तेरे इश्क में

(40)
  • 55.1k
  • 3
  • 27.9k

"श्री" सो रही थी घड़ी की टीक टीक टीक आवाज पूरे कमरे मे छा रही थी, अभी फ़रवरी का महीना चल रहा था तो गुलाबी ठंड की लहर चल रही थी। सर्दी का मौसम था तो किसीका भी अपने बेड से उठने का मन नही करता। वो ही हाल श्री का था पर उसका फोन बार बार रिंग किये जा रहा था। उस ने बीना देखे फोन उठाया ओर कहा अबकी बार अगर फोन कीया ना तो मे टिकट कैंसिल करवा दूंगी। सामने उसकी दोस्त जीया थी उसकी सादी थी सारे दोस्त आ गए थे सिवा श्री के तो वो बार बार कोल करके ये पूछ रही थी की वो कब आएगी । करीब पचास से भी ज्यादा कोल कर लीये थे उसने , ओर यही बात मेडम को इरिटेटिंग लग रही थी । जीया ने कहा जीया- जब तक तु जयपुर नही पहुंच जाती तब तक कोल करती रहुंगी समजी बोल कब तक आऐगी।

Full Novel

1

तेरे इश्क में - 1

"श्री" सो रही थी घड़ी की टीक टीक टीक आवाज पूरे मे छा रही थी, अभी फ़रवरी का महीना चल रहा था तो गुलाबी ठंड की लहर चल रही थी। सर्दी का मौसम था तो किसीका भी अपने बेड से उठने का मन नही करता। वो ही हाल श्री का था पर उसका फोन बार बार रिंग किये जा रहा था। उस ने बीना देखे फोन उठाया ओर कहा अबकी बार अगर फोन कीया ना तो मे टिकट कैंसिल करवा दूंगी। सामने उसकी दोस्त जीया थी उसकी सादी थी सारे दोस्त आ गए थे सिवा श्री के तो ...Read More

2

तेरे इश्क में - 2

सब लोग डांस प्रैक्टिस कर ने चले गए। श्री ने एक चेर ली ओर वो जीया और बाकी सब का डांस देख सके इस लिए वो ठीक उनके सामने बैठ गई। उस ओर ठीक उसके सामने दर्श बेठा था। दोनो की नजरे एक दूसरे से टकरा रही थी। पर श्री को थोडा अजीब लग रहा था। श्री वहा से खडी हुई, दर्श ओर नाच गाने के शोरशराबे से थोड़ा दूर जाके पेड के नीचे बैठ गई । उसने अपनी आंखो को बंद कीया लंबी सांस ली , दर्श की ओर देखा । ओर पुरानी यादो ...Read More

3

तेरे इश्क में - 3

लास्ट चार साल से श्री दर्श को पसंद करती थी। उसे देखते देखते कब प्यार हो गये वो उसे खूद भी मालूम नही था। श्री ने कभी कोशिश ही नही की दर्श उस्से बात करे या फ्रेंडशिप । उसे तो एकतरफ़ा प्यार करने मे ही मजा आने लगा था। वो जहा भी जाता उसे उस जगह वो फोलो करती। ये बात अपने दोस्तो को वो कभी भी बताने वाली नही थी की दर्श से वो प्यार करती है। पर एक ही पल मे बोहोत कुछ हो गया था उसके सारे दोस्त तो एसे खडे ...Read More

4

तेरे इश्क में - 4

हलकी सी धूप खिडकी से होकर श्री चहेरे पर गीर रही थी । जीया बार बार परदे को उपर नीचे कर के श्री को परेशान कर रही थी, श्री चीढ ते हुए सोते सोते ही बोली यार सोने देना काफी दीनो बाद सुकून भरी नींद आई है । श्री की बच्ची घडी मे देख कीतने बजे है , शादी मे आई है , या सोने चल उठ । श्री ने कहा यार बस दस मिनट ही। जीया ने कहा उठ यार नही तो पानी डालुंगी। श्री उठ ते हुए , छोडुंगी नही तुजे ओर वो पीलो ...Read More

5

तेरे इश्क में - 5

शाम का वक्त शाम का वक्त था। तारो के साथ चंद्रमा भी अभी आसमान मे दिखे थे। हलकी सी ठंडी शीत लहेरे आ रही थी । आजकी शाम बाकी की शाम से बहुत ही अलग ओर सुंदर थी। पूरे रिसोर्ट को फायर स्ट्रिंग लाइट से सजा दिया था। ˈफ़ाउन्‌टन्‌ भी कलरिंग लाइटो से सजा हुआ था ओर जब उसमे से पानी के फव्वारे ओर कलरिंग लाइट मीलते तो वो नजारा इन्द्रधनुष जेसा दीख रहा था । मीठी ओर धीमी शहनाई की धून बज रही थी। शादी का मंडप पूरा फूलो से सजा ...Read More

6

तेरे इश्क में - 6

सुबह सुबह पंछीओ के कलरव से सारा रिसोर्ट गुंज रहा था । की खुशबु चारो तरफ फैली हुई थी। लोन पर पानी के छंटकाव से भीनी भीनी सुगंध आ रही थी तितलियाँ फूलो पर मंडरा रही थी। पूरा रिसोर्ट अपना आगवा सौंदर्य बिखर रहा था। धूप थी पर मीठी लग रही थी सर्दी के कारण। श्री टहल रही थी ओर खूबसूरत नजारे का आनंद ले रही थी। पीछे से आवाज आई, आपही श्री मैम हो? श्री ने मुड़कर देखा तो रिसोर्ट का वैटर था उसने स्माईल देते हुए हा कहा। वैटर ने कहा ये गिफ्ट एक सर ने आपको ...Read More

7

तेरे इश्क में - 7

शाम का वक्त सात बज गए थे, मयंक ओर मन पीछले आधे घंटे से वो तीनो का इन्तज़ार कर रहे थे पर रुम से आवाज आती सिर्फ पांच मिनट। अब मन का माथा ठनका ओर उस ने जोर से दरवाज़ा पीटते हुए कहा। एक मिनट के अंदर तुम लोग बाहर नही आई तो हम तुम तीनो को छोड़कर चले जाएंगे। काया ने दरवाज़ा खोल ते हुए कहा अरे नई बस हम आ ही रहे थे चलो। वो तीनो रूमसे बाहर निकलती है। मयंक ने कहा तुम लोग चाहे जीतना भी मेकअप क्यु ना करलो बन्दरिया ही लगो गी। ईस ...Read More

8

तेरे इश्क में - अंतिम भाग

शाम का वक्त सात बज गए थे, मयंक ओर मन पीछले आधे घंटे से वो तीनो का इन्तज़ार कर रहे थे पर रुम से आवाज आती सिर्फ पांच मिनट। अब मन का माथा ठनका ओर उस ने जोर से दरवाज़ा पीटते हुए कहा। एक मिनट के अंदर तुम लोग बाहर नही आई तो हम तुम तीनो को छोड़कर चले जाएंगे। काया ने दरवाज़ा खोल ते हुए कहा अरे नई बस हम आ ही रहे थे चलो। वो तीनो रूमसे बाहर निकलती है। मयंक ने कहा तुम लोग चाहे जीतना भी मेकअप क्यु ना करलो बन्दरिया ही लगो गी। ईस ...Read More