पेहली मुलाकात

(20)
  • 23.2k
  • 1
  • 7.2k

यह उन दिनों की बात है सर्दी का सीजन चल रहा था घर में शादी की तैयारी चल रही थी सब अपनी अपनी पैकिंग में लगे थे घर के एक कमरे में कपड़ों का ढेर लगाए कोई इस कदर बैठा था मानो जैसे उसकी ही शादी हो...तभी अंदर से किसी की आवाज आई और कितनी देर बस का टाइम होने वाला है ।। अभी आई माँ मैंने जवाब दीया फाइनली मेरी पैकिंग भी पूरी हुई सब अपना अपना सामान लेकर बस स्टैंड पर खड़े बस की राह देख रहे थे...सभी रूट की बस आ चुकी थी सिवाय हमारी बस के

New Episodes : : Every Sunday

1

पेहली मुलाकात - 1

यह उन दिनों की बात है सर्दी का सीजन चल रहा था घर में शादी की तैयारी चल रही सब अपनी अपनी पैकिंग में लगे थे घर के एक कमरे में कपड़ों का ढेर लगाए कोई इस कदर बैठा था मानो जैसे उसकी ही शादी हो...तभी अंदर से किसी की आवाज आई और कितनी देर बस का टाइम होने वाला है ।। अभी आई माँ मैंने जवाब दीया फाइनली मेरी पैकिंग भी पूरी हुई सब अपना अपना सामान लेकर बस स्टैंड पर खड़े बस की राह देख रहे थे...सभी रूट की बस आ चुकी थी सिवाय हमारी बस के ...Read More

2

पेहली मुलाकात - 2

Part 2 ? मंडप में शादी की विधि शुरू हो गई थी और हम अबभी अपनी शरारतों लगे हुऐ थे तभी पीछे से किसी की आवाज़ आई चलो सब बारातीओ को खाना खाने के लिए बूला रहे है इतने में वो जनाब... अरे वही रेड शर्ट और ब्लैक जीन्स वाले जनाब वहा से कहीं गायब हो गए थेहम सब सहेलिया पहोंची खाने के काउंटर की और मेने सोचा सवेरे बस में तो साथ नही थे यहा मंडप में मिले तो शायद लड़की वालों की तरफ से होंगे फ़िर तो यही कही मिल जाएंगे ये सोचकर मेने वापस अपनी नज़र इधर ...Read More