सूनी आंखे

(17)
  • 13.5k
  • 7
  • 6.7k

"मारो क्या सोच सरला के आदेश पर रमन ने गोली चलायी लेकिन भागते हुए आतंकी पर नही लगी।तब वह गुस्से में बोली,"ऐसे निshana लगाओगे।अगर तुम्हारा निसाना चूक गया तो आतंकी तुम्हे गोली मार देगा।गोली चलाते समय अर्जुन की तरह नज़र रखो सरला ने इतना कहकर गोली चलायी और आतंकी ढेर हो गया। रमन दिल्ली का रहने वाला था।औऱ कुछ समय पहले ही उसे कश्मीर भेजा गया था।युवा सब इंस्पेक्टर रमन को कश्मीर पुलिस की एन्टी टेररिस्ट टास्क फोर्स की इंचार्ज सरला के साथ अटेच कर दिया गया था। सरला ,रमन की हमउम्र कश्मीरी युवती थी।लम्बे छरहरे बदन की गोरी चिट्टी सुंदर युवती जो देखने मे बेहद सीधी शर्मीली सी लगती थी।आतंकवादियों का पीछा करते समय आग उगलती सी नज़र आने लगती थी।आतंकवादियों को देखकर न जाने कहां से उसमे जोश आ जाता था।कोई भी आतंकवादी उससे जिंदा बचकर नही जा सकता था।

Full Novel

1

सुनी आंखे - 1

"मारो क्या सोचसरला के आदेश पर रमन ने गोली चलायी लेकिन भागते हुए आतंकी पर नही लगी।तब गुस्से में बोली,"ऐसे निshana लगाओगे।अगर तुम्हारा निसाना चूक गया तो आतंकी तुम्हे गोली मार देगा।गोली चलाते समय अर्जुन की तरह नज़र रखोसरला ने इतना कहकर गोली चलायी और आतंकी ढेर हो गया।रमन दिल्ली का रहने वाला था।औऱ कुछ समय पहले ही उसे कश्मीर भेजा गया था।युवा सब इंस्पेक्टर रमन को कश्मीर पुलिस की एन्टी टेररिस्ट टास्क फोर्स की इंचार्ज सरला के साथ अटेच कर दिया गया था।सरला ,रमन की हमउम्र कश्मीरी युवती थी।लम्बे छरहरे बदन की गोरी चिट्टी सुंदर युवती जो देखने ...Read More

2

सूनी आंखे (भाग2)

लेकिन किसी को नही बताती।तुमने अपने प्यार का इजहार किया है, तो तुम्हें मेरा अतीत बताना जरूरी है।हर हिंदुस्तानी की तरह सरला भी जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही अपने भविष्य का सुनहरा सपना देखने लगी थी।हर लड़की का सपना एक सा ही होता है।उसका भी सपना हर लड़की जैसा ही था।कोई राजकुमार घोड़ी पर बैठकर आयेगा, जो डोली में बैठाकर उसे ले जायेगा।सरला के जवान होते ही उसके पिता ने उसके लिए वर की तलाश शुरू कर दी थी।और कुछ दिनों की भागदौड़ के बाद उन्हें रमेश मिल गया था।रमेश डोडा का रहने वाला था।वह व्यसाय करता ...Read More

3

सूनी आंखे (अंतिम भाग)

शादी हो जाने के बाद बरात को विदा करने की तैयारी की जाने लगी।बस के ऊपर दहेज का सामान जाने लगा।बाबुल का घर छोड़ने से पहले सरला कितना रोयी थी।बेटी को विदा करते समय उसके मां बाप का भी रो रोकर बुरा हाल था।बस में सबसे पीछे की सीट पर दूल्हा दुल्हन रमेश और सरला बैठे थे।आगे की सीट पर रमेश की बहन और जीजा थे।बाकी लोग भी थे।और बस चल पड़ी थी।बुजुर्ग और अधेड़ लोग बातो में मसगूल थे।जवान युवक और युवतियां हंसी मजाक और नाच गानों में खोये थे।कश्मीर एक लंबे अरसे तक आतंकवाद से ग्रस्त रहा ...Read More