Block इश्क़

(6)
  • 13k
  • 0
  • 4.7k

यूँ तो बहुत आसान होता है किसी को ब्लॉक करना,दिल पे क्या गुज़रती है कभी सोचो तो सही,एक वो शख्स जिसने ख़ुद से बढ़कर चाहा हो किसी को,हर बुरे पल में साथ दिया हो जिसने,जिसने उम्मीद ना की हो कभी तुमसे इस तरह के व्यावहार की.. आज की कहानी एक हकीकत को बयां करती है.. इस हकीकत से शायद हर वो शख्स गुजरा होगा जिसने किसी से प्यार किया होगा... जिंदगी की भीड़ भाड़ में कहीं किसी मोड़ पर,किसी रास्ते पर,कहीं सफर में या किसी क्लास में,कहीं ना कहीं कुछ ऐसा होता है कि क़िस्मत आपको एक ऐसे शख्स से मिला देती है जिससे आपको प्यार हो जाता है या उसे आपसे हो जाता है.. ऐसा ही एक इश्क़ हुआ सीधे सादे भोले भाले शख्स उज्ज्वल को... और ये इश्क़ कोई आम इश्क़ नहीं था क्यूंकि ना ही इसमें इज़हार हुआ और ना ही इंकार हुआ...