YOU ARE MINE

(19)
  • 19.4k
  • 0
  • 7.8k

शाम के ७.०० बज रहे थे और ट्राफिक बढ़ रहा था । गाड़ियों और ऑटो की आवाज से शोर बढ़ा जा रहा था । तभी वहा पे एक साथ एक ही रंग की गाड़ियां आके खड़ी हो गई , सभी गाड़ियां महंगी लग रही थी लगता था कि कोई बड़ी कंपनी का मालिक होगा नहीं तो कोई पॉलिटिकल पार्टी से होगा। इतना सोच रही थी तभी हरी लाइट हो गई और वो गाड़ियां दुरसी तरफ चली गई और में मेरी घरकी तरफ। तो चलिए में आज आपको मेरे घरवालों से मिलाती हूं पर एक समस्या है मेरे भाई भाभी वो

New Episodes : : Every Wednesday & Sunday

1

YOU ARE MINE - 1

शाम के ७.०० बज रहे थे और ट्राफिक बढ़ रहा था । गाड़ियों और ऑटो की आवाज से शोर जा रहा था । तभी वहा पे एक साथ एक ही रंग की गाड़ियां आके खड़ी हो गई , सभी गाड़ियां महंगी लग रही थी लगता था कि कोई बड़ी कंपनी का मालिक होगा नहीं तो कोई पॉलिटिकल पार्टी से होगा। इतना सोच रही थी तभी हरी लाइट हो गई और वो गाड़ियां दुरसी तरफ चली गई और में मेरी घरकी तरफ। तो चलिए में आज आपको मेरे घरवालों से मिलाती हूं पर एक समस्या है मेरे भाई भाभी वो ...Read More

2

YOU ARE MINE - 2

उसे हा कह ने के बाद मुझे थोड़ा डर लगने लगा की ये कुछ कर तो नही देगा और मुझसे पूछा आप कहा रहती हो..? मैंने एक ही स्वास में बोल दिया बंगलो, स्टेडियम रोड और उसने कहा ठीक है ऐसा बोलते ही उसने अपनी गाड़ी शुरू कर दी । मैं जिस गाड़ीमे बैठी थी वो एक स्पोर्ट कार थी। मुझे लगा ये कोई वहा कंपनी में काम करता होंगा इसलिए इतनी महंगी गाड़ी लेकर गुमता है। रात बहुत हो चुकी थी इसलिए में कभी गाड़ीमे सो गए मुझे पताही नही चला । उसने मेरी सोसायटी के सामने अपनी ...Read More

3

YOU ARE MINE - 3

उस आवाज को सुन के मेंने अपने आपको संभाल लिया और उससे नजरे चुराके अपना काम करने लगी और बोलने लगा मुझे तुमसे बात करनी है अभी!!! और मेने उसको अनसुना कर के अपना पर्स और गाड़ी की चाबी लेकर वहा से निकल गई और वो जैसे ही मेरे पीछे आने लगा वहा उसके मैनेजर ने रोक दिया । में गाड़ी चलाते समय पे सोच रही थी ये क्यों आया फिर से ..? क्यू मेरी ही कंपनी में आया ...? ये सब होने के बाद मेने घर पे जाके अपने आपको संभाल लिया और आज जो हुआ उसके बारे ...Read More