मानो या न मानो

(2)
  • 17.2k
  • 0
  • 7.4k

ये बात २००५ की तब हम लखनऊ इसी आलमबाग रेलवे क्वार्टर में रहते थे। हमारा परिवार तीसरे माले में रहता था। एक रात सोटे हुए अचानक मेरी आंख खुल गई। में बाथरूम की तरफ से बड़ा तो मुझे किसी के रोने की आवाज सुनायी दी मैंने ध्यान से सुना तो मुझे किसी औरत के रोने की आवाज बिलकुल साफ सुनाई देने लगी फिर में बाथरूम से फ्रेश होके अपने बिस्तर पे फिर से सो गया। सुबह उठ के मैंने अपने मां से पुचा क्या अपने किसी औरत के रोने की आवाज सुनी है तो बता दिया की उन किसी के रोने की आवाज की सुनी है। कुछ दिन सब ठीक चलता रहा। कुछ दिन में मेरी दीदी के पोस्ट ग्रेजुएशन के एग्जाम शुरू होने वाले थे। वो रात को अपने विषय केई तयारी कर रही थी तब उस से किसी औरत के रोने की आवाज सुना दी। उसे ज्यादा ध्यान न देते हुए अपनी पढाई जारी रक्खी।

New Episodes : : Every Tuesday & Saturday

1

मानो या न मानो - भाग 1

ये बात २००५ की तब हम लखनऊ इसी आलमबाग रेलवे क्वार्टर में रहते थे। हमारा परिवार तीसरे माले में था। एक रात सोटे हुए अचानक मेरी आंख खुल गई। में बाथरूम की तरफ से बड़ा तो मुझे किसी के रोने की आवाज सुनायी दी मैंने ध्यान से सुना तो मुझे किसी औरत के रोने की आवाज बिलकुल साफ सुनाई देने लगी फिर में बाथरूम से फ्रेश होके अपने बिस्तर पे फिर से सो गया। सुबह उठ के मैंने अपने मां से पुचा क्या अपने किसी औरत के रोने की आवाज सुनी है तो बता दिया की उन किसी के रोने ...Read More

2

मानो या न मानो - भाग 2

लखनऊ को "नवाबों का शहर" कहा जाता है। यह कई डरावनी कहानियों और स्थानों का घर है। आज मैं लखनऊ की एक भूतिया जगह के बारे में बताने जा रहा हूं। उस जगह का नाम है O.E.L. जो अब लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति का आवास है। यह नवाब वाजिद अली शाह का घर था।1857 के युद्ध के दौरान, कई ब्रिटिश सैनिक मारे जा रहे थे और महल के अंदर कुएं में फेंके जा रहे थे। इस महल में कई डरावनी चीजें हुईं। लोग कहते थे कि इस कुएं में उनकी आत्मा रहती है। लोग शाम के बाद उस जगह ...Read More

3

मानो या न मानो - भाग 3

लखनऊ, अपने आतिथ्य के लिए जाना जाता है क्योंकि यह लोकप्रिय नाम, "नवाबों का शहर" के साथ दुनिया में है और नवाब अपने शाही आतिथ्य के लिए जाने जाते थे। लखनऊ अपनी समृद्ध संस्कृति, जीवंत लोगों और स्वादिष्ट भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है। समृद्ध वास्तुकला और इतिहास के साथ-साथ, गौरवशाली पुराने स्मारकों से जुड़ी कुछ डरावनी कहानियां भी हैं, जो उन्हें आज लखनऊ के सबसे प्रेतवाधित स्थानों में से कुछ बनाती हैं। लखनऊ में कई युद्ध लड़े गए हैं, और कई जानें चली गई हैं, जिसके निशान यहां के स्मारकों में देखे जा सकते हैं।लखनऊ में कई डरावनी जगहों ...Read More

4

मानो या मानो - भाग - 4

दोस्तो काई दिनो बाद आपके फिर से आपके लिए नई कहानी ले के आया हुआ हूं। देरी के लिए करें । अपनी ही उल्झानो में फसा था किसी के दूर जाने का गम क्या होता है ये आज पता चला, खैर आपका समय ना बरबाद करते हुए आगे बढ़ते हैं। भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले में अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों की सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर स्थित है। ... राजा के महल के खंडहर पहाड़ियों की निचली ढलान पर स्थित हैं; तालाब क्षेत्र के चारों ओर पेड़ हैं और महल के परिसर के भीतर एक प्राकृतिक धारा तालाब ...Read More