तेरे इश्क में.

(15)
  • 52k
  • 6
  • 28.1k

रूही अपने कमरे में अकेली बैठी अपने पास ही रखे शादी के लाल जोड़े को देख रही थी, और मन ही मन सोच रही थी, कि जब वह राहिल से शादी कर के अपने ससुराल चली जायेगी फिर उसका जीवन कैसा होगा, क्या वह अपने ससुराल को अपना पाएगी? क्या वह अपने ससुराल में खुश रह पाएगी? क्या वह राहिल को अपना पाएगी? क्या वह राहिल को कभी अपना प्यार दे पाएगी? रूही बस ये ही सब सवाल अपने दिल में ले कर बैठी थी कि तभी उसकी बेस्ट फ्रेंड आंचल उसके कमरे में आती है. है मिस टॉपर क्या सोच रही है ? और ये क्या तू अब तक रेडी नही हुई? रूही को अकेला बैठे देख आंचल ने बुरा सा मुंह बना कर पूछा

New Episodes : : Every Monday & Thursday

1

तेरे इश्क में.. - भाग 1

रूही अपने कमरे में अकेली बैठी अपने पास ही रखे शादी के लाल जोड़े को देख रही थी, और ही मन सोच रही थी, कि जब वह राहिल से शादी कर के अपने ससुराल चली जायेगी फिर उसका जीवन कैसा होगा, क्या वह अपने ससुराल को अपना पाएगी? क्या वह अपने ससुराल में खुश रह पाएगी? क्या वह राहिल को अपना पाएगी? क्या वह राहिल को कभी अपना प्यार दे पाएगी?रूही बस ये ही सब सवाल अपने दिल में ले कर बैठी थीकि तभी उसकी बेस्ट फ्रेंड आंचल उसके कमरे में आती है.है मिस टॉपर क्या सोच रही है ...Read More

2

तेरे इश्क में.. - भाग 2

रूही की बाते सुन कर आंचल ने उससे कहा- चल ठीक है बाकी बाते बाद में भी हो जायेगी तू फटाफट रेडी हो जा और जल्दी से नीचे आ जा मैं तेरा नीचे ही वेट करती हु वरना आंटी तुझे तो काम लेकिन मुझे ज्यादा डांट लगाएंगी और अच्छा ही है ना आंटी के काम के साथ साथ तेरा भी काम हो जायेगा तुझे जीजू के लिए जो गिफ्ट रेडी करवाना था वो भी अभी तक कंप्लीट हो गया होगा हम वो भी साथ में ही लेते आयेंगे,आंचल की बाते सुन कर रूही को भी जैसे कुछ याद आया ...Read More

3

तेरे इश्क में.. - भाग 3

मार्केट पहुंच कर रूही ने अपनी कार एक बड़े से ज्वैलरी शो रूम के बाहर रोक दी, गाड़ी पार्क के बाद रूही और आंचल शो रूम के अंदर गए और पहले से ही ऑर्डर की हुई रिंग का बिल देते हुई शो रूम की लेडी वर्कर से कहा- क्या ये ऑर्डर रेडी हो चुका है ?? जी बिलकुल शॉप की लेडी वर्कर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और एक शो केस में से छोटा सा बॉक्स निकाल कर रूही के सामने रख दिया, मेम ये हमारी शॉप की सबसे लेटेस्ट और एक्सपेंसिव डिजाइंस में से एक है, रूही ने ...Read More

4

तेरे इश्क में. - भाग 4

अब रूही बहुत इरिटेट हो चुकी थी, अब तो उसका मन सिर्फ अपने स्टूडियो जाने का हो रहा था, जानती थी की स्टूडियो ही एक ऐसी जगह है जहां उसे शांति मिलती है, रूही ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स कर चुकी थी और अब मास्टर्स का कोर्स करने के लिए वह अमेरिका जाना चाहती थी लेकिन जिस यूनिवर्सिटी में वह एडमिशन लेना चाहती थी ना वह सीट्स पहले ही फुल हो चुकी थी इसलिए तीन महीने पहले ही उसने अपने पापा से बोल कर अपना एक छोटा सा ज्वैलरी डिजाइनिंग स्टूडियो खोल लिया था आखिर वह खाली तो नही बैठ ...Read More

5

तेरे इश्क में. - भाग 5

अमन के मुंह से अचानक आई लव यू सुनकर रूही एकदम चौंक गई, उसने अमन की तरफ देखते हुए क्या? क्या मतलब है आपका?अमन को भी उसकी बात समझते देर नहीं लगी उसे समझ आ गया था की रूही को कोई गलत फहमी हो गई है, उसने तो सिर्फ ब्रेसलेट पर लिखे हुए शब्द पढ़े थे, अमन को जोर से हंसी आ गई, उसने हंसते हुए ब्रेसलेट रूही के सामने लहरा दिया और कहा इस पर जो लिखा है उसे ही पढ़ रहा हु मिस.रूही ने भी अपनी गलती सुधारते हुए उसे सॉरी कहा और पूछा- लेकिन आपने तो ...Read More

6

तेरे इश्क में. - भाग 6

सोनल के रूम से जाने के बाद रूही भी सो गई थी, सुबह सोनल तो पहले ही अपने स्टूडियो लिए निकल चुकी थी, लेकिन रूही को अपने स्टूडियो में कुछ जरूरी काम के लिए जाना पड़ा था इसलिए वह अपने स्टूडियो के लिए निकल गई थी.रूही अपने केबिन में बैठ कर अपना काम कर रही थी की तभी अचानक उसका फोन बज उठा, सोनल का कॉल था, सोनल ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया था, अभी लगभग दोपहर के एक बजे थे, सोनल ने रूही से पहले ही बोल दिया था की आज का लंच वे दोनो साथ में करेंगे, ...Read More

7

तेरे इश्क में. - भाग 7

रूही बुरी तरह घबराई हुई थी और अपने आप को कोष रही थी, काश वह एक बार केबिन चेक लेती तो उसे पता चल जाता की अमन यही उसके केबिन में बैठा है, काश वह अपनी रिसेप्शनिस्ट की बात एक बार सुन लेती शायद वह उसे यही बताने की कोशिश कर रही थी, की अमन उसके केबिन में बैठा है, रूही ने अपनी आंखे कस कर बंद कर ली थी और अपना चेहरा भी दीवार के तरफ मोड़ के खड़ी हो गई थी.रूही की ऐसी हालत देख कर अमन को बहुत हंसी आ रही थी, लेकिन ना जाने क्यों ...Read More

8

तेरे इश्क में. - भाग 8

घर पहुंचने के बाद रूही ने डिनर किया, डिनर टेबल पर ही रूही की मॉम ने रूही से कहा- बेटा तू डिनर खत्म कर के तेरे ड्रेस के डिजाइंस देख ले.जवाब में रूही ने सिर्फ अपना सिर हिलाया और अपने फोन पर एक नजर मारी, राहिल का अब तक कोई मैसेज या मिस कॉल नही था, रूही का मन अब और ज्यादa उदास हो गया था, वह खाना खाते टाइम भी बार बार अपने फोन को चेक कर रही थी.सोनल उसकी सारी हरकतों को देख रही थी और समझ चुकी थी की शायद रूही राहिल के ही कॉल का ...Read More

9

तेरे इश्क में. - भाग 9

अमन को रातभर रूही के बारे में सोचने के कारण नींद ही नहीं आई थी, सुबह भी वो जल्दी जॉगिंग के लिए निकल गया था, सुबह साढ़े छह बजे वह जॉगिंग कर के लौट भी आया था, उसने फ्रेश हो कर सुबह आठ बजे तक अपना नाश्ता भी फिनिश कर लिया था, उसे तो रूही से मिलने की इतनी जल्दी हो रही थी, जैसे एक बजने का भी इंतजार न करे और सीधे रूही से मिलने चला जाए, उसका एक मन तो कर रहा था की रूही के उसके घर से ही पिक कर ले और रेस्टोरेंट तक ले ...Read More

10

तेरे इश्क में. - भाग 10

राहिल पूरी रफ्तार से अपनी कार सड़क पर दौड़ा रहा था, और रूही चुपचाप कार के शीशे के बाहर गड़ा कर सुबकिया ले रही थी.बेशक राहिल आज बहुत ही ज्यादा गुस्से में था राहिल का गुस्सा देख कर रूही के गले से शब्द ही नहीं निकल रहे थे, उसे तो राहिल के व्यवहार पर भरोसा ही नहीं हो रहा था की राहिल उसे इतना गुस्सा भी दिखा सकता है.राहिल ने जैसे ही अपनी कार "खन्ना टेक्नोलॉजीज एंड कम्पनी" की बिल्डिंग के सामने रोकी रूही ये देख कर एकदम चौंक गई"राहिल मुझे अपने ऑफिस की बिल्डिंग में क्यूं ले कर ...Read More

11

तेरे इश्क में. - भाग 11

राहिल फोन पर बात कर रहा था, जैसे ही राहिल की बाते खत्म हुई उसने फोन साइड में पटक और रूही अपनी तरफ खींचते हुए एक बार फिर से पागलों की तरह किस करने लगा.जब राहिल ने रूही को छोड़ा तो रूही ने हिम्मत कर के राहिल से बात करने के बारे में सोचा, राहिल एकटक रूही को ही देखे जा रहा था.रूही: राहिल.... हो क्या गया है तुम्हे?? तुम मुझसे इस तरह से क्यूं पेश आ रहे हो?? मेरी गलती क्या है??राहिल गुस्से में: अच्छा.... अब तुम मुझसे अपनी गलती पूछ रही हो?? मैने तुमसे हजारों बार मना ...Read More