Land of survival...land of the walking dead

(4)
  • 6.6k
  • 0
  • 2.4k

नमस्ते । मेरा नाम वीर है । में मुंबई के एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हु । पर फिर भी मुझे आज तक पता नहीं चला की मेरे मां बाप कोन है क्योंकि मेरे जन्म के वक्त ही उन्होंने मुझे अनाथालय में छोड़ दिया था । मेरा बचपन वही पर बीता था। मुझे बचपन से ही लोगो की मदद करना बहुत अच्छा लगता था इसी लिए मेने बचपन में हीं डॉक्टर बनने की ठान ली थी। लेकिन अनाथ बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है । पर फिर भी मेने कभी हिम्मत नही हारी और मेहनत करता रहा । में दिन में काम करता था और रात में पढ़ाई करता था जिससे अपनी स्कूल की फीस भर सकू । और इस तरह मेने 12वी तक्की अपनी पढ़ाई पूरी की और 12वि में मेरे अच्छे मार्क्स होने की वजह से मुझे आसानी से मुंबई के एक अच्छे मेडीकल कॉलेज में दाखिला मिल गया । फिर मेने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ छोटे बच्चों की ट्यूशन लेना भी शुरू कर दिया था ताकि अपने रहने और खाने का बंदोबस्त कर सकू । सब कुछ ठीक चल रहा था ।

New Episodes : : Every Saturday

1

Land of survival...land of the walking dead - 1

नमस्ते ।मेरा नाम वीर है ।में मुंबई के एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हु ।पर फिर मुझे आज तक पता नहीं चला की मेरे मां बाप कोन है क्योंकि मेरे जन्म के वक्त ही उन्होंने मुझे अनाथालय में छोड़ दिया था ।मेरा बचपन वही पर बीता था।मुझे बचपन से ही लोगो की मदद करना बहुत अच्छा लगता था इसी लिए मेने बचपन में हीं डॉक्टर बनने की ठान ली थी।लेकिन अनाथ बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है ।पर फिर भी मेने कभी हिम्मत नही हारी और मेहनत करता रहा । में ...Read More