जमाना कल आज और कल

(1)
  • 3.7k
  • 0
  • 1.5k

आप पढ रहें हैं जमाना कल आज और कल में बड़ी खबर बड़ी खबर *बड़ी खबर... जी हां वो खबर या तो किसी बड़े अपराध, घोटाले, देशद्रोह, बलात्कार या फिर किसी बड़ी दुर्घटन से जुडी होती हैं.. क्योंकि अगर हम जब टीवी पर किसी न्यूज़ चैंनल पर जब हम न्यूज़ देख रहें होते हैं तभी धम्म से स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज़ गलाफाड आवाज़ में कानों को फोडने लगती हैं.. जो काफी देर तक बस टीवी की स्क्रीन पर तब तक यहीं चलता रहता है जब तक न्यूज़ चैंनल वालों का और कान फोडू एंकर का जी चाहता हैं * जी हां ज़नाब मैं "जो चाहता हैं" के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि बड़ी खबर की ब्रेकिंग के आगे दर्शकों का कोई बस नहीं चलता और अगर आप इस बात को देख कर अगर ये सोच रहें हैं कि मैं न्यूज़ चैंनल की आड़ में मैं अपनी कोई नई कहानी या किसी नए उपन्यास के बारे में आपका दिमाग़ चाट रहा हूं तो ज़नाब तो आप बिलकुल ही गलत सोच रहें हैं...

New Episodes : : Every Wednesday

1

जमाना कल आज और कल - 1

आप पढ रहें हैं जमाना कल आज और कल में बड़ी खबर बड़ी खबर *बड़ी खबर... जी हां वो या तो किसी बड़े अपराध, घोटाले, देशद्रोह, बलात्कार या फिर किसी बड़ी दुर्घटन से जुडी होती हैं.. क्योंकि अगर हम जब टीवी पर किसी न्यूज़ चैंनल पर जब हम न्यूज़ देख रहें होते हैं तभी धम्म से स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज़ गलाफाड आवाज़ में कानों को फोडने लगती हैं.. जो काफी देर तक बस टीवी की स्क्रीन पर तब तक यहीं चलता रहता है जब तक न्यूज़ चैंनल वालों का और कान फोडू एंकर का जी चाहता हैं *जी हां ज़नाब मैं ...Read More