My Love

(7)
  • 20.1k
  • 3
  • 8.3k

कॉलेज का पहला दिन... आरव, सनी, अनु और मधु एक दूसरे से बहस करते हुए कॉलेज में प्रवेश करते हैं। वे सब कॉलेज के पहले दिन ही लेट हो गए थे।आरव अनु से कहता है- अनु तुम आज भी इतना लेट कैसे हो सकती हो तुम्हारी वजह से हम लेट हो गए हैं। अनु-मेरी वजह से कैसे सनी ने मुझे कॉलेज टाइम ही नही बताया था तो इसमें मेरी क्या गलती है । अनु की बात पर सनी कहता है -अरे! झूठ क्यों बोल रही हु मैने तुझे कल कॉल पर बताया था। अनु- बताया होता तो मुझे पता होता । आरव - गजब है , तुम्हे खुद तो याद नहीं है और हमें गलत बात रही हो। अनु- नहीं बताया था। सनी- बताया था। अनु - नहीं बताया था यार। सनी - बताया था मैंने । अनु- मान जाओ ना कि बताया था। सनी- ठीक है मेरी मां, बताया था मेने, अब खुश हो। अनु - तो इतनी देर झूठ क्यों बोल रहे थे? सनी - वा रे अनु ! जबरदस्ती बात को मनवाती हो। ऐसी ही बहस करते करते तीनों अंदर जा रहे थे और मधु बिन कुछ बोले उनकी बातें सुन रही थी और नया कॉलेज देख रही थी। तीनो की लड़ाई को देख मधु कहती हैं - आज तो लड़ाई मत करो देखो तो ये कॉलेज कितना अच्छा है। मधु की बात सुन तीनो कॉलेज को देखते हैं कॉलेज देख अनु कहती है - वाह ! कॉलेज तो बहुत अच्छा है और देखो ना कितना बड़ा है। राघव - कॉलेज इतना अच्छा है तो यहाँ के स्टूडेंट्स कितने अच्छे होंगे अनु- तुम्हारा मतलब ,यहाँ की लड़कियां, हना ? राघव कॉलेज पर नज़र घुमाते हुए- नहीं तो, मैने तो ऐसा कुछ नहीं कहा।

Full Novel

1

My Love - 1

कॉलेज का पहला दिन...आरव, सनी, अनु और मधु एक दूसरे से बहस करते हुए कॉलेज में प्रवेश करते हैं। सब कॉलेज के पहले दिन ही लेट हो गए थे।आरव अनु से कहता है- अनु तुम आज भी इतना लेट कैसे हो सकती हो तुम्हारी वजह से हम लेट हो गए हैं। अनु-मेरी वजह से कैसे सनी ने मुझे कॉलेज टाइम ही नही बताया था तो इसमें मेरी क्या गलती है ।अनु की बात पर सनी कहता है -अरे! झूठ क्यों बोल रही हु मैने तुझे कल कॉल पर बताया था।अनु- बताया होता तो मुझे पता होता ।आरव - गजब ...Read More

2

My Love - 2

कॉलेज क्लास मे......क्लास के खत्म होने के बाद भी आरव, सनी, अनु और मधु अपनी क्लास में बैठे हुए आरव मधु से कहता है - अंश, तुम्हारें बचपन का क्रश है ना?मधु - हाँ। आरव - तुमने 12th क्लास में अंश के बारे में बहुत बार बताया था। आरव की बात सुन अनु आश्चर्य से कहती है - वहाँ भी मधु अंश के बारे में ही बात करती थी?आरव - हाँ, मधु ने अंश के बारे में सब कुछ बताया था।मधु - हाँ तो क्या हुआ, वो मेरा पास्ट था जो बीत गया अब मै उसे भूल गयी हु ...Read More

3

My Love - 3

अगले दिन कॉलेज मे ----मधु आज कॉलेज के लिए लेट हो गयी थी उसके फ्रेंड्स उसे कॉल करते है सनी का कॉल अटेंड करते हुए कॉलेज मे प्रवेश करती है।सनी - कहा है यार तू?मधु - आ रही हूँ कॉलेज गेट पर हूँ।सनी - ठीक है, जल्दी आ जा।मधु - हाँ, आती हूँ।मधु बात करते हुए कॉलेज के अंदर आ जाती है उसे सामने अंश सोनी के साथ दिखाई देता है। दोनों ख़ुश थे हँसते हुए बाते कर रहे थे मधु कुछ देर देखती है फिर इग्नोर करते हुए आगे चली जाती है जैसे कुछ हुआ ही ना हो ...Read More