Nyora the super scientist

(1)
  • 41.5k
  • 2
  • 18.3k

एक अज्ञात टापू के जंगलों के बीचों बीच एक खुफिया जगह पर दो यंग साइंटिस्ट अपनी लैब पर किसी स्पेशल सेल ऐग पर काम कर रहे थे , बार बार सेल्स कम्बाइंड करने पर भी उनके हाथ केवल निराशा लगती है , तब उन्होंने किसी की मदद का ध्यान आता है और , कुछ महीनों पहले बनाई अपनी टेलिपोटेशन टाइम मशीन के जरिए कुछ ही पलों में वो एक दूसरी गेलेक्सी में एंटर होते हैं , जहां की टेक्नोलॉजी काफी हाईटेक थी , , उस गेलेक्सी के हेड जोकि दिखने में नीले रंग का आठ से नौ फिट का लम्बा चौड़ा इंसान जैसा प्राणी था लेकिन उसकी आंखें उसके चेहरे के मुकाबले काफी बड़ी बड़ी थी , उन दोनों साइंटिस्ट का वेलकम किया..... उन दोनों साइंटिस्ट ने लेंग्वेज ट्रांसलेटर टूल पहन रखा था जिसकी वजह से दूसरी गेलेक्सी के लोगों की बातों को समझ पाए ...... " हेलो मिस्टर मैसी ..." पहले साइंटिस्ट ने अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए कहा..... मैसी गंभीर आवाज में कहता है...." वेलकम मिस्टर जैयूश एंड मिस्टर अनुराग , आपकी काबिलियत जानने के बाद हमने आप दोनों को यहां पर बुलाया था , तो बताइए अब कैसे आना हुआ...?..."

New Episodes : : Every Tuesday, Thursday & Saturday

1

Nyora the super scientist - 1

एक अज्ञात टापू के जंगलों के बीचों बीच एक खुफिया जगह पर दो यंग साइंटिस्ट अपनी लैब पर किसी सेल ऐग पर काम कर रहे थे , बार बार सेल्स कम्बाइंड करने पर भी उनके हाथ केवल निराशा लगती है , तब उन्होंने किसी की मदद का ध्यान आता है और , कुछ महीनों पहले बनाई अपनी टेलिपोटेशन टाइम मशीन के जरिए कुछ ही पलों में वो एक दूसरी गेलेक्सी में एंटर होते हैं , जहां की टेक्नोलॉजी काफी हाईटेक थी , , उस गेलेक्सी के हेड जोकि दिखने में नीले रंग का आठ से नौ फिट का लम्बा ...Read More

2

Nyora the super scientist - 2

वो शख्स शातिराना तरीके से हंसने लगता है…अब आगेSeen change with different backgroundएक बड़े से लेब में मौजूद एक जिसने अपने व्हाइट कलर का ओवर कोट पहना हुआ था और जिसने अपने आधे फेस को मास्क से कवर किया हुआ था माइक्रोस्कोप से टेस्ट ट्यूब को देख रही थी तभी उसके पीछे से आकर किसी ने उसे पकड़ते हुए कहा" कन्ग्रैट्समिस नियोनिका"नियोनिका उसे गुस्से में घूरते हुए कहती हैं" आग्नेय, , तुम्हें कितनी बार कहा है मुझे यहां इस नाम से मत बुलाया करो"" ओह ! एम रियली साॅरीन्योरा"तभी उसके पीछे खड़े एक साइंटिस्ट कहते हैं" आग्नेय , तुम्हारी ...Read More

3

Nyora the super scientist - 3

डाॅ.शेट्टी नजरें चुराते हुए खुद से कहते हैं....." मैं कैसे बता दूं तुम्हें उसकी शक्तियों के बारे में , तो ये भी नहीं पता कि तुम्हारे अंदर भी वहीं पावर है या नहीं , , ...कहीं वो तुम्हें पहचान न जाए....."अब आगे...............डाॅ.शेट्टी को अपने आप से बातें करते देख न्योरा उन्हें उनके विचारों से बाहर लाते हुए कहती हैं....." अंकल आप क्या सोच रहे हैं....?...." डाॅ.शेट्टी अपने ख्यालों से बाहर आते हुए कहते हैं...." नथिंग बेटा , ..."न्योरा ज्यादा बातों को न सोचकर एक स्माइल के साथ वापस अपने काम पर लग जाती है.........seen change with different background......." सर ...Read More

4

Nyora the super scientist - 4

विवान उस लेटर को पढ़ने के बाद काफी गुस्से में कहता है....." कहां है ये गार्ड्स ...?...सबके सब कहां रहे हैं...?...अब आगे.............." क्या हुआ भाई...?...." विवान नियोनिका की तरफ देखते हुए कहता है....." डोंट वरी , आई केन मैनेज , ...तू जा आराम कर...."विवान के काफी समझाने पर नियोनिका अपने रूम में चली जाती हैं...... उसके जाने के बाद गार्ड्स विवान के सामने आकर हाथ पीछे करके खड़े हो जाते हैं....जिनपर चिल्लाते हुए विवान कहता है....." where were you all...?..."गार्ड्स का हेड विवान से डरते हुए कहता है....." सर , हम अपनी ड्यूटी पर थे...."विवान उन्हें लेटर दिखाते हुए ...Read More

5

Nyora the super scientist - 5

एलेना को समझाने के बाद नियोन वहां से अंडर ग्राउंड बने अपने आलीशान घर में पहुंचता है , , के बाद नियोन अपने कमरे में जाकर किसी को काॅल कनैक्ट करता है......एक ही रिंग में उसकी काॅली रिसीव कर ली जाती है , , नियोन एक कोल्ड वाइस में कहता है....." चार्ली आई नीड योर हेल्प....!" you just say Nk.."नियोन उसे समझाते हुए कहता है....." तुम्हें नियोनिका की प्रोटेक्शन करनी है , , मैं नहीं चाहता उसके बारे में किसी को कुछ पता चले...."चार्ली नियोन की बात काटते हुए कहता है....." वन मिनट , , नियोनिका , मीन नियोनिका ...Read More

6

Nyora the super scientist - 6

नियोनिका जोश भरे शब्दों में कहती हैं....." नो माॅम , , न्योरा किसी से नहीं घबराती , , आज NK डेविड को पता चलेगा , न्योरा क्या चीज़ है...."अब आगे............विदिषा जी बेबम से मुस्कुराते हुए कहती हैं....." बिल्कुल नियोनिका .....अब तुम दोनों जल्दी से ब्रेकफास्ट कर लो ..."नियोनिका और विवान अपनी अपनी चेयर पर बैठते हैं , सर्वेंट उनका ब्रेकफास्ट लगाते हैं , .... विदिषा जी तिरछी नजरों से नियोनिका को देखकर कहती हैं....." नियोनिका , आज लैबोरेट्री नहीं जाओगी...."" येस माॅम , मुझे थोड़ा थोड़ा काम है वहां उसके बाद ही सेमिनार में जाऊंगी...."" ओके , बट डैड ...Read More