शोहरत का घमंड

(225)
  • 446k
  • 60
  • 304.8k

आलिया का आज कॉलेज में आखिरी दिन है। इसलिए आज वो कॉलेज में पार्टी कर रही है सभी के साथ क्योंकि अब वो कॉलेज नही आयेगी। अब वो एग्जाम देगी और उसके बाद कॉलेज से छुट्टी। पार्टी खत्म होते ही वो घर जाती है। रास्ते में चलते चलते हुए वो सोचने लगती हैं और मन ही मन बहुत खुश होती है। वो सोचती है कि अब हमारे घर के हालात अच्छे हो जाएंगे और में अपनी दोनो बहनों को अच्छे से पढ़ाऊंगी और अपने मम्मी पापा का सारा सपना पूरा करुंगी। पापा अकेले कितनी मेहनत करते हैं। घर का सारा खर्च अकेले ही उठाते हैं। मगर अब उन्हे ज्यादा परेशानी नही होगी क्योकी अब में उनके साठ मिल कर काम करूंगी और उनका बोझ कम करुंगी। तभी आलिया के घर आ जाता हैं, वो देखती है कि उसके घर के बाहर बहुत भीड़ होती है वो ये सब देख कर घबरा जाती है और जल्दी से आगे बढ़ती है, और अंदर जा कर देखती है कि उसकी मम्मी और बहने रो रही होती है। ये सब देख कर वो और भी घबरा जाती है। और फिर अपनी मम्मी से पूछती हैं कि "क्या हुआ मम्मी आप रो क्यों रहे हो"। तभी उसकी मम्मी उसे पकड़ के रोने लगती हैं , और "बोलती है बेटा तेरे पापा का एक्सीडेंट हो गया है वो सड़क पार कर रहे थे तभी एक ट्रक वाले ने उन्हे टक्कर मार दी"।

New Episodes : : Every Monday, Wednesday & Friday

1

शोहरत का घमंड - 1

आलिया का आज कॉलेज में आखिरी दिन है। इसलिए आज वो कॉलेज में पार्टी कर रही है सभी के क्योंकि अब वो कॉलेज नही आयेगी। अब वो एग्जाम देगी और उसके बाद कॉलेज से छुट्टी।पार्टी खत्म होते ही वो घर जाती है। रास्ते में चलते चलते हुए वो सोचने लगती हैं और मन ही मन बहुत खुश होती है। वो सोचती है कि अब हमारे घर के हालात अच्छे हो जाएंगे और में अपनी दोनो बहनों को अच्छे से पढ़ाऊंगी और अपने मम्मी पापा का सारा सपना पूरा करुंगी। पापा अकेले कितनी मेहनत करते हैं। घर का सारा खर्च ...Read More

2

शोहरत का घमंड - 2

आलिया सोचती है कि हमने तो आज तक इतने पैसे देखे भी नही है जीतने की डाक्टर ने मांगे वहा पर आलिया के नरेश अंकल आ जाते है। और वो उन्हे देख कर बोलते है कि " क्या हुआ आप दोनो रो क्यों रही हो"।तब आलिया की मम्मी बोलती है कि " भाई साहब डाक्टर ने हमसे अभी अभी पांच लाख रुपए मांगे है हम अभी इतने सारे पैसे कहां से लाए"।ये सुनकर नरेश अंकल भी परेशान हो जाते है और सोचने है कि इनके पास तो इतने रुपए है ही नही और ये इतनी जल्दी इतने पैसे का ...Read More

3

शोहरत का घमंड - 3

तभी आलिया और उसकी बहन अपनी मम्मी के ऊपर पानी छिड़कते है तब थोड़ी देर बाद उन्हे होश आता आलिया पूछती है, "क्या हुआ मम्मी आपको क्या हुआ था आप फोन पर बात करते हुए अचानक बेहोश केसे हो गए"।तब आलिया की मम्मी रोने लगती हैं और बोलती है, "बेटा मकान मालिक का फोन था वो बोल रहा था कि एक दो दिन में घर खाली करना है "।तब आलिया बोलती है, "क्या...... मम्मी एक दो दिन में हमे घर कैसे मिलेगा। और इस तरह से अचानक घर खाली करने क्यो बोल रहे हैं "।तब आलिया की मम्मी बोलती ...Read More

4

शोहरत का घमंड - 4

आलिया खुशी से बोलती है, "अंकल वैसे घर का बंदोबस्त कहा पर हुआ है"।तब रीतू के पापा बोलते हैं, हमारा एक घर खाली है तुम चाहे तो आराम से उसमे रह सकती हो अपने परिवार के साथ हम तुमसे कोई किराया नही लेंगे"।तब आलिया बोलती है, "थैंक्स अंकल मैं आपका ये एहसान कभी भी नही भूलूंगी और हा जेसे ही मेरी नौकरी लगेगी मे आपके सारे पैसे दे दूंगी "।तब रीतू के पापा बोलते हैं, "बेटा तुम पेसो की टैंशन मत लो, और हा ये टेंशन भी मत लो कि अब हम घर खाली केसे करेंगे क्योंकि तुम्हारे पापा ...Read More

5

शोहरत का घमंड - 5

नया घर का नाम सुनते ही आलिया के पापा चौक जाते है और बोलते हैं, "मीनू किस नए घर बात कर रही है"।तब आलिया की बोलती हैं, "ये तो बस यू ही कुछ भी बोलती रहती हैं आप इसकी बातो पर ध्यान मत दीजिए"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "यू ही तो नही ये इस तरह की बाते बोलती है कुछ तो है जो तुम मुझसे छुपा रही हो"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ऐसा कुछ भी नही है आप तो बस यू ही कुछ भी सोचने लगते है आपको पता नहीं है क्या की आपकी बेटी कैसी है ...Read More

6

शोहरत का घमंड - 6

नरेश अंकल बोलते है, "कहा पर मिला घर और केसा है और उसका किराया कितना है"।तब आलिया की मम्मी है, "भाई साहब वो आलिया की दोस्त हैं न रीतू उसी का घर है"।तब नरेश अंकल बोलते हैं, "वैसे वो लोग कैसे हैं ठीक ठाक है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "जी वो लोग आय थे और मुझे तो बहुत ही अच्छे लगे"।तब नरेश अंकल बोलते हैं, "चलिए ठीक ही हुआ वरना मुझे तो बड़ी ही फिक्र हो रही थी"।तभी आलिया और मीनू आ जाते है खाना ले कर। तभी आलिया बोलती है, "आ जाइए अंकल आप भी खाना खा ...Read More

7

शोहरत का घमंड - 7

आलिया की मम्मी चौक जाती है और बोलती है, "तुम ये क्या बोल रही हो, इतनी जल्दी कमरा केसे कर दिया"।तब आलिया बोलती है, "मम्मी हमने अकेले नही किया है ये सब कुछ इन सब में रीतू और उसके घर वाले भी हमारे साथ थे और देखिए उन्होने खुद खाना बना कर भी दिया है"। तब आलिया की मम्मी बोलती है, "सच में ये लोग इंसान नही बल्कि भगवान का रूप है वरना हम जैसे लोगो को कोन पूछता है, जहा एक तरफ़ सारे रिश्तेदार ने हमसे सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए हैं, तो दूसरी तरफ़ ये लोग हमारी ...Read More

8

शोहरत का घमंड - 8

खाना खाने के थोड़े देर तक आलिया और मीनू हॉस्पिटल में ही रहते हैं और फिर थोड़े देर बाद दोनो घर आ जाते है। घर आने के बाद दोनो घर का काम करने लगते हैं और घर को अच्छे से ठीक कर देते है। तभी आलिया के पास नरेश अंकल की कॉल आती है और वो बोलते हैं कि, "तुम्हे साहब ने बुलाया है"।तब आलिया बोलती है, "अच्छा ठीक है मैं कल आती हूं"।तब अंकल बोलते है, "नही बेटा अभी आ जाओ, कुछ जरुरी काम है"।तब आलिया बोलती है, "इस वक्त"।तब अंकल बोलते हैं, "हा बेटा एक बार अभी ...Read More

9

शोहरत का घमंड - 9

अपनी मम्मी की कॉल रखने के बाद आलिया खाना बनाती हैं और उसके बाद दोनो बहने खाना खाते हैं सो जाते है।सुबह होती है।आलिया जल्दी से उठती है और नाश्ता बनाती हैं उसके बाद वो मीनू को उठाती है और तैयार होने के लिए बोलती है। इधर आलिया भी नाश्ता बना कर जल्दी से तैयार हो जाती हैं और फिर दोनो बहने नाश्ता करके घर से निकल जाते हैं। आलिया पहले मीनू को स्कूल छोड़ती है और फिर उसके बाद हॉस्पिटल जाती हैं अपनी मम्मी का नाश्ता ले कर।आलिया को देख कर उसकी मम्मी बोलती है, "बेटा तुम इस ...Read More

10

शोहरत का घमंड - 10

आलिया के पापा आलिया की मम्मी से बोलते हैं, "तुम ये क्या बोल रही हो आलिया ऑफ़िस केसे जा है वो तो अभी पढ़ रही हैं न और अभी उसे और पढ़ना भी तो है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "आप परेशान मत होइए वो किसी अनजान ऑफ़िस नही गई है वो आपके ऑफिस ही गई है "।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "मेरे ऑफिस, पर क्यो "।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "वो नरेश भाई साहब आएं थे पैसे ले कर और बोल रहे थे कि साहब ने दिए है, मगर आलिया को ये बात पसन्द नही आई ...Read More

11

शोहरत का घमंड - 11

डॉक्टर की बाते सुन कर आलिया की मम्मी परेशान हो जाती है और बोलती है, "डॉक्टर साहब आप ये बोल रहे हैं और कैसी परेशानी"।तब डॉक्टर बोलता है, "देखिय इनको बाहर तो चोट आई है मगर इनके कुछ इंटरनल पार्ट पर भी कुछ नुकसान हुआ है और जिन्हे ठीक होने में काफी टाइम भी लग सकता है या फिर जल्दी भी हो सकता है, ये सब आप लोगो पर डिपेंड करता है कि आप पेसेंट को किस तरह से देख रहे हैं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "कोई ज्यादा परेशानी की बात तो नही है न"।तब डॉक्टर बोलता है, ...Read More

12

शोहरत का घमंड - 12

आलिया के पापा और मम्मी परेशान हो रहे होते हैं तभी आलिया आ जाती हैं। उसे देख कर उसके गुस्सा करने लगते है और बोलते हैं, "आलिया ये क्या वक्त है घर आने का, इतनी देर कैसे हो गई तुम्हे"।अपने पापा को घर में देख कर आलिया बहुत ही खुश होती है और बोलती है, "पापा आप घर आ गए"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "आलिया बाते मत घुमाओ मुझे बताओ की इतना देर कैसे हुआ"।तब आलिया बोलती है, "पापा वो मै ऑफिस से सीधा मंडी चली गई थी सब्जियां लाने क्योंकि घर में कुछ भी नही था खाना ...Read More

13

शोहरत का घमंड - 13

आलिया को कुछ भी समझ में नही आता है कि मैं क्या बोलूं और एक दिन में ही इन्हें हो गया है और PA के बारे में मुझे कुछ भी नही पता है।आलिया का उतरा हुआ चेहरा देख कर साहब बोलते हैं, "क्या हुआ बेटा तुम इतनी घबराई हुई क्यो हो"।तब आलिया बोलती बोलती है, "सर मुझे PA के बारे में कुछ भी नही पता है की उनका काम कैसे होता है और ये आर्यन कोन है"।तब साहब बोलते हैं, "बेटा घबराओ मत आर्यन मेरा बेटा है और तुम्हे उसी का PA बनना है और वो तुम्हे सब कुछ ...Read More

14

शोहरत का घमंड - 14

आलिया जल्दी से अन्दर जाती हैं और बोलती है, "आप कोन है और ये क्या कर रही है"।तब वो बोलती है, "तुम्हारी इतनी हिम्मत की तुम मुझसे सवाल करोगी"।तब आलिया बोलती है, "एक तो आप पागल पंती कर रही है और उपर से मुझे ही बोल रही है"।तब वो लड़की बोलती है, "वैसे तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस केबिन में आने की"।तब आलिया बोलती है, "मैं यहां पर जॉब करती हू इसलिए आती हूं आपकी तरह पागल नही हु जो कहीं भी जा कर पागल पंती करु"।ये सुनते ही उस लड़की को गुस्सा आता है और वो आलिया को ...Read More

15

शोहरत का घमंड - 15

आर्यन परेशान हो जाता हैं और सोचने लगता है कि अगर इसने डैड को सब कुछ बता दिया तो मेरा क्या होगा डैड तो मुझे कभी माफ भी नहीं करेंगे और ऑफिस से भी निकाल देंगे। तभी आर्यन अपने डैड के केबिन में जाता है और जा कर देखता है कि आलिया भी वही पर ही होती है ये देख कर आर्यन बिलकुल ही घबरा जाता हैं और सोचता है कि अब तो मै गया।तभी मैनेजर साहब आते हैं और आर्यन को बोलते हैं, "आप इस तरह से केबिन के बाहर क्यों खडे है अंदर चलिए"।तभी मैनेजर साहब आर्यन ...Read More

16

शोहरत का घमंड - 16

जब आर्यन आलिया को काम बताता है तो फिर आलिया चोक जाती है और बोलती है, "आप को पता कि मुझे अभी काम का इतना पता नहीं है तो फिर मैं ये काम कैसे कर सकती हूं"।तब आर्यन बोलता है, "मुझे कुछ भी नही पता मेने बोला है कि मुझे काम चाहिए तो बस चाहिए अब मैं कुछ सुनने वाला नही हू"।तभी आलिया जा कर बैठ जाती है और फिर सोचने लगती हैं कि अब में ये काम कैसे करू। तभी आलिया के पापा एक आइडिया आता है और वो रितु को मैसेज करती है और उसे काम बताती ...Read More

17

शोहरत का घमंड - 17

आलिया का सारा काम देख कर आर्यन चोक जाता हैं और कुछ भी नही बोल पाता है। तभी अलिया है, "क्या हुआ सर कोई प्रोब्लम है क्या"।तब आर्यन बोलता है, "नही कोई प्रोब्लम नही है तुम जाओ"।उसके बाद अलिया ऑफिस से निकल जाती है।अलिया के जाने के बाद आर्यन सोचने लगता है कि आखिर ये लड़की है क्या चीज जिसे मैं झुका ही नहीं पा रहा हूं मैं इसे जैसा भी टास्क दे रहा हूं ये सभी टास्क को क्लियर कर ले रही है, अब मै ऐसा क्या करु की ये मेरे आगे झुक जाए, मुझे कुछ न कुछ ...Read More

18

शोहरत का घमंड - 18

जब आलिया रितु को बोलती है कि उसके सर का एक राज है। तब रितु बोलती है की, "सर क्या राज है"।तब आलिया बोलती है, "मेरे सर अपने डैड के सामने बिल्कुल शरीफ बन कर रहते हैं मगर वो बिलकुल भी शरीफ नही है, बल्की एक नंबर के बिगड़े हुए हैं, जिसे कहते नही है अमीर बाप की बिगड़ी औलाद वही है वो"।तब रीतू बोलती है, "यार ऐसे लोगो से दूर ही रहा कर ऐसे लोग बड़े ही खतरनाक होते हैं"।तब आलिया बोलती है, "मैं क्यो डरू किसी से मुझे किसी से भी डर नही लगता है बल्की मुझे ...Read More

19

शोहरत का घमंड - 19

अलिया के घर का दरवाज़ा बजता है तो वो जा कर दरवाजा खोलती है और देखती की ईशा होती तभी आलिया बोलती है, "ईशा तुम अचानक इस तरह"।तभी ईशा बिना कुछ बोले अंदर आ जाती हैं और अपने पापा के पास जा कर रोने लगती है।तभी आलिया अपने मामा जी को नमस्ते बोलती है। तभी उसके मामा अंदर आते है। तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ईशा तुम इस तरह से अचानक केसे आ गई "।तब ईशा बोलती है, "मम्मा मै तो आप लोगो को सरप्राइज देना चाहती थी, मगर मुझे तो आप लोगो ने ही सरप्राइज दे दिया, ...Read More

20

शोहरत का घमंड - 20

आलिया के मामा बोलते हैं, "आप दोनो ये क्या कर रहे हैं जिस उम्र में लड़की की शादी करवानी उस उम्र में आप उससे काम करवा रहे हैं"।रितु बाहर ही खड़ी होती है तभी वो अंदर आती है और बोलती है, "अभी उम्र ही कितनी है आलिया की और अगर वो जॉब कर ही रही है तो फिर इसमें क्या गलत बात है"।तब आलिया के मामा बोलते हैं, "ये लडकी कोन है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ये आलिया की दोस्त हैं"।तब आलिया के मामा बोलते हैं, "दोस्त है तो दोस्त बन कर रहे, घर के मामलो मे क्यो ...Read More

21

शोहरत का घमंड - 21

अलिया का पापा बोलते है, "अब मे यहां पर नही रह सकता हूं इसलिए में बाहर काम ढूंढने जा हूं"।तभी आलिया की मम्मी बोलती है आप ये क्या बोल रहे हैं "।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "मैं बिल्कुल सही बोल रहा हूं, तुम्हारा भाई सही बोल रहा था की मुझे शर्म आनी चाहिए की मै अपनी बेटी की कमाई खाता हूं "।तब रीतू बोलती है, "अंकल फिर इस हिसाब से तो आलिया और आंटी को भी शर्म आनी चाहिए की वो कब से आपकी कमाई खा रहे हैं, देखिए ये लोग आपको चैन से जीने नही देंगे ये ...Read More

22

शोहरत का घमंड - 22

आर्यन और नैना ऑफिस आ जाते है और ऑफिस आने के बाद नैना सीधा आर्यन के कैबिन में जाती वो वहा पर आलिया को देख कर चौक जाती है और बोलती है, "ये लड़की कोन है और तुम्हारे कैबिन में क्या कर रही है"।तब आर्यन बोलता है, "अरे इतना गुस्सा क्यों कर रही हो ये मेरी PA है इसलिए मेरे केबिन मे है"।तब नैना बोलती है, "तुम्हे PA की जरुरत कब से हो गई है और वो भी एक लड़की की"।तब आर्यन बोलता है, "ये कैसा सवाल है, चलो पहले डैड से मिल लो"।तभी आर्यन नैना को अपने डैड ...Read More

23

शोहरत का घमंड - 23

मीटिंग में आलिया और आर्यन को काफी लेट हो जाता हैं। तभी आर्यन के दोस्त का कॉल आता है वो आलिया को बीच सड़क में छोड़ कर चला जाता हैं। रात का वक्त होता है सड़क पर आलिया अकेली खड़ी रहती हैं वो काफी डरी हुई रहती है उसे कुछ भी नहीं में नही आता है कि वो क्या करे। तभी आलिया देखती है कि आगे एक दुकान है तभी आलिया वहा पर जाती है और पूछती है, "भईया यहां पर बस कहा से मिलती है"।तब वो दुकान वाला बोलता है, "वो थोडा आगे जा कर आपको बस मिलेगी"।तब ...Read More

24

शोहरत का घमंड - 24

आर्यन अपने दोस्तो से लड़ कर आ जाता है और वो काफी गुस्से में होता है तभी उसकी गाड़ी बाइक से टकरा जाती है और आर्यन का बैलेंस बिगड़ जाता है और उसकी गाड़ी का टक्कर हो जाता हैं जिसकी वजह से उसके सर में हल्का सा चोट आ जाता हैं। और उसकी गाड़ी भी थोड़ी सी डैमेज हो जाती हैं। फिर भी वो घर चला जाता हैं। घर जा कर देखता है कि सब सोए रहते है। तभी वो अपने कमरे मे चला जाता हैं और अपने नौकर से बोलता है कि उसके सर पर पट्टी या बेंडेड ...Read More

25

शोहरत का घमंड - 25

रितु आलिया की मम्मी के पास आती है और बोलती है, " आंटी मेरे पास एक सरप्राइज हैं"।तब आलिया मम्मी बोलती है, "केसा सरप्राइज बेटा"।तब रितु अपने भाई को दिखाती है और बोलती है, "आंटी मेरे भैया, आज ही आए हैं कनाडा से"।तब रीतू के भईया आलिया की मम्मी को नमस्ते बोलते हैं।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "जीते रहो बेटा, वैसे तुम्हारा नाम क्या है बेटा"।तब रीतू के भईया बोलते है, "अबीर"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "बड़ा ही प्यारा नाम है"।उसके बाद अबीर और रीतू आलिया के मम्मी और पापा से बात करने लगते है।उधर ऑफिस में ...Read More

26

शोहरत का घमंड - 26

रितु आलिया के घर में बैठ कर बात कर रही होती है तभी मीनू और ईशा आते हैं। तभी बोलती है, "मम्मा एक प्रोब्लम हो गई है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अब क्या प्रोब्लम हो गई है"।तब ईशा बोलती है, "मम्मा एक तो मैने इतनी छुट्टी कर ली है ऊपर से मेरा काम भी पूरा नहीं है और अब परसो से मेरे एग्जाम है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "क्या.... अब क्या होगा"।तब मीनू बोलती है, "मम्मा आप परेशान मत होइए सब हो जायेगा ये तो पागल है कुछ भी बोलते रहती हैं, आप खाना दे दीजिए बहुत ...Read More

27

शोहरत का घमंड - 27

चाय पी कर आलिया रितु के पास जाती है। तब रीतू आलिया को अपने भाई से मिलवाती है। अबीर पता नहीं क्या हो जाता है वो आलिया को देखता ही रह जाता है।तब रीतू बोलती है, "hello भईया आप कहा खो गए"।तब अबीर बोलता है कही नही "।तब अबीर आलिया को hello बोलता है उससे बात करता है। अबीर को आलिया से बात करना बड़ा ही अच्छा लगता है। थोड़े देर में आलिया चली जाती है। आलिया खाना खा कर सो जाती है।अबीर को नींद ही नही आती है वो बस आलिया के बारे में सोचता रहता है।सुबह होती ...Read More

28

शोहरत का घमंड - 28

आर्यन आलिया को बोलता है, "मे कुछ भी नही जानता हूं मुझे बस मेरी फाइल कंपलीट चाहिए"।तब आलिया सोचती की मै इतनी जल्दी से ये फाईल केसे कंपलीट करुंगी। मगर फिर भी आलिया फाईल बनाने में लग जाती है।उधर अबीर रीतू को बोलता है, "मुझे तुमसे एक बात करनी थी"।तब रितु बोलती है, "हा भईया बोलो क्या बात है"।तब अबीर बोलता है, "पता नही मुझे क्या हो गया है, जब से मैंने तुम्हारी फ्रैंड को देखा है, मुझे पूरी रात नींद नही आई मैं बस उसके बारे में ही सोचता रहा" तब रितु बोलती है, "भईया आप ये क्या ...Read More

29

शोहरत का घमंड - 29

आर्यन चला जाता हैं और अरूण वही पर ही रहता है। अरुण को वहा पर देख कर आलिया डर है और सोचती है कि अब ये कोन है जो यहा पर ही रह गया है।तब अरूण बोलता है, "आपका नाम क्या है"।तब आलिया बोलती है, "आलिया"।तब अरूण बोलता है, "आर्यन मेरे मामा का बेटा है, वैसे आप यहां पर कब से काम कर रही है" तब आलिया बोलती है, "मुझे यहां पर अभी एक महीना भी नहीं हुआ है"।तब अरूण बोलता है, "ओह रियली अभी आपको एक महीना भी नही हुआ है"।तब आलिया बोलती है, "जी"।तब अरूण बोलता है, ...Read More

30

शोहरत का घमंड - 30

आर्यन आलिया को थैंक्स बोलता है और उसे पार्टी में जाने के लिए बोलता है मगर आलिया मना कर है। ये सुन कर दोनो चोक जाते हैं और आर्यन को तो गुस्सा भी आ जाता हैं और वो बोलता है, "तुम समझती क्या हो अपने आप को एक तो मे तुम्हे थैंक्स बोल रहा हूं और पार्टी में इनवाइट कर रहा हुं और तुम मुझे एटीट्यूड दिखा रही हो"।तब आलिया बोलती है, "मेने आपको कोई एटीट्यूड नही दिखाया है मेने बस मना किया है क्योंकि मैं किसी भी पार्टी मे जाती नही हू"।तब आर्यन बोलता है, "मुझे तो समझ ...Read More

31

शोहरत का घमंड - 31

आलिया आर्यन की बातों से काफी हर्ट हो जाती हैं इसलिए वो एक जगह बैठ कर रोने लगती है सोचती है कि। इस लडके में कितना घमंड है अपनी शोहरत का, जिसकी वजह से मुझे ये रोज नीचा दिखाता रहता है। अगर मेरी मजबूरी न होती तो मैं इसका काम कबका छोड़ चुकी होती। और ये मेरी इसी मजबूरी का फायदा उठाता है। ये तो इंसान कहलाने के लायक भी नही है।तभी आलिया देखती है कि एक आदमी जिसका एक हाथ नही है, वो कितनी मेहनत से सड़क पर झाड़ू लगा रहा है और उसके पास दो बच्चे हैं ...Read More

32

शोहरत का घमंड - 32

तब वो आदमी बोलता है, "मेरी हालत पहले ऐसी नही थी जैसी अभी है, मै इतना अमीर भी नहीं तो इतना गरीब भी नहीं था, मैं एक कंपनी में काम करता था, मेरी सैलरी 35 रुपए थी, मेरी जिन्दगी अच्छी खासी चल रही थी, तभी मेरी मां ने मेरी शादी करवा दी, उसके बाद हम सब हसी खुशी रहने लगे, मगर शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बीवी ने ड्रामे करने शुरू कर दिए, वो रोज रोज मेरे मां बाप से लड़ने लगी और तो और कई बार उसने मेरी मां पर हाथ भी उठाया, मगर मैं चुप ...Read More

33

शोहरत का घमंड - 33

आलिया उस आदमी से बात कर रही होती है तभी उसके पापा की कॉल आती है और बोलते हैं, हुआ अभी तक घर क्यो नही आई बेटा कितनी देर हो गई है"।तब आलिया बोलती है, "सॉरी पापा मैं अभी आ रही हूं थोड़ी देर में"।तब वो आदमी बोलता है, "आपके पापा की कॉल है"।तब आलिया बोलती है, "हा, पता है मेरे पापा का भी आपकी तरह ही एक्सीडेंट हो गया था और अब वो काम नही कर सकते हैं मगर फिर भी मेरी मम्मी उनके ही साथ है और उनका बड़ा ही ख्याल रखती है"।तब वो आदमी बोलता है, ...Read More

34

शोहरत का घमंड - 34

आलिया की मम्मी उसे कुछ खाने को देती हैं। तभी ईशा बोलती है, "अच्छा जी वो कमा कर लाती तो उसे ही खाना मिलेगा हमे नही"।तब आलिया बोलती है, "ईशा तुम ये क्या बोल रही हो, पागल हो क्या"।तब ईशा बोलती है, "सही बोल रही हूं, हमारी तो कोई इज्जत ही नहीं है इस घर में, लगता है कि अब हमे भी कमाना पड़ेगा"।तब मीनू बोलती है, "क्या करोगी तुम वैसे"।तब ईशा बोलती है, "मोमोज का थैला लगाऊंजी"।तभी सब हंसने लगते है। तब ईशा बोलती है, "इसमें हसने की क्या बात है, भई काम काम होता है और कोई ...Read More

35

शोहरत का घमंड - 35

आलिया का ऑफिस आ जाता हैं तभी वो देखती है कि आर्यन भी अभी अभी ऑफिस आता है और कार से उतरता है और वो उसे बाईक पर अबीर के साथ देख लेता है। ये देख कर आलिया बहुत ही डर जाती हैं। तभी वो बाईक से उतरती हैं तब अबीर उसे बोलता है, "शाम को छुट्टी कब होती है"।तब आलिया बोलती है, "क्यो पूछ रहे हो"।तब अबीर बोलता है, "क्योकी मैं शाम को भी तुम्हे लेने आ जाऊंगा"।तब आलिया बोलती है, "नही नही इसकी कोई भी जरुरत नही है, मे खुद ही आ जाऊंगी"।उसके बाद आलिया अपने कैबिन ...Read More

36

शोहरत का घमंड - 36

आलिया की बुआ जी की बात सुन कर आलिया की मम्मी के पैरो तले जमीन खिसक जाती हैं और बोलती है, "दीदी आप ये क्या बोल रही हो, आलिया के लिए एक शादी शुदा आदमी का रिश्ता"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "तो क्या तुम्हारी बेटी के लिए कोई राजकुमार घोड़े पर आएगा, जेसे तुम्हारे हालात है न तो फिर तुम्हे लड़का भी वैसा ही मिलेगा"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "दीदी एसा तो मत बोलिए, देखिए अभी आलिया की उम्र ही क्या है"।तब आलिया की बुआ जी बोलती है, "नही नही तुम्हारी बेटी तो निप्पल से दूध पीती ...Read More

37

शोहरत का घमंड - 37

अपने मम्मी और पापा की सारी बाते मीनू और ईशा सुन लेती हैं। तभी अंदर जा कर मीनू बोलती "पापा आपको क्या हुआ है और आप रो क्यों रहे हैं और ये क्यो बोल रहे हैं की आपको मर जाना चाहिए"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "नही बेटा मुझे क्या हुआ है मे तो बिलकुल ठीक हूं"।तब ईशा बोलती है, "अगर आप ठीक होते तो इस तरह रोते नही, क्या हुआ है पापा किसी ने कुछ बोला है क्या"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "कुछ भी तो नहीं हुआ है और तुम दोनो जाओ जा कर कपड़े बदलो और ...Read More

38

शोहरत का घमंड - 38

आर्यन अरूण से बोलता है कि मेने तुझे इसलिए बुलाया है ताकि में तुझे इन मैडम जी के बारे बता सकू "।तभी आलिया आर्यन की तरफ़ देखने लगती हैं। तब अरूण बोलता है, "क्या बताना है तुझे "।तब आर्यन बोलता है, "कल जब मेने इन मैडम जी से कहा था की चलो मैं तुम्हे ट्रीट दूंगा वो भी ऑफिस की तरफ़ से क्योंकि तुमने अच्छा काम किया है, तो इन्होंने क्या बोला था कि मैं किसी भी लड़के के साथ नही जाती हू, और आज सुबह ही ये मैडम जी एक लडके के साथ बाईक पर आई है "।तब ...Read More

39

शोहरत का घमंड - 39

आर्यन घर जाता हैं और देखता है कि उसके घर में माया रहती है वो उसे अचानक देख कर हो जाता हैं और बोलता है, "माया तुम और यहा पर"।तब माया बोलती है, "क्यो मैं यहां पर नही आ सकती हूं क्या"।तब आर्यन बोलता है, "अरे नही एसा नहीं है ये तुम्हारा ही घर है, मगर अमेरिका से इस तरह अचानक"।तब माया बोलती है, "तुमसे मिलने की चाहत हुई और मैं आ गई"।तब आर्यन बोलता है, "बिलकुल सही किया, चलो अब आराम से बैठ कर बाते करते हैं"।तब माया बोलती है, "नो नो मैं यहां पर बैठने के लिए ...Read More

40

शोहरत का घमंड - 40

जेसे ही माया वाइन मांगती है वैसे ही आर्यन चोक जाता है और बोलता है, "तुम ये क्या बोल हो तुम वाइन पियोगी"।तब माया बोलती है, "इसमे इतना चोकने वाली क्या बात है मेने वाइन ही तो मांगा है"।तब आर्यन बोलता है, "तुम एक लड़की हो"।तब माया बोलती है, "ओह शट अप आर्यन तुम ये कैसी बात कर रहे हो, अब वाइन पीने में क्या ल़डका क्या लङकी"।तभी वाइन आ जाती हैं और माया वाइन पीने लगती हैं। आर्यन को ये बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है।थोड़ी देर बाद दोनो घर चले जाते है।सुबह होती हैं।अरुण चाय पी रहा ...Read More

41

शोहरत का घमंड - 41

आर्यन गुस्से में जा रहा होता है तभी माया बोलती है, "बेबी क्या हुआ तुम गुस्सा क्यों हो रहे बेबी चिल करो न एक तो में इतने दिनों बाद तुम्हारे साथ आई हू ऊपर से तुम गुस्सा हो रहे हो "।तब आर्यन बोलता है, "अब मै गुस्सा न करु तो क्या करु तुम आई मेरे साथ हो और बाते किसी और से कर रही हो "।तब माया बोलती है, "ओके सॉरी चलो अब हम आराम से बैठ कर बाते करते हैं "।उसके बाद दोनो बाते करने लगते है।उधर आलिया काम कर रही होती है तभी अरुण वहा पर आता ...Read More

42

शोहरत का घमंड - 42

आलिया की मम्मी आलिया के पापा से बोलती है, "अब हम हम क्या करें हमारे पास तो एक फूटी भी नही है और तीन दिन बाद शादी है"।तब आलिया के पापा बोलते है, "मैं क्या बताऊं मुझे खुद कुछ समझ में नही आ रहा है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "आलिया तो चलो समझदार है वो समझ जाएगी मगर मीनू और ईशा ये तो जिद करेंगे कपड़े जूते और न जाने क्या क्या लाने की, और तो और उनकी बेटी की शादी है उन्हे भी कुछ देना पड़ेगा, मुझे तो कुछ भी समझ में नही आ रहा है कि ...Read More

43

शोहरत का घमंड - 43

अरुण हंसते हुए बोलता है, "क्या हुआ सुबह तो सही से गए थे दोनो तो फिर अब क्या हुआ"।तभी गुस्से में अपने कमरे में चला जाता हैं और माया अपने। तभी आर्यन की मम्मी बोलती है, "अभी से इनका ये हाल है तो फिर सोचो शादी के बाद क्या होगा"।तब अरूण की मम्मी बोलती है, "मुझे तो खुद ही कुछ समझ में नही आ रहा है"।शाम हो जाती हैं।आलिया घर पहुंच जाती हैं। आलिया बहुत ही खुश होती। तभी आलिया के पापा बोलते हैं, "आज क्या बात है मेरी बेटी बहुत ही खुश हैं "।तब आलिया बोलती है, "बात ...Read More

44

शोहरत का घमंड - 44

आलिया की मम्मी ऋतु की मम्मी को पैसे देती हैं तब ऋतु की मम्मी बोलती है, "ये क्या है"।तब की मम्मी बोलती है, "किराया" ये सुनते ही ऋतु और अंकुर चोक जाते है तभी ऋतु बोलती है, "आंटी ये क्यों"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "क्यो नही बेटा हम यहां पर रहते हैं तो फिर यहा का किराया तो देना पड़ेगा न"।तब ऋतु बोलती है, "मगर अभी नही आंटी, अभी तो अंकल भी काम नही कर रहे हैं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "बेटा आलिया तो कर रही है न और आज ही उसको सैलरी मिली है बेटा"।तब ऋतु ...Read More

45

शोहरत का घमंड - 45

आलिया की मम्मी का फोन बजता है। तब आलिया की मम्मी बोलती है, "इतनी सुबह सुबह कोन है"।तब ईशा है, और बोलती है, "बुआ जी की कॉल है"।ये सुनते ही आलिया की मम्मी उठ कर बैठ जाती हैं और बोलती है, "दो फोन"।उसके बाद आलिया की मम्मी बात करने लगती हैं, आलिया की मम्मी बोलती है, "नमस्ते दीदी"।तब बुआ जी बोलती है, "नमस्ते, और बताओ क्या सोचा है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "दीदी किस बारे में"।तब बुआ जी बोलती है, "अरे आलिया की शादी के बारे में और किस बारे में, लड़के वाले बार बार मुझसे पूछ रहे ...Read More

46

शोहरत का घमंड - 46

आलिया की मम्मी ईशा के साथ दुकान चली जाती हैं। तब मीनू आलिया से बोलती है, "दीदी मुझे आपसे बात बोलनी थी" तब आलिया बोलती है, "हा बोलो क्या बात है"।तब मीनू बोलती है, "पता है बुआ जी ने आपके लिए एक रिश्ता बताया था, और वो भी शादी शुदा आदमी का, तो मम्मा ने गुस्सा किया तो बुआ जी बोलने लगी की तुम गरीब हो तुम्हे ऐसे ही लड़के मिलेंगे मिलेंगे, कोई अमीर नही ho जो कोई शहजादा मिलेगा "।तब आलिया बोलती है, "इन सब पर ध्यान मत दिया करो इनका तो काम ही है बोलने का "।तब ...Read More

47

शोहरत का घमंड - 47

माया आर्यन के साथ खाना खा कर आ रहा होता है तभी माया का एक फ्रेंड मिलता है तभी अपने सारे कपड़े आर्यन को दे कर उसके साथ चली जाती हैं। माया की इस हरकत पर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है मगर वो चुप चाप घर चला जाता हैं।घर पहुंचते ही सब उससे पूछते हैं, तुम अकेले आए हो माया कहा है "।तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "मर गई वो "।और घर में चला जाता हैं। तब आर्यन के डैड बोलते है, "मैं तो पहले से ही बोल रहा हूं की ये रिश्ता ज्यादा चलने वाला ...Read More

48

शोहरत का घमंड - 48

आलिया को कुछ भी समझ में नही आ रहा होता है कि आखिर ये सब क्या हो रहा है। जंगली मुझ से कितने आराम से बात कर रहा है और मुझे नए प्रोजेक्ट में भी अपने साथ ले लिया है।शाम हो जाती हैं.........आलिया ऑफिस से निकल रही होती हैं। तभी बाहर उसे आर्यन मिलता है और बोलता है, "घर जा रही हो??????तब आलिया बोलती है, "हा......तब आर्यन बोलता है, "चलो मैं छोड़ देता हूं तुम्हे, और आराम से अपने काम की भी बात कर लेंगे"।तब आलिया बोलती है, "मेरा टाईम खत्म हो चुका है और अब मैं कल आ ...Read More

49

शोहरत का घमंड - 49

आर्यन नशे में धूत रहता और सामने उसके डैड आ कर खडे हो जाते हैं। आर्यन अपने डैड को देख कर घबरा जाता हैं और बोलता है, "डैड आप इस टाइम यहां पर"।तब आर्यन के डैड गुस्से में बोलते है, "जब बेटा ऐसी हरकते करता है तो फिर बाप हो भी ना चाहते हुए भी ऐसी जगह पर आना पड़ता है, चलो घर "।उसके बाद आर्यन का दोस्त उसे छोड़ देता है और आर्यन का बैलेंस बिगड़ जाता हैं और वो गिरने ही वाला होता है तभी उसके डैड उसे पकड़ लेते है और बोलते हैं, "बेटा इस उम्र ...Read More

50

शोहरत का घमंड - 50

सुबह होती हैं........आर्यन की नींद खुल जाती है और वो उठ जाता हैं और उसे रात की सारी बाते आ जाती हैं और वो उठ कर गुस्से में माया के कमरे मे जाता हैं और बोलता है, "तुमने किया था ना रात में ये सब ड्रामा"।तब माया बोलती है, "क्या किया मेने ??????तब आर्यन बोलता है, "मेरे सामने ज्यादा शरीफ बनने की कोई जरूरत नही है, मुझे सब पता है कि तुमने ही कल डैड को बताया था मेरे बारे में और तुम ही कल उन्हे क्लब ले कर आई थी "।तब माया बोलती है, "हा तो मैने गलत ...Read More

51

शोहरत का घमंड - 51

माया गुस्से में बाहर खड़ी रहती हैं और बोलती है, "इस आर्यन के तो मै बर्बाद कर दूंगी और के आगे मुंह दिखाने के लायक भी नही रहने दूंगी"।आलिया ऑफिस के लिए निकल रही होती हैं। तभी उसे अबीर मिल जाता हैं और बोलता है, "कहा जा रही हूं आलिया ????तब आलिया बोलती है, "जहां रोज जाती हूं "।तब अबीर बोलता है, "चलो मैं छोड़ दू, वैसे भी मै बाहर ही जा रहा हूं किसी काम से "।तब आलिया बोलती है, "नही नही मै खुद चली जाऊंगी "।तभी वहा पर अबीर की मम्मी आती हैं और बोलती है, "अरे ...Read More

52

शोहरत का घमंड - 52

आलिया केबिन से बाहर चली जाती हैं। तब अरुण आर्यन से बोलता है, "अब क्या हुआ तुझे अब क्यो गुस्से में है"।तब आर्यन बोलता है, "कुछ नहीं......तब अरुण बोलता है, "कुछ तो हुआ है , तभी तू इतना गुस्सा में है "।तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "बोल रहा हूं ना कुछ भी नही हुआ है "।तब अरुण बोलता है, "माया का क्या हुआ, तूने उसे समझाया "।तब आर्यन बोलता है, "मेने उसे सीधा घर से ही बाहर निकाल दिया "।ये सुनते ही अरुण चौक जाता हैं और बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है, तू ये क्या बोल ...Read More

53

शोहरत का घमंड - 53

अबीर को देख कर आर्यन को गुस्सा आ जाता हैं और वो बोलता है, "तुम्हारे पास कोई काम धाम है क्या, जो सुबह शाम मेरे ऑफिस के बाहर खडे हो जाते हो, अपनी बाइक ले कर"।तब अबीर बोलता है, "मैं आलिया को लेने के लिए आया हूं"।तब आर्यन बोलता है, "तुम क्या बॉडीगार्ड हो आलिया के"।तब अबीर बोलता है, "तुम्हे इससे क्या, मैं आलिया का कुछ भी होउ "।तब आलिया आर्यन से बोलती है, "मेरे ख्याल से अब आपको चले जाना चाहिए, और मेने कितनी बार कहा है कि मेरी ज़िंदगी में कुछ भी बोलने का हक नहीं है ...Read More

54

शोहरत का घमंड - 54

तब अबीर बोलता है, "आलिया का जो बॉस है वो बहुत ही बदतमीज है, और जब भी मैं आलिया लेने या फिर छोड़ने के लिए जाता हूं, पता नहीं उसे क्यो परेशानी होती है, पता नहीं आलिया उसे कैसे झेलती होगी"।तब ऋतु बोलती है, "हा आलिया ने मुझे बताया तो था की उसका बॉस अच्छा नही है"।तब अबीर बोलता है, "अब मुझे अच्छा नहीं लगता है कि आलिया वहा पर जाती है तो"।तब ऋतु बोलती है, "अब तुम्हारे अच्छा लगने से या फिर ब लगने से, वो वहा पर जाना छोड़ तो नही देगी, और तुम उसके बॉस पर ...Read More

55

शोहरत का घमंड - 55

तब अरुण बोलता है, "भाई देख अभी अपने गुस्से पर कंट्रोल कर, और अंकल और आंटी को मना ताकि तुझे वहा पर ना जानें दे "।तब आर्यन बोलता है, "अब उन्हे मनाने के लिए और उनकी नजरों में अच्छा बनने के लिए क्या करु मैं ?????तब अरुण बोलता है, "कुछ भी कर, मगर उन्हे मना, क्योंकि तू जानता तो है अंकल के गुस्से को"।तब आर्यन बोलता है, "अच्छा ठीक है, मै कुछ सोचता हूं"।उसके बाद आर्यन कॉल कट कर देता है और सोचने लगता है कि वो ऐसा क्या करे, जिससे की वो यहां से ना जाए ।उधर अबीर ...Read More

56

शोहरत का घमंड - 56

आर्यन की बात सुन कर सभी चोक जाते है तभी आर्यन की मॉम बोलती है, "तुम क्या करोगे एक मोटे से गरीब की बेटी की शादी में जा कर, तुम्हे तो अमीरो के साथ रहना पसन्द है"।तब आर्यन बोलता है, "मॉम आप, डैड और आरू भी तो जा रहे हैं"।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "हमारी सोच तुम्हारी तरह नही है"।तब आर्यन बोलता है, "डैड जब आप सब जा सकते हैं तो फिर मैं क्यो नही"।तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "हम नही चाहते हैं कि तुम वहा पर जा कर कोई ड्रामा करो"।तब आर्यन बोलता है, "डैड मैं ...Read More

57

शोहरत का घमंड - 57

आर्यन ये सुनते ही खुश हो जाता हैं और जल्दी से तैयार होने के लिए चला जाता हैं।उधर आलिया के साथ जा रही होती हैं। तभी अबीर की कार बीच में ही रुक जाती है और सब परेशान हो जाते हैं।तब अबीर बोलता है, "परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है मै देखता हूं अभी इसे"।उसके बाद अबीर कार को ठीक करने लगता है।उधर आर्यन भी जल्दी से तैयार हो जाता हैं। और वो सब भी जल्दी से निकल जाते है।अबीर की कार भी ठीक हो जाती हैं और सब खुश हो जाते हैं।उधर आलिया की मम्मी आलिया के ...Read More

58

शोहरत का घमंड - 58

अपनी मॉम की बात सुन कर आर्यन चोक जाता हैं और बोलता है, "मॉम आप ये क्या बोल रही मैं और इससे शादी, आप जानती नही है इसे और मुझे, और वैसे ये आपको किस एंगल से मेरे लायक नजर आ रही है, अब मेरे इतने बुरे दिन भी नही आए हैं और मैं एक छोटी मोटी एम्पलॉय से शादी करु "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा तुम गलत बोल रहे हो, क्योकी तुम इसके लायक नहीं हो, और हर जगह पैसा और शोहरत नही देखा जाता हैं, इंसान देखा जाता हैं, और पैसा किसी के पास ज्यादा ...Read More

59

शोहरत का घमंड - 59

आलिया के जानें के बाद कुछ देर तक अबीर वही पर खड़ा रहता है और आर्यन की बातो के में सोचता रहता है और उसे लगता है कि उसका वहा से चले जाना ही ठीक है, वरना पता नहीं आर्यन उसके बारे में और क्या क्या बोलेगा।आलिया मेहमानों का स्वागत करने लगती हैं।मीनू और ईशा बहुत ही इंजॉय कर रहे होते हैं। थोड़ी देर बाद आर्यन की मॉम आलिया के पास आती है और बोलती है, "बेटा मैं तुम्हे कब से देख रही हूं, तुम काम में ही लगी हुई हो, कुछ खाया पिया भी नहीं तुमने, बेटा शादी ...Read More

60

शोहरत का घमंड - 60

अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन अपनी मॉम की तरफ देखने लगता है।तब आलिया बोलती है, "नही नही... खुद चले जायेंगे"।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तुम जिद बहुत करती हो और एक बार में बात भी नहीं मानती हो"।तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "बेटा रात हो रही है और तुम तीनो अकेली हो, और तुम तो जानती ही हो शहर का हाल, इसलिए जिद मत करो और चुप चाप चली जाओ आर्यन के साथ ये तुम्हे आराम से घर छोड़ कर आ जाएगा"।तब आर्यन की मॉम आर्यन से बोलती है, "आर्यन तुम इन तीनों को इस ...Read More

61

शोहरत का घमंड - 61

अरुण आर्यन से बोलता है, "भाई अब क्या हुआ है जो तूने मुझे इतनी सुबह सुबह बुलाया है"।तब आर्यन है, "तेरी शक्ल देखने का मन कर रहा था तभी तुझे बुलाया है"।तब अरुण बोलता है, "भाई देख सुबह सुबह मजाक मत कर मेरे साथ, और काम बता"।तब आर्यन बोलता है, "ये आलिया और उस बाईक वाले लड़के का क्या सीन चल रहा है ??????तभी अरुण आर्यन की तरफ देखने लगता है और बोलता है, "भाई तेरा दिमाग तो ठीक है, कही तू सुबह सुबह नशा करके तो नही आया है "।तब आर्यन बोलता है, "फालतू की बाते मत कर ...Read More

62

शोहरत का घमंड - 62

आलिया के पापा बोलते हैं, "तुम ये क्या बोल रही हो, तुम कोन सा काम करोगी अब, तुमने तो तक बाहर कुछ काम किया भी नही है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अब मै पढ़ी लिखी हुई तो हू नही जो मुझे बड़े बड़े दफ्तर में काम मिलेगा, सोच रही हूं की घरों में जा कर ही कुछ काम कर लू, जिससे की घर में कुछ पैसे भी आ जाए और आलिया को पढ़ने का वक्त भी मिल जाए"।ये सुनते ही आलिया के पापा बोलते हैं, "ऐसी बाते बोल कर मुझे शर्मिंदा मत करो, की मै अपनी ही नजरों ...Read More

63

शोहरत का घमंड - 63

आलिया अपनी बुआ जी को देख कर अचानक खड़ी हो जाती हैं उसके कदम आगे बढ़ते ही नही है ना ही उसके मुंह से आवाज निकलती है।तभी बुआ जी बोलती है, "वाह बिटिया रानी अब दफ्तर वाली बन गई हो तो बुआ जी को नमस्ते बोलना भी बंद कर दी हो"।तब आलिया धीरे से बोलती है, "नमस्ते"।तब बुआ जी बोलती है, "जब बोलने का मन नही कर रहा है तो फिर क्यों बोल रही हो"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ऐसी कोई बात नहीं है दीदी, वो थक कर आई है, इसलिए इतनी सुस्त है"।तब बुआ जी बोलती है, ...Read More

64

शोहरत का घमंड - 64

आलिया के घर में सभी खाना खा रहे होते हैं। आलिया का अपनी बुआ जी के साथ बैठ कर का मन बिल्कुल भी नही करता है, मगर मजबूरी में उसे उनके साथ बैठना पड़ता है।खाना खाते खाते बुआ जी बोलती है, "तीन तीन बेटी के रहते हुए तुम दोनों के मुंह से निवाला केसे उतर सकता है, भगवान ने हमे एक ही बेटी दी और तीन तीन बेटे, मगर हमे उस एक लड़की के चक्कर में अपना होश नही रहता था की केसे इसकी शादी होगी कहा से इतना सारा दहेज का इंतजाम करेंगे, और तुम्हारे पास तो कोई ...Read More

65

शोहरत का घमंड - 65

सारी बाते सुन कर आलिया के पापा के सर में दर्द होने लगता है तभी वो बोलते हैं, "बस आप सब अब, मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है, इसलिए आप सब चुप चाप बैठ कर खाना खाइए"।उसके बाद सब आराम से खाना खाने लगते हैं।आलिया खाना खा कर अपने कमरे मे चली जाती है और जा कर गुस्से में सो जाती है।ईशा मीनू से बोलती है, "अब बुआ जी आई है तो हमारे घर का सुख और चैन खराब कर देंगी और अब सब घर में सेड सेड से रहेंगे"।तब मीनू बोलती है, "हा तुम बिलकुल सही बोल ...Read More

66

शोहरत का घमंड - 66

अरुण की बाते सुनकर आर्यन हंसने लगता है और बोलता है, "अभी आगे आगे देख भाई क्या होता है।उसके आर्यन आलिया के पास चला जाता हैं। आर्यन चाय ले कर जाता हैं।आलिया बोलती है, "मैं चाय नही पियूंगी "।तब आर्यन बोलता है, "क्यो..... तुम्हे क्या लग रहा है कि मेने इसमें कुछ नशा मिलाया है "।तब आलिया आर्यन की तरफ देखने लगती हैं और बोलती है, "ऐसी कोई बात नहीं है "।तब आर्यन बोलता है, "तुम जितना मेरे बारे में बुरा सोचती हो, मैं उतना बुरा नही हू "।तब आलिया बोलती है, "मेरे पास इतना फालतू का टाईम नही ...Read More

67

शोहरत का घमंड - 67

अबीर आलिया से बोलता है, "ये यहां पर क्या कर रहा है"।तब आलिया बोलती है, "मुझे घर छोड़ने के आया है"।तब अबीर बोलता है, "मगर तुम तो शाम को आ जाती थी तो फिर आज इतना देर कैसे हो गया"।तब आलिया बोलती है, "जरुरी काम था, इसलिए करने में देर हो गया"।उधर आलिया के घर में आर्यन चला जाता हैं और आलिया के पापा और मम्मी के पैर छूता । आलिया के पापा तो आर्यन को पहचान लेते है मगर आलिया की मम्मी उसे नही पहचान पाती है और बोलती है, "तुम कोन हो बेटा ????तब आलिया के पापा ...Read More

68

शोहरत का घमंड - 68

आर्यन आलिया की बुआ जी की बाते सुनकर चौक जाता हैं और आलिया की तरफ देखने लगता है।तब आलिया मम्मी बोलती है, "कैसा ससुराल दीदी, मेरी बेटी की कोई शादी नही हुई है और ना ही उस गांव में मेरी बेटी की शादी होगी"।तब बुआ जी बोलती है, "तो क्या तुम शहर में करोगी अपनी बेटी की शादी"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "जहां होनी होगी हो जाएगी, मगर अभी इस तरह की बाते मत करिए"।तब आलिया के पापा बुआ जी से बोलते हैं, "दीदी थोडी देर के लिए चुप हो जाइए"।तब बुआ जी बोलती है, "अपनी बीवी को ...Read More

69

शोहरत का घमंड - 69

आर्यन की बाते सुनकर अरुण बोलता है, "कैसा काम ????तब आर्यन बोलता है, "देख मुझे ना आलिया की मम्मी पापा की नज़र में अच्छा बनना है और मै उस बाईक वाले लड़के से आलिया का पीछा छुड़ाना चाहता हूं "।तब अरुण बोलता है, "वैसे तू ये दोनो काम कैसे करेगा "।तब आर्यन बोलता है, "दिमाग से मेरे भाई दिमाग से"।तब अरुण बोलता है, "तो फिर मुझे बता भी दे की तेरे दिमाग में क्या चल रहा है"तब आर्यन बोलता है, "सबसे पहले मुझे आलिया को उस घर से हटाना है और अपनी मर्जी के किसी घर में रखना है, ...Read More

70

शोहरत का घमंड - 70

अरुण की बात सुन कर आलिया के पापा चोक जाते है और बोलते हैं, "आप ये क्या बोल रहे हमारे लिए घर देखा है छोटे साहब ने"।तब अरुण बोलता है, "जी अंकल, अब आप प्लीज मना मत करना, क्योंकि आर्यन को बहुत ही बुरा लगेगा, और वैसे भी वो आप पर कोई अहसान नहीं कर रहा है, क्योंकि आपने भी उसकी कम्पनी को इतने साल दिए, और अब आपकी बेटी भी वहा पर इतने अच्छे से काम कर रही है, तो ये तो आर्यन का फर्ज है कि उसे भी आप लोगो की हेल्प करनी चाहिए "।तब आलिया के ...Read More

71

शोहरत का घमंड - 71

बुआ जी की बाते सुन कर आलिया के पापा बोलते हैं, "वो मेरे साहब मुझे घर दिलवा रहे हैं"।तब जी बोलती है, "अरे वाह बड़े ही अच्छे साहब है तुम्हारे, तो फिर उनसे घर के लिए मना कर दो और बोल दो की बेटी के दहेज के लिए पैसे दे दे"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "दीदी आप ये क्या बोल रही है, मैं उनसे पैसे मांगू"।तब बुआ जी बोलती है, "तुम कोई अनोखा काम नही कर रहे हो, पैसे मांग कर, हर बाप को ये करना पड़ता है, बेटी की खुशी के लिए"।तब मीनू बोलती है, "बुआ जी ...Read More

72

शोहरत का घमंड - 72

तब ऋतु बोलती है, "अरे वाह भाई बर्थडे मेरा और दिन तुम्हारा क्या बात है"।तब अबीर बोलता है, "उस तो मै अपने दिल की बात कह कर रहूंगा और किसी से भी नही डरूंगा"।तब ऋतु बोलती है, "ये हुई ना बात, इसी कॉन्फिडेंस का तो मै कब से इंतजार कर रही थी"।तब अबीर बोलता है, "बस अब मैं अपने दिल की बात आलिया से बोल दूंगा और मुझे पता है कि वो मुझे ना नही करेगी"।सुबह होती हैं..........आलिया ऑफिस के लिए निकल जाती है। तब आलिया के पापा बोलते हैं, "आलिया तो ऑफिस चली गई है और मीनू और ...Read More

73

शोहरत का घमंड - 73

ऋतु की बाते सुन कर अबीर बोलता है, "ऋतु सुबह सुबह इतना गन्दा मजाक मत करो मुझ से"।तब ऋतु है, "भाई मै कोई मजाक नही कर रही हू, मैं सच बोल रही हूं आपकी कसम"।ये सुनते ही अबीर के पैरो तले जमीन खिसक जाती है और वो बोलता है, "तुम्हें ये किसने कहा"।तब ऋतु बोलती है, "मुझे ये बात मम्मा ने बताई अभी अभी तो मैं सीधा आलिया की मम्मी के पास गई तो उन्होंने मुझे ये बताया "।तब अबीर बोलता है, "मगर इस तरह अचानक क्यो ???????तब ऋतु बोलती है, "आलिया के बॉस ने उसे घर दिलवाया है ...Read More

74

शोहरत का घमंड - 74

ये सुनते ही बुआ जी को गुस्सा आ जाता हैं और वो बोलती है, "तुम ये कैसी बात कर हो, अगर किसी ने तुम्हारे मुंह से ऐसी बाते सुन ली ना तो तुम्हारी बेटियो से कोई शादी भी नही करेगा"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मै कुछ गलत तो नहीं बोल रही हूं दीदी, मैं तो वहीं बोल रही हूं जो सच है, हमारे समाज में रिवाज ही बड़े बुरे है दीदी क्या करे, अगर किसी औरत को कोई खरीदता है तो लोग उसे तवायफ कहते हैं और वहीं अगर किसी लड़के को खरीदते हैं तो उसे दुल्हा बोलते ...Read More

75

शोहरत का घमंड - 75

ये सारी बाते सुन कर आलिया के पापा रोने लगते है और बोलते हैं, "तुम्हे क्या लगता है कि अपनी बेटी से प्यार नही करता हूं और मुझे पता नहीं है कि मेरी बेटी के लिए क्या सही है और क्या गलत है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, " अब आप क्यो रो रहे हैं,मै आपको कुछ नही बोल रही हूं"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "मैं सब समझता हूं, तुम सोचती हो की मै आलिया से प्यार नही करता हूं और उसकी शादी यू ही किसी से भी कर देना चाहता हूं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "देखिए ...Read More

76

शोहरत का घमंड - 76

मीनू की बाते सुनकर आलिया चौक जाती है और बोलती है, "तुम ये कैसी बात कर रही हो कोन नया घर और तुम दोनों यहां पर क्या कर रही हो"।तब ईशा आलिया का हाथ पकड़ कर बोलती है, "आप पहले चलो तो सारी बाते क्या यही पर ही कर लोगी"।उसके बाद मीनू और ईशा आलिया का हाथ पकड़ कर उसे वहा से ले जाते है। इतना बड़ा घर देख कर आलिया चौक जाती है और बोलती है, "ये सब क्या है और आप सब यहां पर क्या कर रहे हो"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "बेटा अब यही हमारा ...Read More

77

शोहरत का घमंड - 77

तब आर्यन बोलता है, "बता दूंगा वो भी बता दूंगा, अभी आराम से सो जाओ अपने नए घर में"।उसके आर्यन कॉल काट देता है। आलिया बहुत ही परेशान हो जाती हैं और इस परेशानी की वजह से उसे नींद भी नहीं आती हैं।सुबह होती हैं...........आर्यन नाश्ता कर रहा होता है। तभी उसके डैड बोलते हैं, "आर्यन मेने तुम्हारा टिकट करवा दिया है अगले हफ्ते का, अब जल्दी से अपनी तैयारी शुरू कर दो"।ये सुनते ही आर्यन चौक जाता हैं और बोलता है, "डैड आप ये क्या बोल रहे हैं, आप मुझ से बिना पूछे मेरा टिकट केसे बना सकते ...Read More

78

शोहरत का घमंड - 78

आलिया को बहुत ही गुस्सा आ रहा होता है और वो बोलती है, "ये क्या जबरदस्ती कर रहे हैं मेरे साथ, आपको तो पेसो की कोई कमी नहीं है, आप तो जिससे चाहे शादी कर सकते हैं तो फिर मैं ही क्यो ??????तब आर्यन बोलता है, "क्योकी तुम मेरे डैड और मॉम को पसन्द आ गई हो ना "।तब आलिया बोलती है, "मगर आप मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है "।तब आर्यन बोलता है, "तो क्या तुम्हे वो बाइक वाला लडका अच्छा लगता है, यार मेने तो सोचा था कि तुम्हारी पसन्द अच्छी होगी, मगर तुम्हारी पसंद तो बड़ी ...Read More

79

शोहरत का घमंड - 79

आलिया बहुत ही घबरा जाती है और रोते रोते ऑफ़िस से चली जाती है।आर्यन अरुण को कॉल करता है बोलता है, "यार दिल की सारी बाते तो मैने आलिया से कह दी"।तब अरुण बोलता है, "तो फिर क्या बोला उसने ?????तब आर्यन बोलता है, "तुझे पता नहीं है कि कितनी टेढ़ी है वो, एक बार में केसे मान जाएगी "।तब अरुण बोलता है, "मना कर दिया उसने "।तब आर्यन बोलता है, "हा.........तब अरुण बोलता है, "तो फिर अब तु क्या करेगा ?????तब आर्यन बोलता है, "वही करूंगा जो मेरा दिल करेगा "।तब अरुण बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक ...Read More

80

शोहरत का घमंड - 80

आलिया को समझ में नही आ रहा होता है कि ये सब क्या हो रहा है, वो बस चुप खड़ी रहती हैं।तब ऋतु बोलती है, "क्या हुआ इतनी चुप क्यों खड़ी हो, लो गुलाब"।तब आलिया बोलती है, "ये सब क्या है ..........तब अबीर बोलता है, "मै तुम से प्यार करता हूं आलिया और तुम से शादी करना चाहता हूं "।तब आलिया बोलती है, "ये किस तरह की बाते कर रहे हो अबीर, और ये कैसी गुंडा गर्दी है की किसी को घर में बुला कर इस तरह जबरदस्ती उससे प्यार का इजहार करो और, तुम्हे किसने बोला की मै ...Read More

81

शोहरत का घमंड - 81

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तुम मुझे धमकी दे रही हो"।तब आर्यन बोलता है, "नही बता रहा हूं"।तब की मॉम बोलती है, "पहले तो मुझे बड़ा ही बुरा लग रहा था, की तुम्हारे डैड तुम्हे यहां से क्यो भेज रहे हैं मगर तुम्हारे डैड बिलकुल सही कर रहे हैं तुम्हारे साथ"।तब आर्यन बोलता है, "अच्छा तो फिर ठीक है मैं अभी चला जाता हूं यहां से, रहना फिर आप और डैड आराम से"।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मुंह बंद करो अपना और चुप चाप बैठे रहो यही पर, तुम सच में बहुत बिगड़ गए हो आर्यन"।ये बोल ...Read More

82

शोहरत का घमंड - 82

ये सुनते ही आलिया को गुस्सा आ जाता हैं और वो बोलती है, "आर्यन अपनी हद में रह कर करो और मेरे पापा को इन सब में मत लाओ"।तब आर्यन बोलता है, " अरे ये क्या मै सर से आर्यन कब बन गया, और अब तुम मुझे मेरी हद बताओगी, और मैं बीच में किसी को भी ला सकता हूं, अगर तुमने मेरी बात नही मानी, इसलिए जो बोल रहा हूं वही करो, वरना मैं अभी तुम्हारे घर आ कर तुम्हारे पूरे घर वालों को घर से धक्के मार कर निकाल दूंगा और नोकरी से भी निकाल दूंगा, समझ ...Read More

83

शोहरत का घमंड - 83

तब आलिया बोलती है, "आपका दिमाग तो ठीक है आप ये क्या बोल रहे हैं, एक महीने के लिए ऐसा कोन करता है"।तब आर्यन बोलता है, "तुम इतना चोक क्यो रही हो एक महीने की शादी का सुन कर, तुम्हे क्या मेरे साथ पुरी जिंदगी भर रहना है"।तब आलिया बोलती है, "मैं तो आपके पास एक सेकेंड भी ना रहूं"।तब आर्यन बोलता है, "हा तो अच्छी बात है ना की एक महीने में ही सारा काम खत्म हो जायेगा"।तब आलिया बोलती है, "मुझे तो ये समझ में नही आ रहा है कि आप मेरे ही पीछे क्यो पड़े हैं"।तब ...Read More

84

शोहरत का घमंड - 84

आर्यन की बात सुन कर आलिया का सर चकरा जाता हैं।तब आर्यन बोलता है, "क्या हुआ अब तुम्हारा मुंह बन गया है"।तब आलिया बोलती है, "कितनी घटिया घटिया शर्त रख रहे है आप, और मै भला ये क्यो बोलू की मै आप से प्यार करती हूं और आप से शादी करना चाहती हूं "।तब आर्यन बोलता है, "क्योकि मैं बोल रहा हूं, और जो मै बोलूंगा वो तुम्हे करना पड़ेगा, लड़किया मरती हैं मुझ से शादी करने के लिए और मैं आर्यन तुम से शादी कर रहा हूं"।तब आलिया बोलती है, "मुझे मौत नही आ रही है आप से ...Read More

85

शोहरत का घमंड - 85

रात हो जाती हैं..........रात हो जाती हैं। आलिया घर नही पहुंचती हैं। उसके घर वाले बहुत ही परेशान हो हैं। आलिया की बहने बार बार आलिया को कॉल करती हैं, मगर उसका नंबर नही लगता है।उधर आर्यन अरुण के साथ क्लब में जाता हैं और इंजॉय कर रहा होता है। तब अरुण बोलता है, "यार मानना पड़ेगा तेरी किस्मत सच में बहुत ही अच्छी है, तू जो चाहता है वहीं होता है"।तब आर्यन बोलता है, "अब जल मत मुझ से"।उसके बाद अरुण हसने लगता है।उधर अबीर अपने कमरे मे गम सुम सा बैठा रहता है तभी ऋतु उसके कमरे ...Read More

86

शोहरत का घमंड - 86

आर्यन की कॉल देख कर आलिया को बहुत ही गुस्सा आता है मगर वो मजबूरी में उसकी कॉल लेती आर्यन बोलता है, "सारी तैयारी हो गई है ना तुम्हारी कल के लिए"।तब आलिया गुस्से में बोलती है, "बकवास बंद करो अपनी"।तब आर्यन बोलता है, "अभी से इतना गुस्सा, तो फिर शादी के बाद क्या होगा ??????तब आलिया बोलती है, "ये बकवास करने के लिए तुमने कॉल किया है मुझे "।तब आर्यन बोलता है, "ये क्या आप से सीधा तुम पर आ गई "।तब आलिया बोलती है, "तुम ना इज्जत के लायक नही हो, और मैं तुम जैसे लोगो को ...Read More

87

शोहरत का घमंड - 87

आर्यन की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "आज मेरी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन है, तो मुझे तो पहन कर आना था"।तब आर्यन बोलता है, "मेरी ना अभी तुम से बहस करने का बिल्कुल भी मूड नहीं है, चलों जल्दी से चलों अंदर"।उसके बाद आलिया आर्यन की साथ कोर्ट के अंदर चली जाती हैं। शादी का सारा प्रोसेस शुरू हो जाता हैं। आलिया बहुत ही घबराई हुईं होती है।उधर आर्यन के डैड ऑफिस पहुंच जाते है और देखते हैं कि आर्यन ऑफिस में नहीं होता है। तब आर्यन के डैड मैनेजर से पूछते हैं, "आज आर्यन ऑफिस नहीं ...Read More

88

शोहरत का घमंड - 88

आलिया कोर्ट से बाहर आ कर बैंच पर बैठ जाती हैं। तभी आर्यन वहा पर आ कर बोलता है, क्या हुआ तुम्हे, अब किस बात का मातम मना रही हो ??????तब आलिया बोलती है, "अपनी शादी का मातम मना रही हूं"।तब आर्यन बोलता है, "शट अप आलिया, बंद करो अपनी ये बकवास और अपना मूड ठीक करो, और लोगो को ये पता नही चलना चाहिए की तुमने ये शादी जबरदस्ती की है, उन्हे लगना चाहिए की तुम मुझ से प्यार करती हो और अपनी मर्जी से तुमने ये शादी की है, अब चलो मेरे साथ"।तब आलिया बोलती है, "अब ...Read More

89

शोहरत का घमंड - 89

आलिया को देख कर आर्यन के घर में सभी के होश उड़ जाते है। तब आर्यन के डैड आलिया बोलते हैं, "आलिया क्या है ये सब और आज तुम ऑफिस क्यो नहीं आई"।तब आर्यन बोलता है, "डैड आप ये कैसी बात कर रहे हैं, आप देख नही रहे हैं कि आलिया ने माला, सिंदूर और मंगलसूत्र पहन रखा है, तो फिर ये ऑफिस केसे आती"।तब आर्यन के डैड आलिया को गुस्से में देखते हैं और बोलते है, "आलिया क्या मजाक हैं ये सब"।तब आर्यन बोलता है, "ये क्या डैड आपने तो आते ही मेरी बीवी को डराना शुरू कर ...Read More

90

शोहरत का घमंड - 90

अपने डैड की बाते सुन कर आर्यन के होशो हवास उड़ जाते हैं, उसे इस बात का बिल्कुल भी नही था कि उसके डैड उसे घर से ही निकाल देंगे।तभी आरू बोलती है, "डैड आप ये क्या बोल रहे हैं, भाई आपके बेटे है और आप अपने ही बेटे को घर से केसे निकाल सकते हैं"।तभी आर्यन की मॉम बोलती है, "आरु तुम चुप रहो और ज्यादा मत बोलो"।तब आरू बोलती है, "क्यो ना बोलु मैं मॉम, आप भाई के साथ गलत कर रहे हैं, और आज के मॉर्डन टाईम में ये सब तो नॉर्मल हो चुका है, और ...Read More

91

शोहरत का घमंड - 91

तभी अरुण आर्यन से बोलता है, "अब खड़ा क्यो है भाई अब धक्के खा कर ही यहां से जायेगा आर्यन आलिया के साथ वहा से जा रहा होता है। ये सब देख कर आरू को बिल्कुल भी अच्छा नही लगता है और वो अपने डैड और मॉम से बोलती है, "आप दोनों ये क्या कर रहे हैं, डैड प्लीज भाई को रोक लीजिए, वो आपके ही बेटे है और अपने बेटे के साथ ऐसा कोन करता है, आप जानते तो है भाई को की वो कितने गुस्से वाले हैं अगर इन सब के बाद उन्होंने ऐसा वैसा कुछ कर ...Read More

92

शोहरत का घमंड - 92

तभी आलिया के पापा बोलते हैं, "साहब आप ये कैसी बात कर रहे हैं मेरी बेटी के बारे में, हम गरीब ज़रूर है, मगर गिरे हुए नही है जो इस तरह की गिरी हुई हरकते करेंगे"।तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "पहले मैं भी तुम्हे शरीफ समझता था, मगर अब मुझे तुम्हारी असलियत का पता चल चुका है, कि तुमने किस तरह अपनी बेटी को मेरे ऑफिस में भेजा और मेरे बेटे को फसाने के लिए कहा और इस हद तक गिर गए की बिना हमे बताए उनकी शादी करवा दी "।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "आप ये ...Read More

93

शोहरत का घमंड - 93

आलिया की मम्मी की बाते सुनने के बाद आर्यन बोलता है, "देखिये मैं आपके साथ कोई बदतमीजी नही करना हूं, मैं आपको बड़े ही आराम से कह रहा हूं कि आप मेरी बीवी से इस तरह से बात नही कर सकती है और ना ही इसे मार पीट सकती हैं "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "ये इनकी बेटी है और ये इसे मार पीट भी सकती हैं और जो चाहें बोल भी सकती हैं "।तब आर्यन बोलता है, "ये इनकी बेटी होने के साथ साथ मेरी बीवी भी है और मुझे ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि ...Read More

94

शोहरत का घमंड - 94

आर्यन की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "क्या बोला तुमने जरा एक बार फिर से बोलना"।तब आर्यन बोलता "अगर तुम मेरे बेड से नही हटोगी तो मै तुम्हे अपने कमरे से धक्के मार कर निकाल दूंगा "।तब आलिया बोलती है, "शौक से निकालो मुझे धक्के मार कर, मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता, और जब तुम मुझे इस कमरे से धक्के मार कर निकालोगे तो तुम्हारे घर वालों को भी सच का पता चल जायेगा, की मेने तुम से अपनी मर्जी से शादी नही की है, बल्कि तुमने जोर जबरदस्ती से मुझे डरा धमकाकर पर शादी की है ...Read More

95

शोहरत का घमंड - 95

आर्यन के डैड की बाते सुन कर आर्यन की मॉम बोलती है, "क्या सोचा है आपने ???????तब आर्यन के बोलते हैं, "थोडा सब्र रखिए आपको भी पता चल जाएगा "।आलिया नाश्ता करके तैयार हो कर अपने घर जा रही होती है। तभी उसे रास्ते में अबीर मिलता है और बोलता है, "तुम इतनी सुबह सुबह कहा जा रही हो ???तब आलिया बोलती है, "अपने घर "।तब अबीर बोलता है, "ये टाइम तो तुम्हारे ऑफिस का टाईम है, तो फिर तुम यहां पर क्या कर रही हो"।तब आलिया बोलती है, "मेरे पास अभी तुम्हारे किसी भी सवाल का जवाब नही ...Read More

96

शोहरत का घमंड - 96

अपनी मम्मी की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "मम्मी आप ये कैसी बात कर रही है"।तब आलिया की चिल्लाती है और बोलती है, "मैं तुम्हारी मम्मी नही हू, मत कहो मुझे तुम मम्मी, और निकल जाओ मेरी नजरो के सामने से"।तब आलिया बोलती है, "मम्मी आप एक बार मेरी बात तो सुनिए "।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मुझे तुम्हारी कोई बात नही सुननी है तुम जाओ यहां से और आइंदा यहां पर वापस मत आना"।तब ईशा बोलती है, "दी आप जाओ ना यहां से प्लीज, देखो अगर आप नही जाओगी तो मम्मी और पापा रोते रहेंगे और ...Read More

97

शोहरत का घमंड - 97

आर्यन की बाते सुन कर उसकी मॉम बोलती है, "तुम्हे अपने डैड पर यकीन नही है और तुम उनसे तरह की शर्त की बात कर रहे हो"।तब आर्यन बोलता है, "क्या करु मेरे पास और कोई ऑप्शन ही नहीं है "।तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "अच्छा ठीक है मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर है, मगर तुम्हे आलिया को सच में तलाक देना होगा "।तब आर्यन बोलता है, "डैड झूठ में तलाक कोन देता है, और अगर आपको मेरी बातो का यकीन नही है, तो मै मॉम के सर पर हाथ रख कर कसम खा लूंगा की अगर आपने मेरे ...Read More

98

शोहरत का घमंड - 98

तब ईशा बोलती है, "वैसे भी हम स्कूल से दोपहर में आ जाते है और स्कूल से आने के हम फ्री ही रहते हैं"।तब मीनू बोलती है, "मगर इस तरह के आलीशान घर में रह कर हम, रेहड़ी लगाएंगे तो कैसा लगेगा "।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "हम इस घर में नही रहेंगे "।शाम हो जाती है.........आलिया सड़क के किनारे बैठी रहती है। आर्यन और अरुण वहा से जा रहे होते हैं तभी अरुण की नज़र आलिया पर जाती है और वो बोलता है, "आर्यन आलिया यहां पर क्यो बैठी हुई है ????तब आर्यन बोलता है, "तुझे क्या ...Read More

99

शोहरत का घमंड - 99

तलाक का नाम सुनते ही आलिया चौक जाती हैं और बोलती है, "तुम सच में मुझे तलाक दे दोगे"।तब बोलता है, "हा मैं सच में तुम्हे एक महीने में तलाक दे दूंगा, बस एक ही महीने की बात है, तब तक तुम वैसे ही रहो जैसा कि मैं बोल रहा हूं"।तब आलिया बोलती हैं, "देखो एक महीने बाद भी तुम्हे तलाक ही देना है, तो फिर आज क्यों नहीं, प्लीज तुम मुझे आज ही तलाक दे दो, मेरा दम घूट रहा है यहां पर "।तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है, जो इस तरह ...Read More

100

शोहरत का घमंड - 100

आलिया फाइल ले कर जा ही रही होती हैं। तभी बाहर उसे अरुण मिलता है और बोलता है, "हेलो कहा जा रही हो"।आलिया उसे गुस्से में देखती हैं और बिना कुछ कहे वहां से चली जाती है।अरुण अंदर जा कर आर्यन से बोलता है, "यार तूने ये अपनी बीवी को कहा भेजा है, जो इतने गुस्से में गई है"।तब आर्यन बोलता है, "तू उसका हाल चाल पूछने आया है मुझ से "।तब अरुण बोलता है, "अरे नहीं यार, मैं तो तुझ से मिलने आया हूं "।तब आर्यन बोलता है, "हा तो चुप चाप बैठ जा, मैं कुछ जरूरी काम ...Read More

101

शोहरत का घमंड - 101

आर्यन की मॉम की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "आपको बस मेरी ही बेशर्मी नजर आ रही है, बेटे की बेशर्मी आपको नजर नहीं आ रही है, आपका बेटा कोई दूध पीता बच्चा तो नहीं है, जो मेरे बहकाने से मेरी बातो में आ गया"।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "कैसी लड़की हो तुम, इतना कुछ करने के बाद भी तुम मुझ से जबान लड़ा रही हो "।तब आलिया बोलती है, "मैं आपसे जबान नहीं लड़ा रही हूं, बस बता रही हूं "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मैं तो तुम्हे एक सीधी सादी लड़की समझती थी, मगर ...Read More

102

शोहरत का घमंड - 102

अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो गुस्से में कमरे में है। आलिया खिड़की के पास खड़ी रहती है तभी आर्यन वहां पर जा कर आलिया को एक थप्पड़ मारता है और बोलता है, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी मॉम के साथ बदतमीजी करने की और उन्हें गालियां देने की"।आलिया घबरा जाती हैं और बोलती है, "मैने कब गालियां दी, तुम्हारी मॉम को "।तब आर्यन बोलता है, "मेरे सामने ज्यादा मासूम बनने की जरूरत नहीं है, मैं सब जानता हूं तुम्हारे बारे मे की तुम कैसी हो "।तब आलिया बोलती है, ...Read More