आवारा हूँ

(23)
  • 16.7k
  • 3
  • 8.1k

आज बारहवीं का रिजल्ट निकला है और दीपक अपने स्कूल में अव्वल आया है, ये खुशखबरी वो अपनी विधवा माँ और विधवा दादी को बताने घर की ओर दौड़ा चला आया लेकिन तभी उसने दरवाजों के बाहर से सुना कि उसकी दादी और माँ आपस में झगड़ रहें हैं.... यूँ तो उसकी दादी शकुन्तला और माँ शान्ति के बीच हमेशा झगड़ा होता है लेकिन आज उन दोनों की बात सुनकर दीपक के पैरों तले जमीन खिसक गई..... तू मेरे बेटे को खा गई और तू ही मेरे पति को भी खा गई,डायन कहीं की,शकुन्तला बोली।। मैने कुछ नहीं किया,मेरी मजबूरी का फायदा तो तुम्हारे पति ने उठाया था,शान्ति बोली।। कौन सी मजबूरी? उसके बदले में तुझे कुछ दिया भी तो है,शकुन्तला बोली।। वो भी तुमने और तुम्हारे पति ने मुफ्त नहीं दिया उसकी भी कीमत चुकाई है मैने,शान्ति बोली।। शुकर मना कि तुझसे मैने अपना बेटा ब्याह लिया ,कुछ नहीं था तेरे भिखमंगे बाप के पास ,कैसे ब्याहता तुझे,शकुन्तला बोली।।

Full Novel

1

आवारा हूँ - भाग(१)

आज बारहवीं का रिजल्ट निकला है और दीपक अपने स्कूल में अव्वल आया है, ये खुशखबरी वो अपनी विधवा और विधवा दादी को बताने घर की ओर दौड़ा चला आया लेकिन तभी उसने दरवाजों के बाहर से सुना कि उसकी दादी और माँ आपस में झगड़ रहें हैं.... यूँ तो उसकी दादी शकुन्तला और माँ शान्ति के बीच हमेशा झगड़ा होता है लेकिन आज उन दोनों की बात सुनकर दीपक के पैरों तले जमीन खिसक गई..... तू मेरे बेटे को खा गई और तू ही मेरे पति को भी खा गई,डायन कहीं की,शकुन्तला बोली।। मैने कुछ नहीं ...Read More

2

आवारा हूँ - भाग(२)

जग्गू दादा के बुलाने पर आवारा उसके अड्डे पर पहुँचा..... क्या बात है जग्गू दादा? आपने बुलवाया ,आवारा ने हाँ! रे! एक छोकरी को उठवाने का है,जग्गू दादा बोला।। कौन है वो? आवारा ने पूछा... अभी कोई नई छोकरी आई है शरबती बाई के कोठे पर,अपुन को वो पसंद आ गई है उसका नाम किरन है, और हर हाल में अपुन को वो चाहिए...जग्गू दादा बोला।। तो शरबती बाई से उसे खरीद क्यों नहीं लेते? आवारा बोला।। अपुन उसे खरीदकर क्या करेगा? एक रात का काम है ,उसे बीवी बनाकर थोड़े ही रखना है,जग्गू दादा बोला।। वो तो तवायफ़ ...Read More

3

आवारा हूँ - (अन्तिम भाग)

रानी के जाने के बाद आवारा बिल्कुल बिखर सा गया,उसे अपनी कोई ख़बर ना रहती ,उसे कुछ पता नहीं कि अब वो क्या करेंगा?उसने अपना कमरा और गैराज भी छोड़ दिया था,बस सड़कों पर भटकता रहता,उसने अब फिर से शराब पीना फिर से शुरू कर दिया था।। और एक रात वो ऐसे ही शराब के नशे में धुत्त सड़क पर झूमता चला जा रहा था,तभी वो चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा,उसी समय वहाँ से एक कार गुजर रही थी उसे जमीन पर गिरा हुआ देखकर उस कार वाले ने अपनी कार रोकी और उतर कर उसके पास ...Read More