कहानियां भूत-प्रेतों वाली

(41)
  • 99.9k
  • 9
  • 41.2k

रवि बस में बैठा बाहर के दृश्य देख रहा था। सर्दियों की शाम ढलने लगी थी। बहुत ही सुंदर दृश्य था । तभी रवि के मोबाइल की घंटी बजी, उसने मोबाइल पर दृष्टि डाली उसकी मम्मी का फोन था। "बस कितनी देर में मनाली पहुंच जाएगी", उसने फोन उठाने से पहले कंडक्टर से पूछा । "साहब ,1 घंटे में बस अड्डे पहुंच जाएंगे"- कंडक्टर ने जवाब दिया। रवि ने फोन उठाया-" हां मां ,बस 1 घंटे में मनाली पहुंच जाऊंगा। सर्किट हाउस पहुंच कर आपको फोन करता हूं।" 1 घंटे से कुछ ज्यादा समय में बस मनालीपहुंची। बस

Full Novel

1

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 1 - कब्रिस्तान का रहस्य

रवि बस में बैठा बाहर के दृश्य देख रहा था। सर्दियों की शाम ढलने लगी थी। बहुत ही सुंदर था । तभी रवि के मोबाइल की घंटी बजी, उसने मोबाइल पर दृष्टि डाली उसकी मम्मी का फोन था। बस कितनी देर में मनाली पहुंच जाएगी , उसने फोन उठाने से पहले कंडक्टर से पूछा । साहब ,1 घंटे में बस अड्डे पहुंच जाएंगे - कंडक्टर ने जवाब दिया। रवि ने फोन उठाया- हां मां ,बस 1 घंटे में मनाली पहुंच जाऊंगा। सर्किट हाउस पहुंच कर आपको फोन करता हूं। 1 घंटे से कुछ ज्यादा समय में बस मनालीपहुंची। बस ...Read More

2

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 2 - कल आना.....

कल आना....नाले बा.. सुनसान सड़क पे एक बस आकर रुकती है....उसमे एक लड़की सवार होती है।सीट पर वो अपने बैग से एक चोटी निकालती है...और वो चोटी...उसको बालों में जुड़ जाती है। मनु दांतो में उंगली दबाए देख रहा है...कोतूहल से उसकी आंखे चौड़ी हो गई है....तभी पीछे से उसके कंधे पे कोई हाथ रखता है।वो तेज़ी से चौंक जाता है... अबे ,क्या ये फालतू फिल्में देखता रहता है। ओ स्त्री,कल आना... यहीं सब देखने की वजह से तू इतना डरपोक हो गया है।देखना ही है तो हॉलीवुड कि साइंस फिक्शन मूवीज देखा कर।क्या कमाल के आईडिया होते है,उसमे. ....राहुल ...Read More

3

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 3 - पिशाच का अंत

पिशाच का अंत राहुल स्टेशन से बाहर निकला।गाड़ी रात 12 बजे स्टेशन पहुंचीं थी।वो स्टेशन पर उतरने वाला यात्री था। नानोता नाम के इस छोटे से स्टेशन पर इतनी रात को कौन उतरता? यहां से सब से नजदीकी गांव 3 कि मी दूर था।राहुल को बड़गांव जाना था जो कि वहां से 5 कि मी दूर था।राहुल को लेने गांव से चाचा जी आने वाले थे।उसने 20मिनट इंतज़ार किया।जब कोई नहीं आया तो उसने पैदल जाने का निश्चय किया। राहुल जंगल में आगे बढ़ता जा रहा था। सर्दियों की रात थी।चारो और घना कोहरा था।दो हाथ की दूरी का ...Read More

4

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 4 - खूनी रास्ता - हांटेड हाईवे

खूनी हाईवेआकाश, सोनू ,राहुल और हिमांशु अपने दोस्त की शादी के कार्यक्रम से वापस आ रहे थे ।शादी मध्यप्रदेश पन्ना जिले के एक गांव में थी । उस गांव से झांसी जाने वाली सड़क टाइगर रिजर्व के बीच से निकलती थी। रात तो क्या दिन में भी उस सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम रहता था। रात में तो वह सड़क बिल्कुल सुनसान रहती थी। उस सड़क पर कई हादसे हो चुके थे। रात में बहुत लोगों की जानें जा चुकी थी, इसलिए वह सड़क मौत का रास्ता ...Read More

5

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 5 - रूम नंबर 13

हॉन्टेड हॉस्टल - रूम नंबर 13 अनुज बहुत खुश था।उसका कॉलेज में प्रवेश लेने का सपना आज पूरा हो गया था।आज प्रवेश लेने का अंतिम दिन था।हॉस्टल में उसे कमरा नंबर 13 आवंटित हुआ था।अनुज प्रवेश लेने वाला अंतिम छात्र था,इसलिए केवल यही कमरा उपलब्ध था और उसे अकेले को रहना था। अनुज ने कमरे 1क में समान रखकर खिड़की खोली।सामने ऊंचे ऊंचे पहाड़ थे।वो कुछ देर के लिए उस सुंदर दृश्य में खो गया।शाम हो चुकी थी।उसने अपना सामान खोलकर व्यवस्थित करना शुरू किया।कुछ देर में दरवाजे पर दस्तक हुई।दरवाजा खोला तो दो लड़के थे। हेल्लो ...Read More

6

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 6 - कुलधरा का रहस्य - एक श्राप

कुलधरा का रहस्य - एक श्राप कुलधरा राजस्थान में जैसलमेर जिले में एक अभिशप्त गांव है। बरसों पहले रहस्यमय से उस गांव की सारी आबादी समाप्त हो गई थी । उस गांव में पानी की बहुत कमी है। अब इस गांव में कोई नहीं रहता। गांव के बीचोबीच एक माता का पुराना मंदिर है और उसके चारों और खंडहर हो चुके मकान है। कहते हैं इस गांव में भूत प्रेतों का वास है। पर राजस्थान की नई सरकार ने इसे फिर से बसाने का मन बनाया । इसलिए यहां बहुत बड़ा कैक्टस गार्डन बनाया गया जहां देश-विदेश की कैक्टस ...Read More

7

कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 7 - हांटेड कैमरा तस्वीरे भविष्य की

हॉन्टेड कैमरा - अंतिम इच्छा राहुल और निशा की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी ।दोनो पटनीटॉप हनीमून आए थे। पटनीटॉप में प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती हैं।हर तरफ ऊंचे पहाड़ ,लंबे लंबे पेड़ ,हरा भरा वातावरण।कोई भी इन्हे देखकर मंत्र मुग्ध हो जाए।दोनो नथाटोप की पहाड़ियों पर घूम रहे थे। "कैसी लग रही हूं मैं"...निशा ने पूछा "बहुत खूबसूरत....."राहुल ने मोबाइल से निशा की फोटो लेते हुए कहा। "सच कह रहे हो या मुझे खुश करने के लिए कह रहे हो"...निशा ने पूछा। "बिल्कुल सच" .....राहुल ने गले को हाथ लगाते हुए कहा तभी निशा का ...Read More