Mission-X-Hindi

(50)
  • 43.1k
  • 7
  • 17.4k

आर्यन खन्ना एक एडवर्टाइज कंपनी में as a ऑफिसर के तौर पर नौकरी करता है लेकिन वह हकीकत में इंडियन इंटेलिजेंस सर्विस (IIS) का जासूस है। उसका काम देश में आतंक फैलाने वाला गिरोह की जानकारी हासिल करना है। वो खाली नाम के लिए एडवर्टेंस कंपनी में काम करता है हकीकत में वह सब जानकारी इकट्ठा करके अपनी संस्था (IIS) को पहुंचाता है। जिसकी मदद से सरकार को आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिलती है। जासूस की दुनिया में वो AK के नाम से जाना जाता है लेकिन उसकी असली पहचान IIS के अलावा किसी को नहीं होती है।

Full Novel

1

मिशन : X – 1 (Hindi)

डिटेक्टिव - आर्यन खन्ना आर्यन खन्ना एक एडवर्टाइज कंपनी में as a ऑफिसर के तौर पर नौकरी करता है वह हकीकत में इंडियन इंटेलिजेंस सर्विस (IIS) का जासूस है। उसका काम देश में आतंक फैलाने वाला गिरोह की जानकारी हासिल करना है। वो खाली नाम के लिए एडवर्टेंस कंपनी में काम करता है हकीकत में वह सब जानकारी इकट्ठा करके अपनी संस्था (IIS) को पहुंचाता है। जिसकी मदद से सरकार को आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिलती है। जासूस की दुनिया में वो AK के नाम से जाना जाता है लेकिन उसकी असली पहचान IIS के अलावा किसी को ...Read More

2

मिशन : X – 2 (Hindi)

Start in Paris विक्रम ने आर्यन को टैक्सी वाले अल्बर्टो की सब जानकारी दी होती है। आर्यन बहुत ही से उसके फ्लैट पर पहुंच जाता है। वह फ्लैट का दरवाजा डुप्लीकेट चाबी से खोलकर के अंदर दाखिल होता है और फ्लैट मे चारों ओर नजर घूमाता है लेकिन फ्लैट मे कोई मौजूद नहीं होता है। अचानक, आर्यन को फ्लैट के बेडरूम में से किसी के दर्दभरी आहटे सुनाई देती है। वह दौड़कर बेडरूम के अंदर पहुंचता है। टैक्सी वाला अल्बर्टो बेडरूम के बेड पर पडा होता है वह बुरी तरह घायल नजर आ रहा था। शायद किसी ने थोड़ी ...Read More

3

मिशन : X – 3 (Hindi)

Destroy Enemies तीनो लोग कहां पर कैफे कॉफी डे जैसे होटल में पहुंचकर कॉफी ऑर्डर देते है, इतनी देर माइकल सिविल ड्रेस में वहां पर आता है। जमील आर्यन और जेनिफर की पहचान माइकल से करवाता है और आर्यन के पेरिस आने का मकसद बताता है, तब माइकल उसे बताता है Wilson के बारे में उसको सब पता है लेकिन उसके साथ माफिया और नेता होने की वजह से कोई भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। उसके आदमियों के दो-चार केस तो मेरे हाथों ही हुए हैं लेकिन वह हर बार कानूनी दावपेच से बच जाता है। माइकल जमील ...Read More

4

मिशन : X – 4 (Hindi) - अंतिम भाग

End in India आर्यन भारत आकर सीधे जोन के ऑफिस पर धस जाता है। वहा उसको जोन और सलीम मिलते हैं। आर्यन को देखकर सलीम भागने की कोशिश करता है लेकिन आर्यन उसको पकड़ लेता है और उसे मारने लगता है। तब सलीम सब सच उगल देता है कि "मैंने जोन के कहने पर यह सब कुछ किया था।" आर्यन सलीम को छोडकर जोन की तरफ आगे बढ़ता है। जोन आर्यन के गुस्से से बहुत ही घबरा जाता है। आर्यन उसका कोलर पकडकर गुस्से से पुछता है कि "ये सब तुने क्यों किया?" तब जोन डर के मारे सब ...Read More