बेटी का बदला

(10)
  • 11.7k
  • 2
  • 5.8k

“ क्या बात है , मैं कुछ दिनों से देख रही हूँ कि आजकल मुझ से कटे कटे रहते हैं ? मुझसे नाराज़ हैं क्या ? “ सीमा ने करवट बदलते हुए अपने पति सुरेश से कहा जो दूसरी ओर मुँह घुमा कर सोया था. “ऐसा कुछ भी नहीं है , बस बिजनेस इतना ज्यादा बढ़ा रखा है कि दिन भर की भागदौड़ और माथापच्ची से थक जाता हूँ . और कुछ नहीं सो जाओ . “ सुरेश ने भी करवट बदलते हुए कहा “ जहाँ तक मैं जानती हूँ

Full Novel

1

बेटी का बदला - 1

“ क्या बात है , मैं कुछ दिनों से देख रही हूँ कि आजकल मुझ से कटे कटे हैं ? मुझसे नाराज़ हैं क्या ? “ सीमा ने करवट बदलते हुए अपने पति सुरेश से कहा जो दूसरी ओर मुँह घुमा कर सोया था . “ऐसा कुछ भी नहीं है , बस बिजनेस इतना ज्यादा बढ़ा रखा है कि दिन भर की भागदौड़ और माथापच्ची से थक जाता हूँ . और कुछ नहीं सो जाओ . “ सुरेश ने भी करवट बदलते हुए कहा “ जहाँ तक मैं जानती हूँ ...Read More

2

बेटी का बदला - 2

Part 2 बेटी का बदला -2 पत्नी की बातें सुन कर स्वयं रोने लगा था . सीमा ने उसके आंसू पोंछते हुए पूछा “ मैं आपकी पत्नी हूँ , आपको मुझे बताना चाहिए कि डॉक्टर ने ऐसा क्या कहा जिसे सुन कर आप इस तरह रो रहे हैं . आपको बताना होगा , यह मेरा हक़ बनता है और मुझे बताना आपका फ़र्ज़ भी . “ “ डॉक्टर ने कहा है कि अब मेरे पास बहुत कम वक़्त बचा है . तुम बेटी और दामाद को खबर कर दो और शाम को डॉक्टर मुझे डिस्चार्ज कर ...Read More

3

बेटी का बदला - 3 - अंतिम भाग

Last Part - 3 ( अंतिम भाग ) बेटी का बदला -3 सीमा ने कहा “ और इसके बाद आप मेरे पापा को मोटी रकम दे कर मुझे ब्याह लाये . पापा अपनी आर्थिक स्थिति से मजबूर थे जिसका भरपूर फायदा उठाने में आपने तनिक भी देर नहीं किया . आप सेठों की दुनिया शायद ऐसी ही होती होगी कि जहाँ मौका मिले गरीब अबला का शोषण करने से नहीं चूकती है . खैर अब छोड़िये इन बातों को मैं गीता को बुलाती हूँ , इस कड़वे अतीत को भूलना असम्भव है और खास कर आपने जो विश्वासघात ...Read More