The Tycoon Revenge

(7)
  • 8.1k
  • 0
  • 3.9k

तो हाजिर हूँ नई कहानी के साथ उमीद है आपका साथ ऐसे ही बना रहेगा, सुबह हो चुकी थी, चारो तरफ रोशनी फैल चुकी थी लेकिन उसके जीवन में सिर्फ अंधकार ही अंधकार था, दिन की पहली तेज किरणों ने अपना रास्ता बनाया और हर जगह फैल गयी।आने वाले गर्म दिनों के लिए फूल दुनिया को रंग रहे थे, मुंबई शहर जहाँ लाखों लोग सपने लेकर जाते है उन में से कुछ ही लोगो के सपने पूरे होते है, उसी शहर के जेल कि बेरंग सी इमारत में एक लड़की अँधेरे में कैदियों वाले कपडे पहनकर के शांत बैठी थी, भले ही वो शांत थी, लेकिन आंखों में आँसू, चेहरे पर जगह जगह पर चोटों के निशान, शरीर पर पुरानी चोटों के निशान तो थे ही।