Part -1शाम का समय था और ट्वेल्थ का रिजल्ट आने वाला था शाम 4:00 बजे ट्वेल्थ का रिजल्ट आया अनु ने 85% से ट्वेल्थ पास की ,उसके गांव में उससे ज्यादा % किसी भी लड़की के नहीं बनी थी सब लोग अनु को बधाई बधाई दे रहे थे आज अन्नू के पापा बहुत खुश थे क्योंकि उनकी बेटी ने आज उनका नाम रोशन किया था फिर ऐसे ही दो-तीन दिन निकल गए फ्रेंड से बातचीत की सब आगे की प्लानिंग करने लग गए
New Episodes : : Every Wednesday & Friday
जिंदगी के कुछ पल ऐसे भी - 1
Part -1शाम का समय था और ट्वेल्थ का रिजल्ट आने वाला था शाम 4:00 बजे ट्वेल्थ का रिजल्ट अनु ने 85% से ट्वेल्थ पास की ,उसके गांव में उससे ज्यादा % किसी भी लड़की के नहीं बनी थी सब लोग अनु को बधाई बधाई दे रहे थे आज अन्नू के पापा बहुत खुश थे क्योंकि उनकी बेटी ने आज उनका नाम रोशन किया था फिर ऐसे ही दो-तीन दिन निकल गए फ्रेंड से बातचीत की सब आगे की प्लानिंग करने लग गए ...Read More
जिंदगी के कुछ पल ऐसे भी - 2
Part-2अनु विनय को कुछ बोले बिना ही घर चली जाती हैं फिर सोचती है कि उसको क्या जवाब दूं तो विनय से मिले 1 सप्ताह ही हुआ है ऐसे ही कई सवाल अनु के मन में चल रहे थे और अगले दिन हॉस्टल जाने के लिए पैकिंग करने लग जाती हैं और विनय को कोई जवाब नहीं देती है उधर विनय जवाब का इंतजार कर रहा होता है और बार-बार फोन का नोटिफिकेशन चेक करता हैं रविवार का दिन था कॉलेज जाना नहीं था सुबह से शाम हो गई लेकिन अनु का कोई रिप्लाई नहीं है आया तो विनय ...Read More
जिंदगी के कुछ पल ऐसे भी - 3
Part-3 विनय ठान लेता है | कि अन्नू को ढूंढ कर ही रहूंगा | फिर वह अपने घर के निकल गया ऐसे ही दो-तीन दिन निकल गए |फिर भी विनय ने रागिनी से पूछने का सोचा| फिर अगले दिन विनय बस स्टॉप पर रागिनी से मिलता है | और अनु के बारे में पूछता है तो रागिनी बोलती हैं मेरे पास अन्नू की कोई पिक भी नहीं वरना तो मैं पिक दिखा देती और कॉलेज में फोन ले जाना भी अलाउड नहीं है तो मैंं कैसे हेल्प करूं तुम्हारी फिर रागिनी विनय से बोलती है तुम जाते वक्तत मिलना मैं ...Read More
जिंदगी के कुछ पल ऐसे भी - 4
Part-4रागिनी रूम में आ जाती है और विनय और अनु हड़बड़ा के एक दूसरे से अलग होते हैं शर्मा न लगते हैं तब रागिनी बोलती है कि मैडम हॉस्टल में नहीं जाना कि तेरे को और बोलते कि हॉस्टल का टाइम हो गया अब मैं तेरे को छोड़ के आती हूं वरना मैडम डांट मारेगी फिर ठीक है चलते हैं अनु बोलती है विनय थोड़ा सा उदास हो जाता है इसमें विनय का भी क्या कसूर अक्सर लोग लव ...Read More