लौट जाओ शैली...

(24)
  • 17.5k
  • 1
  • 5.4k

"पूनम राज को फोन करके बता दो कमर्शियल होम जिम का केबल टूट गया है और कोने वाली ट्रेडमिल T- 1500 की मोटर जल गई है और राज आए तो क्रॉस ट्रेनर के. एच.- 2007 के नट बोल्ट कसने को बोल देना बहुत आवाज कर रहा है।" शैली ने पूनम को बताया। "जी मैडम अभी फोन कर देती हूं।" फ्रंट डेस्क पर उपस्थित पूनम राज को फोन करने लगी। राज जिम का नियमित सर्विसमन है जब भी जिम के उपकरणों में कोई खराबी होती वही आकर मशीनें ठीक करता। तभी जिम का मालिक विनीत आ गया। विनीत को देखकर

Full Novel

1

लौट जाओ शैली... - 1

भाग-1 "पूनम राज को फोन करके बता दो कमर्शियल होम जिम का केबल टूट गया है और कोने वाली T- 1500 की मोटर जल गई है और राज आए तो क्रॉस ट्रेनर के. एच.- 2007 के नट बोल्ट कसने को बोल देना बहुत आवाज कर रहा है।" शैली ने पूनम को बताया। "जी मैडम अभी फोन कर देती हूं।" फ्रंट डेस्क पर उपस्थित पूनम राज को फोन करने लगी। राज जिम का नियमित सर्विसमन है जब भी जिम के उपकरणों में कोई खराबी होती वही आकर मशीनें ठीक करता। तभी जिम का मालिक विनीत आ गया। विनीत को देखकर ...Read More

2

लौट जाओ शैली... - 2

भाग-2 सच तो यह था कि शैली भी अब यह महसूस करने लगी थी कि विनीत जीवन में उसे दे पाएगा। वह उससे शादी तो करेगा नहीं ऐसे वह सिर्फ उसकी प्रेमिका बन कर कैसे सारी उम्र गुजार दे। विनीत के साथ उसका क्या भविष्य होगा। आकाश दिखने में अच्छा है, अच्छी नौकरी में है अच्छी कार में आता है तो जाहिर है पैसे वाला ही होगा। शैली भी आकाश में अपनी खुली दिलचस्पी दिखाने लगी। हां वह यह ध्यान जरूर रखती कि यह सारी बातें विनीत की जानकारी में ना आ जाए क्योंकि वह आकाश के बारे में ...Read More

3

लौट जाओ शैली... - 3 - अंतिम भाग

भाग-3 जिम की वार्षिक पार्टी में शैली ने फिर विनीत के साथ खूब एंजॉय किया। विनीत के बेटे की खराब होने की वजह से उसकी पत्नी नहीं आ पाई। शैली और विनीत देर तक डांस करते रहे। उस रात देर तक विनीत शैली के घर पर भी रहा। शैली का पिछला सारा मलाल धुल गया। शैली के विवाह न करने की बात से थक कर आखिर उसके माता पिता ने उसके छोटे भाई का भी विवाह कर दिया। शैली विवाह में शामिल होने गई। वहीं कहीं पहली बार शैली के अंदर एक कसक उठी। दोनों बहने अपने अपने पति ...Read More