे ढूंढने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ा लेकिन फिर भी उसे सारा नहीं मिली तभी उसका ध्यान अचानक से बालकनी की तरफ गया जिसका दरवाजा खुला हुआ था सभी आर्य ने खुद से ...Read More

32

My Soul Lady - 33

विला में , , , आर्यन सारा पर ध्यान दिए बिना ही अपने रूम में चला जाता है और रूम में मौजूद बड़े से सोफे के ऊपर बैठ जाता है और उस वक्त भी आर्यन का चेहरा एक दम डार्क था फिर वह कुछ सोचते हुए खुद से कहता है यह क्या हुआ मेरी शक्ति यह काम कैसे करने लगी इस विला को तो इसी तरह डिजाइन किया गया था कि किसी भी वैंपायर की शक्तियां यहां काम ना करें फिर अचानक मैं अपनी शक्तियों का प्रयोग कैसे कर पाया यह क्यों हुआ मुझे इसके बारे में मां से ...Read More

33

My Soul Lady - 34

वहीं दूसरी तरफ सना गुस्से में ओबरॉय मेंशन पहुंच चुकी थी सना मेंशन के अंदर जाते ही जोर से है अखिल ओबरॉय कहां हो तुम तुरंत मेरे सामने आओ अभी और इसी वक्त सना की आवाज सुनकर रिया दौड़कर किचन से बाहर आती है , और कंफ्यूज होते हुए सेना से पूछती है कौन है तू और इस तरह मेरे भाई के नाम से क्यों चीख रही हो , , , तब सना गुस्से में रिया से कहती है , , , यह बात तो तुम अपने भाई से पूछ लो कि मैं उसे क्यों आवाज दे रही हूं ...Read More

34

My Soul Lady - 35

तभी अखिल उसे समझाते हुए कहता है , Ansh मैंने आपसे एक बार कहा ना कि आप उस लड़की दूर रहेंगे तभी अंश उदास होते हुए अखिल से कहते हैं , क्यों मामू आपको दीदी पसंद नहीं आई वह इतनी प्यारी तो है तभी अखिल अंश को डाटते हुए कहते हैं , , नहीं मुझे नहीं पसंद आई इसलिए मैं तुमसे कह रहा हूं कि तुम उनसे दूर रहना अखिल के इस तरह बात करने से अंश उदास हो जाता है पर रोती सूरत बनाते हुए अखिल से कहता है आप ही बहुत बुरे हो आपने भी मुझे कल ...Read More

35

My Soul Lady - 36

अपनी डैड की बात सुनकर कुछ समय के लिए आर्यन शौक था कि आखिर उसके डैड को यह बात पता चली कि उसकी शक्तियां सारा के पास रहने की वजह से वापस आइए तभी आर्यन के डैड उसे कहते हैं क्योंकि मुझे पता है कि उस घर में वैंपायर की शक्तियां कैसे वापस आती है और क्यों आती है यह सुनकर आर्यन कंफ्यूज होते हुए अपने डैड से पूछता है मतलब डैड बस मेरी शक्तियां इस घर वापस नहीं आई है मतलब कोई और भी था जिसकी शक्तियां मेरे जैसा इस विला में काम कर रही थी तो प्लीज ...Read More

36

My Soul Lady - 37

सना और वेदांश ने स्वाति को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया , और वह दोनों operation theatre के बाहर चक्कर रहे थे और सना काफी ज्यादा परेशान थी उसके मन में कई सारे सवाल आ रहे थे उसने मन ही मन में खुद से कहा , , , स्वाति की यह हालत किसने की ? उसकी हालत देखकर यह तो मुझे यकीन हो गया है मायावन में कुछ तो हुआ है उसके साथ , , , लेकिन आखिर वह कौन था ? जिसका सामना वह मेरी शक्तियों के साथ भी नहीं कर पाई और उसने स्वाति का यह हाल कर ...Read More

37

My Soul Lady - 38

Oberoi mention में , , , अखिल अपने कमरे में गुस्से से घूम रहा था तभी उसने अचानक ही शक्तियों से रूम की सारी चीजों को हवा में उड़ा लिया वह उन सब चीजों को नीचे फेंकने वाला था कि तभी अचानक आयुष वहां गया और चीखते हुए अखिल से कहा , रुक जा अखिल तुझे क्या पागलों वाली हरकत कर रहा है अब तुम मुझे सच में लग रहा है कि सना सही कह रही थी तुझे पागलखाने ही भेजें की जरूरत है , , आयुष के मुंह से दोबारा सना का नाम सुनकर अखिल को और भी ...Read More

38

My Soul Lady - 39

हॉस्पिटल में ,वेदांश गुमसुम सा ऑपरेशन थिएटर के सामने बैठा हुआ था उसके दिमाग में कहीं ना कहीं यह रहा था की स्वाति को कुछ हो ना जाए वह वेदांश जिसके चेहरे पर हमेशा खुशी रहती थी आज उसके चेहरे पर बस मायूसी थी , , ,यही तो प्यार है अगर एक साथी मुसीबत में है तो उसे खो देना का डर इंसान को पूरी तरह से तोड़ देता है , ना चाहते हुए भी आप पूरी दुनिया को भूल जाते हो और बस उसके बारे में सोचते हो , ,वेदांश अपने सोच में ही गुम था , कि ...Read More

39

My Soul Lady - 40

सना जैसे ही शाशा से सारा के बारे में पूछती है अपना सर नीचे झुकाते हुए कहता हैं , महारानी वह लोग अपने पुराने ठिकाने पर ही है , लेकि..न वह....शाशा को इस तरह अटकता हुआ देखकर..... सना उससे कहती है , क्या हुआ तुम इस तरह क्यों बोल रहे हो.... क्या तुम मुझसे कुछ कहना चाहते हो? सना की बातें सुनकर शाशा थोड़ा फिक्र जताते हुए कहते हैं , " वह महारानी हम सभी जानते हैं कि 15 दिनों तक आप की शक्तियां आपके पास नहीं है , , , तो ऐसे में मुझे नहीं लगता कि आपको ...Read More

40

My Soul Lady - 41

सना , सारा को ढूंढने के लिए पहुंच गई थी और साथ ही वह पूरे कमरे में उसे ढूंढ थी , तभी उसे एक कमरे से सारा के चिल्लाने की आवाज आई और वह सीधा रूम में घुस गई , जहां सारा बेड पर बंधी हुई थी और वह रो रही थी सना ने जब उसे देखा तो वह तुरंत उसके पास पहुंच गई और उसने जल्दी से सारा के हाथ की रस्सी खोल दी…दी आप ठीक तो हो ना पता है मैंने आपको कितना ढूंढा सना ने परेशान होते हुए कहा , , , रस्सी खुलते ही सारा ...Read More

41

My Soul Lady - 42

सना सारा को लेकर घर आ चुकी थी और कमरे में उसके साथ ही बैठी थी , क्योंकि सारा भी बेहोश थी लेकिन तभी सारा को होश आने लगा और उसने सना को अपने पास देख उसे गले लगा लिया…..दी घबराओ मत वह अब तुम्हें लेने नहीं आएगा मैं आज ही उसका फैसला करूंगी जिसके बाद उसे आपको छोड़ना ही होगा सना ने गुस्से में कहा , , , और वहां से निकल गई और सारा उसे रोकने के लिए उसके पीछे भागी और सना ने उसे कमरे में ही लॉक कर दिया था क्योंकि सना किसी भी तरह ...Read More

42

My Soul Lady - 43

तभी पीछे से अखिल ने चिल्लाते हुए कहा भाई यह सना है सारा की बहन जिसके बारे में मैंने था जिससे मैं बदला लेना चाहता था पर शायद मैं ही पागल था जो इस जैसे बेकार के पीछे अपना वक्त बर्बाद करना चाहता था उसने गुस्से से कहा , , , अच्छा साली साहिबा आई है वह भी सब कुछ मेरे बारे में पता लगा कर आर्यन ने एक स्माइल के साथ कहा , , ज्यादा हंसने की जरूरत नहीं है तुम्हें और हां मैं यहां कोई हंसी ठिठोली करने नहीं आई हूं जो यह सब नाटक कर रहे ...Read More

43

My Soul Lady - 44

सारा के बेहोश होने से सना और आर्यन दोनों ही परेशान हो गए थे और आर्यन ने उसके चेहरे थपथपाते हुए कहा , , , " हे सारा क्या हुआ तुम्हें देखो मैंने छोड़ दिया तुम्हारी बहन को अब यह सब नाटक करने की जरूरत नहीं है , , , " पर सारा होश में नहीं आ रही थी…… तभी सना ने उसे उठाते हुए कहा , , दी उठो व्हाट हैपेंड आपको यह क्या हुआ अचानक से उसने चिंता जताते हुए , किसी को कॉल किया और कहा , हे वेद डॉक्टर लेकर जल्दी घर पहुंचो , दी ...Read More

44

My Soul Lady - 45

एक हफ्ते बाद , , , स्वाति और सना की बात हुई थी उसके बाद से ही सना गायब और किसी को नहीं पता था कि वो कहा है तभी स्वाति ने शाशा को मिलने के लिए बुलाया था , ताकि वो उससे सना के बारे में पूछ सके , यार शाशा बोलो ना कहा है सना क्युकी वो एक हफ्ते से गायब है और मैंने मायाना में भी उसे ढूंढ लिया पर अब भी वहां सब निद्रा ध्यान में है तो अखिर अचानक कहा चली गई वो , उसने मुझे यह तो कहा था कि उसे ओबेरॉय मेंशन ...Read More

45

My Soul Lady - 46

स्वाति तो चारों तरफ सना को ढूंढ रही थी पर उसे सना कहीं नहीं मिली और फिर से समय लगा और अखिल ने उठकर अपनी मां के पैर छुए और अपने भाई के गले लग गया और फिर नैना ने दुल्हन को रिया के साथ अखिल के कमरे में पहुंचा दिया और अखिल आयुष और आर्यन के साथ अपने स्टडी रूम में चला गया जहां पर एक छोटा सा बार काउंटर था , , , आर्यन भाई आप के बाद अब आपका भाई भी शादी नाम के सुसाइड में फस गया है भले तुम दोनों वैंपायर हो लेकिन आज ...Read More

46

My Soul Lady - 47

क्या यह तुम हो पर कैसे आर्यन ने थोड़ा हैरानी से कहा….हां पापा मैं बस आपको ही सुनाई दे हूं बाकी किसी को नहीं क्योंकि यह मुझ पर डिपेंड करता है कि मैं किसे खुद को सुनने दु , आप मम्मा की सुन तो रहे नहीं थे तो मुझे ही आपको जगाना पड़ा उस बच्चे ने कहा जो इस वक्त सारा के पेट के अंदर था…..उसकी बात सुनकर आर्यन ने गुस्से में कहा , , सारा ने क्या कहा तुम्हें तुमने सुना नहीं वह तुमसे नफरत करती है तुम्हारी मां तुमसे बहुत ज्यादा नफरत करती है क्योंकि उनके हिसाब ...Read More

47

My Soul Lady - 48

Flashback सना उस दिन को याद करती है जब वह उलझन में थी कि आखिर वह कैसे ओबेरॉय मेंशन जाए और वह उसी परेशानी को दूर करने के लिए अपनी साधना करने जंगल चली गई जहां पर अपने प्रतिज्ञा करते वक्त उसे जंगल में नैना ओबरॉय और रिया ओबरॉय मिले जोकि अपने गुरुदेव से अखिल को लेकर बात कर रहे थे और सना वहीं पेड़ के पीछे छुप कर सब कुछ सुन रही थी…..नैना : गुरुजी आपने कहा था कि अखिल की भविष्यवाणी के पूरे होने का दिन बहुत ही करीब है लेकिन हमें वह विशेष लड़की जल्द ही ...Read More

48

My Soul Lady - 49

सना के पूछने पर नैना उसे अखिल की भविष्यवाणी बताने को तैयार हो जाती है , , , , है वैसे भी अब जब तुम उसकी बीवी बनने वाली हो तो यह जानना तुम्हारे लिए भी जरूरी है ताकि तुम अखिल को बचा सको और उसे प्रोटेक्ट कर सको नैना ने कुछ सोचते हुए कहा….मेरे दोनों बेटों को ही अलग-अलग तरह की मुसीबत ने घेर रखा है आर्यन के श्राप का उपाय तो हमने कर लिया है पर अखिल के लिए हुई उस भविष्यवाणी का उपाय ढूंढने में हमें समय लग गया , , , , जब मेरा बेटा ...Read More

49

My Soul Lady - 50

स्टडी रूम में , , , क्या ?तेरी बीवी सना है आयुष चिल्लाते हुए बोला , , उसे देख कोई भी चाहता कि उसे यह बात अभी पता चली है लेकिन अखिल को क्या पता कि इन सब में उसका भी उतना ही बड़ा हाथ है जितना कि नैना और रिया का…. हां भाई उसने मुझसे धोखे से शादी कर ली है अखिल ने परेशान होते हुए कहापर वह घर में आई कैसे क्योंकि बिना किसी वैंपायर के परमिशन के वह घर में दाखिल तो नहीं हो सकती थी आर्यन ने सोचते हुए कहा , , , आर्यन भाई ...Read More

50

My Soul Lady - 51

जब अखिल बाथरूम से बाहर आया तो सना अपने आप में ही नींद में कुछ बड़बड़ा रही थी , तब अखिल उसके करीब जाकर उसकी बातों को सुनने की कोशिश करने लगा सना बहुत ही प्यार से कह रही थी , , , रूद्र , रूद्र कहां हो तुम प्लीज मुझे अपने साथ ले जाओ , मैं किसी और की पत्नी होना बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं , आज उसने मुझे अपने गंदे हाथों से छुआ मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा… मुझे छूने का मुझे प्यार करने का हक बस तुम्हारा है रूद्र….सना यह सब कहते हुए बहुत ...Read More