तेरे सुर और मेरे गीत

(16)
  • 32.9k
  • 2
  • 15.5k

सुनील सैन फ्रांसिस्को से हवाई द्वीप के क्रूज शिप पर इंजीनियर था . सैन फ्रांसिस्को पोर्ट से निकलने के बाद करीब 18 दिन बाद हवाई द्वीप से वह वापस आया करता था . सैन फ्रांसिस्को से हवाई में हीलो , होनोलुलु , माउ और कवॉए होते हुए उसका शिप वापस सैन फ्रांसिस्को आता था . इस बार वह दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हवाई की क्रूज़ पर निकला था . 30 दिसम्बर की रात वह इंजन रूम से अपनी ड्यूटी समाप्त कर के निकला तो कुछ देर के लिए ताज़ी हवा का आनंद लेने डेक पर बो ( शिप का अग्रिम भाग ) के निकट जा कर बैठ गया. वैसे यह जगह उसकी मनपसंद जगह थी. अक्सर चांदनी रातों में कुछ देर वह यहाँ बैठ कर आकाश की ओर देखता और झिलमिल करते तारों को निहारा करता. पर उस रात चांदनी नहीं थी , रात अँधेरी थी फिर भी प्रदूषण से दूर वह स्वच्छ वातावरण का आनंद लेने बो पर बैठा था. यहाँ इंजन रूम के शोर की अपेक्षा शांति थी. जो थोड़ी बहुत आवाज थी वह जहाज द्वारा पानी को चीरने की थी हालांकि यह आवाज उसे अच्छी लगती थी.

Full Novel

1

तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-1

भाग - 1 सुनील एक क्रूज़ शिप पर इंजीनियर था . वहां उसकी एक लड़की जेनिफर से हुई . दोनों एक दूसरे की ओर आकर्षित हुए …. तेरे सुर और मेरे गीत सुनील सैन फ्रांसिस्को से हवाई द्वीप के क्रूज शिप पर इंजीनियर था . सैन फ्रांसिस्को पोर्ट से निकलने के बाद करीब 18 दिन बाद हवाई द्वीप से वह वापस आया करता था . सैन फ्रांसिस्को से हवाई में हीलो , होनोलुलु , माउ और कवॉए होते हुए उसका शिप वापस सैन फ्रांसिस्को आता था . इस बार वह दिसंबर के आखिरी सप्ताह ...Read More

2

तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-2

भाग - 2 पिछले अंक में आपने पढ़ा कैसे सुनील और जेनिफर एक क्रूज़ पर मिले न्यू ईयर पार्टी में दोनों ने साथ ड्रिंक लिया , अब आगे ....... तेरे सुर और मेरे गीत सुनील सोचने लगा - ‘ अजब लड़की है , मुझे न्यू ईयर पार्टी में बुलाया और खुद लापता हो गयी . मैंने सोचा था मेरे साथ डांस जरूर करेगी .’ रात के 11. 59 में सभी लाइट बंद कर दिए गए और सामने बोर्ड पर एक एक सेकंड नया साल के नजदीक आने का काउंट डाउन फ़्लैश कर रहा था . ...Read More

3

तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-3

भाग - 3 पिछले अंक में आपने पढ़ा कि सुनील और जेनिफर क्रूज़ पर और जेनिफर हवाई में सुनील को अपने घर ले गयी . दोनों को साथ देख कर नानी के मन में गलतफहमी थी कि शायद दोनों प्यार करते हैं . अब आगे पढ़ें ..... तेरे सुर और मेरे गीत “ हाँ पहली बार जरूर है , पर ऐसा भी नहीं है कि फिर ...Read More

4

तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-4

भाग - 4 पिछले अंक में आपने पढ़ा कि सुनील और जेनिफर क्रूज़ पर . सुनील अपने शिप के साथ वापस लौट रहा था और उसने जेनिफर से कहा कि वह उसे एक एक लड़के से मिलवाएगा जो उसे प्यार करता है और उसे प्रपोज करना चाहता है . अब आगे पढ़ें ..... तेरे सुर और मेरे गीत ...Read More

5

तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-5

भाग -5 पिछले अंक में आपने पढ़ा कि सुनील ने जेनिफर को उसे प्यार करने वाले से मिलवाने के लिए बुलाया था पर एक्सीडेंट के कारण ऐसा हो न सका . जेनिफर एक पेंटिंग ले कर प्रदर्शनी में गयी थी . अब आगे पढ़ें ... तेरे सुर और मेरे गीत “ मेरी पेंटिंग सेल के लिए नहीं है , सिर्फ प्रदर्शनी के लिए है . “ जेनिफर एक पेंटिंग को देख रही थी . ...Read More

6

तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-6 - अंतिम भाग

अंतिम भाग - 6 पिछले अंक में आपने पढ़ा कि सुनील के एक्सीडेंट के बाद ने करीब एक साल तक का इंतजार किया . फिर अचानक सुनील पता मिलने पर उस से मिलने गयी . . अब आगे पढ़ें ..... तेरे सुर और मेरे गीत “ इस से मिलो यह सैमुअल है , मेरा मंगेतर . अभी कुछ ही ...Read More