लव लाइफ

(34)
  • 79.5k
  • 13
  • 48.7k

श्रेया जो आज पहली बार लाइफ मैं घर से बहर निकली थी अपनी हॉस्टल लाइफ जीने के लिए अपनी स्टडीज पूरी करने के लिए आज बहुत खुश थी। श्रेया जो एक हफ्ते पहले ही 21 साल की ही थी गिफ्ट मैं उसने अपने पेरेंट्स से बहर स्टडीज करने की मांग की थी। श्रेया और उसकी दो बहने कुल मिलाकर ये तीन बहने थीं जिसमें श्रेया सबसे बर्डी बहन थी और अपने पिता की सबसे लाडली भी थी।उसकी माँ जब वो आठ साल की थी तभी एक एक्सीडेंट मैं गुजर गईं थी। फिर क्योंकि श्रेया बहुत छोटी थी तो उसके पिता

Full Novel

1

लव लाइफ - भाग 1

श्रेया जो आज पहली बार लाइफ मैं घर से बहर निकली थी अपनी हॉस्टल लाइफ जीने के लिए अपनी पूरी करने के लिए आज बहुत खुश थी। श्रेया जो एक हफ्ते पहले ही 21 साल की ही थी गिफ्ट मैं उसने अपने पेरेंट्स से बहर स्टडीज करने की मांग की थी। श्रेया और उसकी दो बहने कुल मिलाकर ये तीन बहने थीं जिसमें श्रेया सबसे बर्डी बहन थी और अपने पिता की सबसे लाडली भी थी।उसकी माँ जब वो आठ साल की थी तभी एक एक्सीडेंट मैं गुजर गईं थी। फिर क्योंकि श्रेया बहुत छोटी थी तो उसके पिता ...Read More

2

लव लाइफ - भाग 2

वहीं दूसरी तरफ बिज़नस की दुनिया का बेताज बादशाह अक्षत जिंदल जो 24 साल का था। पूरी दुनिया पर कर रहा था। अक्षत जिंदल इस वक्त अपनी सक्सेस के सातवें आसमान पर था। पूरी दुनिया उसके गुस्से से डरती थी। सबको पता था की अक्षत को झूठ बोलने वाले लोग बिक्लुल पसंद नही हैं। अक्षत की ज़िन्दगी मैं सिर्फ सेक औरत थी जो थी उसकी माँ। ललिता जिंदल अक्षत के पिता राकेश जिंदल उसकी माँ से बहुत पहले ही डाइवोर्स लेकर दूसरी शादी करके अपनी वाइफ के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके थे। उस वक्त अक्षत सिर्फ दस ...Read More

3

लव लाइफ - भाग 3

उसका भाई सनी जिसको खाना बहुत पसंद है पार्टी के नाम पर सिर्फ रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता था खाना खाता , डेजर्ट लेता और उसके बाद घर आ जाता | और हमेशा की तरह इस बार भी उसने ऐसा ही किया। वह खाना खाने के बाद घर आकर अपनी मां को कसकर गले लगा कर खुशी से झूमने लगा। ललिता जी जिनको सनी ने बहुत कस के गले लगा रखा था उसको प्यार से गालों पर चपत लगा कर कहने लगीं | ललिता जी : "आज तू इतना खुश दिखाई दे रहा है? क्या हुआ तुझे?" सनी : ...Read More

4

लव लाइफ - भाग 4

सनी श्रेया को देख कर चौक गया | सनी : जितनी खूबसूरत श्रेया फोटो में लग रही थी ,, कहीं ज्यादा खूबसूरत वो हकीकत में है | सनी मन ही मन खुद से कह रहा था। उसकी बड़ी बड़ी आंखें बिल्कुल अपनी मां पर गई थी | श्रेया की आंखें लाल थी | सनी की भी आंखें लाल हो गई | उसकी आंखें भर आई थी | श्रेया को देखकर , उसका मन कर रहा था ,,, कि श्रेया को कसकर गले लगा ले। पर वो ऐसा नहीं कर सकता था। क्योंकि उसके भाई ने उसे बहुत समझा कर ...Read More

5

लव लाइफ - भाग 5 - पार्टी में हादसा

अक्षत को लगा नहीं था कि श्रेया अचानक से इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर देगी। उसने जब श्रेया का खोला तो उसे वो बहुत पसंद आया। अक्षत को श्रेया के रिज्यूमे से पता चला कि श्रेया पढ़ने में काफी तेज थी।उसने एचएम कर रखी है। अब मास्टर्स की डिग्री ले रही है। उसने अपने गोल वाले कॉलम में अपने रेस्टोरेंट के बारे में लिखा था। पर उसके लिए श्रेया को बिजनेस की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए। बिजनेस इंडस्ट्री के बारे में श्रेया को और जानाना था। इसलिए श्रेया ने इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया था। अक्षत देखना ...Read More

6

लव लाइफ - भाग 6 - कॉन्ट्रैक्ट और ख्याल

श्रेया ने धीरे से पेपर्स अपने हाथ में लिए और उनको बड़े ध्यान से पढने लगी उन पेपर्स को ही श्रेया ज़ोर से चीलाई | श्रेया : कॉन्ट्रैक्ट ? 5 करोड़ ? ये सब क्या है मिस्टर जिंदल ?"अक्षत को , श्रेया को इस तरह देखकर बहुत मज़ा आ रहा था | वो श्रेया के चेहरे पर गुस्सा , साफ़ साफ़ देख सकता था | पर अक्षत खुद की ख़ुशी को श्रेया को दिखा नही सकता था। वहीँ दूसरी तरफ अक्षत नर्वस भी था , की अगर श्रेया ने उसका ऑफर ठुकरा दिया तो ? अक्षत ने जेसा सब ...Read More

7

लव लाइफ - भाग 7 - तबियत खराब

उसके बाद अक्षत ने श्रेया को बेड पर लेटा दिया। ताकि वह आराम कर ले। और श्रेया से कहा। "तबीयत ठीक ना हो तो मुझे बुला लेना। ठीक है।" उसने जोर देकर यह बात की थी ताकि श्रेया को यह समझ आ जाए अगर सच में उसकी तबीयत ठीक ना हो तो उसे अक्षत को बताना है। अक्षत फिर वहां से चला गया। श्रेया थोड़ी देर अक्षत के बारे में सोच रही थी। श्रेया " सोचते हुए : 1 ही दिन में मेरी लाइफ कितनी बदल गई।" जब श्रेया सुबह फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गई थी तब उसने ...Read More

8

लव लाइफ - भाग 8 - श्रेया की प्रेजेंटेशन और गाना ।

श्रेया ने अक्षत के लिए खाना परोसा | अक्षित को श्रेया के हाथ का खाना बहुत पसंद आया | सोचा नहीं था। कि श्रेया के हाथ के खाने का टेस्ट बिल्कुल उसकी मां के हाथ के खाने की टेस्ट की तरह होगा। सुशीला ( श्जीरेया की माँ ) भी अक्षत को जब अपने हाथ से बना खाना खिलाती थी। तो उस खाने का टेस्ट बिल्कुल ऐसा होता था। अक्षत को खाना खाते समय , वह पुराने पल याद आ गए | उसने खुद को संभाला और श्रेया से कहा |अक्षत : " खाना सच में बहुत अच्छा बना है ...Read More

9

लव लाइफ - भाग 9 - exited Shreya

श्रेया को इस तरह नर्वस देखकर अक्षत उसके पास गया। श्रेया हडबडा गई और बेड पर बैठ गई। अक्षत के पास आया वो श्रेया को जानबूझ कर परेशान कर रहा था।वो श्रेया के करीब गया। फिर धीरे से अपनी सूट जैकेट खोलने लगा। श्रेया अपनी आंखें फ़ाड़ फाड़ कर अक्षत को देख रही थी। ऐसा नहीं की कहीं और देखे।फिर धीरे से अक्षत ने अपनी शर्ट के बटन्स खोलना शुरू किये। श्रेया तो अक्षत को बेशर्मों की तरह बस ताड़ रही थी। तो श्रेया होश मैं आते हुए हकलाते हुए बोली। श्रेया " ये ये आप क्या कर रहे ...Read More

10

लव लाइफ - भाग 10 - बेहोश श्रेया ...

पहले अक्षत ने सोचा था। कि श्रेया को किसी रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाए , और जब उसे चला कि , श्रेया को कोई स्टॉक कर रहा है , तो उसने सोचा ...अक्षत : ( सोचते हुए ) यह खतरे से खाली नहीं होगा | शायद मुझे उसे ऑफिस ही ले जाना चाहिए। वो मेरे सामने भी रहेगी , और मुझे भी ज्यादा टेंशन नहीं होगी।उसने ड्राइवर को कहकर कार ऑफिस की तरफ मुड़वाली | जब श्रेया ने देखा कि अब गाड़ी ऑफिस के रास्ते जा रही हैं , तो उसने अक्षत से पूछा " हम ऑफिस जा ...Read More

11

लव लाइफ - भाग 11 - डॉक्टर ओर लड़की ....

डॉक्टर ओर लड़की .... अक्षत को श्रेया की बहुत फिकर हो रही थी | वो आचानक से बेहोश गई थी | अक्षत श्रेया को होश मैं लाने की कोशिश करने लगा | पर फिर भी श्रेया को होशा नहीं आया | उसने जल्दी से ऋतिक को ऑफिस मैं बुलाया | ओर कहा | अक्षत : जल्दी से कार निकालो | श्रेया को हॉस्पिटल लेकर जाना है | ऋतिक : बॉस , इन्हें क्या हुआ | मैं अभी कार निकलवाता हूँ | उसके बाद अक्षत ने श्रेया को गोद मैं उठाया , ओर उसे ऑफिस से ले गया | ...Read More

12

लव लाइफ - भाग 12 - ट्यूमर

एपिसोर्ड 12 ( ट्यूमर ) अक्षत डॉक्टर के ऑफिस में बैठा था | अक्षत डॉक्टर को बड़े ध्यान से रहा था | उसे अच्छे से समझ आ रहा था , की डॉक्टर उससे कुछ कहना चाहता है | पर वो कह नहीं पा रहा है | तो अक्षत अभी सर्द आवाज़ मैं बोला | अक्षत : क्या बात है ? मुझे सीधा सीधा बता दो | डॉक्टर को समझ नही आ रहा था , की अक्षत को कैसे बताइए | फिर एक गहरी साँस लेने के बाद डॉक्टर अक्षत से बोला | डॉक्टर : देखिये मिस्टर जिंदल , आपकी ...Read More

13

लव लाइफ - भाग 13 - रिपोर्ट्स में क्या है ?

एपिसोर्ड 13 ( रिपोर्ट्स में क्या है ? ) सीन 1 श्रेया की रिपोर्ट्स , डॉक्टर के हाटों में | श्रेया ने डॉक्टर से पुछा था , पर डॉक्टर ने श्रेया को कुछ भी नहीं बताया | डॉक्टर अक्षत को बहर ले ले गये | श्रेया अंदर बैठे बैठे ये सोच रही थी :: ये डॉक्टर को ऐसी क्या बात करनी थी , जो मेरे सामने नहीं हो सकती थी | रुको अक्षत को वापिस आने दो , उन्ही से पूछती हूँ | वार्ड के बाहर डॉक्टर , अक्षत से बोले :: डॉक्टर : मिस्टर जिंदल , आपकी वाइफ ...Read More

14

लव लाइफ - भाग 14 - सवाल ?

एपिसोर्ड 14 ( सवाल ? ) श्रेया को अक्षत पर शक सा हो रहा था , की अक्षत उसकी इतनी आसानी से तो नहीं मान सकता है | पर उसने उससे कोई सवाल नहीं किया | क्यूंकि उसे नजर आ रहा था , की अक्षत का मूड ठीक है नहीं है | सीन 1 ( हॉस्टल में हिना ) हिना : है भगवन ! कितना काम है ! क्या करूं मैं ... मुझे कुछ भी कर के पापा को ये यकीन दिलाना ही होगा ,,, की मैं श्रेया से ज्यादा काबिल ,,, ओर कंपनी को उससे बेहतर संभल सकती ...Read More

15

लव लाइफ - भाग 15 - तमाचा

एपिसोड 15( तमाचा) सीन 1 अक्षत अपने स्टडी रूम में बैठा था । और उसका असिस्टंस , रितिक उसके खड़ा हुआ था । ऋतिक बहुत बुरी थे कांप रहा था । स्टडी रूम का माहौल , उसका टेंप्रेचर बहुत बुरी तरह गिर चुका था । ऋतिक को समझ ही नही आ रहा था की क्या हुआ है । और उसमें कुछ भी पूछने की हिम्मत नही थी । तभी ऋतिक अपने ख्यालों से बाहर आया । जब अक्षत बोला । अक्षत : मुझे हिना की सारी डेटलज चाहिए । अक्षत की बात सुनकर ऋतिक कोंकुच समझ नही आया । ...Read More