प्यार फेसबुक वाला

(3)
  • 6k
  • 0
  • 2.4k

मोहित ने आज पहली बार फेसबुक चलाई। उसे बड़ा ही अच्छा लगा। बेचारा इश्क़ का मारा मुकम्मल होने से पहले ही सब कुछ खत्म हो गया। अपना अकेलापन कैसे दूर करे। कोई तो हो जिससे वो प्यार करे। दिल की सारी बातें कह सके। दिल खोल कर महोब्बत कर सके। मैं लुटाना चाहता हूँ महोब्बत, कमबख्त कोई मिले तो सही.. उसे लगता था कि शायद ही उसकी जिंदगी में कोई आएगा... मोहित एक दिन फेसबुक पर एक प्रोफ़ाइल देखता है, उसने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। कुछ दिन बाद एक नोटिफिकेशन आया कि मोहित का मित्रता अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है। उसने उस प्रोफ़ाइल को चेक़ किया। मगर अंजली का कोई भी फ़ोटो अपलोड नही था। अधिकतर नेचर जिनमें नदी, तालाब, पेड़, पर्वत आदि के पोस्ट और कभी कभार शायरी भरी पोस्ट।

New Episodes : : Every Saturday

1

प्यार फेसबुक वाला - 1

मोहित ने आज पहली बार फेसबुक चलाई। उसे बड़ा ही अच्छा लगा। बेचारा इश्क़ का मारा मुकम्मल होने से ही सब कुछ खत्म हो गया। अपना अकेलापन कैसे दूर करे। कोई तो हो जिससे वो प्यार करे। दिल की सारी बातें कह सके। दिल खोल कर महोब्बत कर सके। मैं लुटाना चाहता हूँ महोब्बत, कमबख्त कोई मिले तो सही..उसे लगता था कि शायद ही उसकी जिंदगी में कोई आएगा...मोहित एक दिन फेसबुक पर एक प्रोफ़ाइल देखता है, उसने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। कुछ दिन बाद एक नोटिफिकेशन आया कि ...Read More