सर्कस

(7)
  • 26.6k
  • 0
  • 5.2k

रॉयल सर्कस शहर का प्रसिद्ध सर्कस था। वहा शो सप्ताह में तीन दिन होता था, इसलिए टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। इस सर्कस के फेमस होने के पीछे की वजह वहां पर किए गए भयानक कारनामे थे। कच्चे दिल वाले लोग उन करतबों को देख भी नहीं सकते थे। वहा ऐसे कई कारनामे किए जाते थे, जैसे की गला काटना और उसके साथ फुटबॉल खेलना, चमड़े की चप्पल बनाना, आंखें निकालना और उनसे खेलना, चलते पंखे में हाथ काटना। सबसे भयानक कारनामों में से एक यह था कि एक बहुत ही डरावने चेहरे वाला जोकर, वहां बैठे किसी भी दर्शक को उठा लेता था और शो खत्म होने के बाद दर्शक को सर्कस के बाहर बेहोश पाया जाता था।

Full Novel

1

सर्कस - 1

रॉयल सर्कस शहर का प्रसिद्ध सर्कस था। वहा शो सप्ताह में तीन दिन होता था, इसलिए टिकट खरीदने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। इस सर्कस के फेमस होने के पीछे की वजह वहां पर किए गए भयानक कारनामे थे। कच्चे दिल वाले लोग उन करतबों को देख भी नहीं सकते थे। वहा ऐसे कई कारनामे किए जाते थे, जैसे की गला काटना और उसके साथ फुटबॉल खेलना, चमड़े की चप्पल बनाना, आंखें निकालना और उनसे खेलना, चलते पंखे में हाथ काटना। ...Read More

2

सर्कस - 2

(उर्मी हार्दिक के पास जा कर बोली) उर्मी : हार्दिक! तुम समझ रहे हो ऐसा कुछ भी नहीं है। हंसने लगा) हार्दिक : मैं जानता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन अगर तुम्हारी सकल तो देखो, तुम कितनी डर गई हो। ...Read More

3

सर्कस - 3 - अंतिम भाग

हार्दिक ने उर्मी को मार डाला था। सभी कलाकार हैरान थे कि जिस जोड़े की शादी को एक महीने भी कम समय हुआ था, वह टूट गया और पति ने अपनी पत्नी को मार डाला। हार्दिक ने सभी सर्कस कलाकारों को धमकाया और उन्हें चुप करा दिया था। उर्मी के शव को हार्दिक ने ठिकाने लगा दिया था। हार्दिक अब घर में अकेला रहता था। वह यह सोचकर रोता रहता था, कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। कुछ दिनों बाद हार्दिक के घर में भूतिया खेल शुरू हो गये, जेसे की रात ...Read More