कर्मा

(17)
  • 63.4k
  • 3
  • 20.9k

देश का दिल दिल्ली, कई सपनों का रंग महल.. सत्ता के गलियारों से लेकर तंग गलियों तक.. कई जिन्दगियों की गवाह दिल्ली, आज भीड़ वाली सड़क पर एम्बुलेंस पूरी तेजी में साइरन बजाते दौड़ी चली आ रही थी। उस साइरन से निकलती आवाज जो बिलकुल अच्छी नहीं लगती सुनने में एक अस्पताल के आगे थमती है जहां आनन-फानन में कुछ लोग जिंदगी से जंग हारते एक इंसान को आईसीयू तक पहुंचा देते है। कुछ ही पल के रोने चीखने की आवाज़ों के बाद सिर्फ मशीनों की आवाज आ रही थी जो यह सुनिश्चित कर रही थी कि जिंदगी हारी नहीं है.. इन आड़ी टेढ़ी लकीरों के सहारे पर है।

Full Novel

1

कर्मा - 1

दिलवालों के शहर में सपनों की उड़ानदेश का दिल दिल्ली, कई सपनों का रंग महल.. सत्ता के गलियारों से तंग गलियों तक.. कई जिन्दगियों की गवाह दिल्ली, आज भीड़ वाली सड़क पर एम्बुलेंस पूरी तेजी में साइरन बजाते दौड़ी चली आ रही थी। उस साइरन से निकलती आवाज जो बिलकुल अच्छी नहीं लगती सुनने में एक अस्पताल के आगे थमती है जहां आनन-फानन में कुछ लोग जिंदगी से जंग हारते एक इंसान को आईसीयू तक पहुंचा देते है। कुछ ही पल के रोने चीखने की आवाज़ों के बाद सिर्फ मशीनों की आवाज आ रही थी जो यह सुनिश्चित कर ...Read More

2

कर्मा - 2 (पैसा ये पैसा)

पैसा ये पैसा.. हाय पैसा... (गतांक से आगे) जसपाल फोन पर सिर्फ ह्म्म ह्म्म करता है.. जी भाई, हाँ के अलावा पूनम को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। फिर वो फोन रख कर आकर कुर्सी पर बैठ गया। " क्या हुआ कुछ बताओ तो सही? कौन भाई.. कहाँ का भाई.. और तुम्हें क्या साँप सूँघ गया?" पूनम बेचैनी में पूछे जा रही थी और मासूम सिद्धार्थ कोने में सहमा खड़ा था। झकझोरने पर जसपाल पूनम की तरफ मुस्कराता हुआ बोला " अरे पुन्नी ! सीधे विदेश से भाई का फोन था.. भाई मेरे आंकड़ों को समझने से बहुत ...Read More

3

कर्मा - 3 - भागता जाए समय का पहिया

भागता जाए ये समय का पहिया... (गतांक से आगे) जसपाल! क्या तुम मुझे साफ-साफ बताओगे कि सिद्धार्थ कहां है? तुम जानते हो तो प्लीज मुझे बता दो.. इस तरह से मुझे जीते जी मत मारो.. " पूनम ने रोते हुए कहा। " पुन्नी में पहले से बहुत परेशान हूं और उस पर तुम ऐसी बातें मत करो.. हां मैं जानता हूं यह मेरी गलती है पर मुझे क्या पता था कि वह लोग सिद्धू को उठा लेंगे?.. और तुम पुलिस में जाने की बात कर रही हो? " " हां तो पुलिस में नहीं जाए तो क्या करें? तुम ...Read More

4

कर्मा - 4 - स्वागत नहीं करोगे हमारा

स्वागत नहीं करोगे हमारा... (गतांक से आगे) प्रिया और चंदन सिद्धार्थ को घूर रहे थे। चंदन ने सिद्धार्थ के पर थपकी देते हुए उसे विचारों के भंवर से बाहर निकाला " अबे कहां खोया हुआ है तू.. सामने देख " सिद्धार्थ उन जादू भरी आंखों के माया जाल से निकल हकीकत की दुनिया में आ चुका था। " आई..आई एम सॉरी मैं वो कुछ नहीं.. मेरा मतलब.. हाय आई एम सिद्धार्थ " कहते हुए वह चेयर से उठ गया। "तो? तो क्या करूं मैं पूछ रही हूं कि आप मुझे इस तरह से क्यों घूर रहे हो? " फिर ...Read More

5

कर्मा - 5 - जादू है नशा है.. मदहोशियां

जादू है नशा है.. मदहोशियां... (गतांक से आगे) सिद्धार्थ अभी भी उन लड़कों को घूर कर देख रहा था। ऐसा भी क्या कह दिया था उसने? मैच में तो हर कोई अंदाजा लगा सकता है.. इसमें ऐसी कौन सी नई बात है। उनमें से एक लड़का अंकित जो सिद्धार्थ से पहले भी बातचीत करता था, कुर्सी लेकर पास में आकर बैठ गया। "सच यार तू तो कमाल है! इतना परफेक्ट अंदाजा.. तू तो मास्टर है इस गेम का, अब तक कितना जीत चुका है?" सिद्धार्थ सच में कुछ नहीं समझ पा रहा था। " क्या जीत चुका हूं? मैच?" ...Read More

6

कर्मा - 6 - दिस इज़ वन वे रोड

दिस इज़ वन वे रोड... (गतांक से आगे) दूसरे दिन जब सिद्धार्थ चंदन के साथ कॉलेज पहुंचा तो उसका भटकते हुए पिछली रात में अटका हुआ था। आरती का नया अवतार देखकर वह सच में हैरान था। अब उसे मन हो रहा था कि वह बार-बार ऐसे ही पार्टियों में जाए आरती के साथ। जिंदगी कितनी मजेदार होगी। तभी चंदन ले उसकी तंद्रा तोड़ते हुए कहा "अच्छा एक बात बता सच्ची! कोई बात तो है.. तू आजकल खोया खोया रहता है.. देख मैं जानता हूं तू आरती को पसंद करता है पर मेरे भाई क्या वह भी तुझे उतना ...Read More

7

कर्मा - 7 - आप भंवर जाल में है

आप भंवरजाल में है.... (गतांक से आगे)"क्या हुआ मॉम को आरती? साफ-साफ बताओ.. तुम कहां हो?.. फ़ॉर गॉड सेक बंद करो.." सिद्धार्थ ने घबराते हुए कहा। " सिद्धार्थ मॉम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गईं.. मैं उन्हें हॉस्पिटल लेकर आई तो पता चला उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है.. उनके हार्ट में काफी ब्लॉकेज है और तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा.. मैंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और हड़बड़ी में इतने बड़े हॉस्पिटल में लेकर आ गई.. अब एडमिट करने के बाद मेरी हिम्मत नहीं हो रही कि मैं इन्हें यहां से निकाल कर किसी सस्ते हॉस्पिटल में ले जाऊँ.. ...Read More

8

कर्मा - 8 - (फाइनल) - जो दिया है वही वापस आएगा

जो दिया है वो वापस आएगा...(अंतिम भाग)सिद्धार्थ का फोन फिर बजता है... वह देखता है मां का फोन है.. मां को मामा ने सब कुछ बता दिया है... मैं मां से क्या बात करूं? उन्हें क्या जवाब दूं? सिद्धार्थ फोन कट कर देता है। थोड़ी देर में फिर से उसी अननोन नंबर से कॉल आता है " दस मिनट में बिग बॉस बादशाह से मिलने के कॉलेज पहुंच जाएंगे.. सुन हम तेरी इतनी मदद कर सकते हैं कि हमने उनको तेरे घर का एड्रेस नहीं दिया और ना ही तेरे बारे में कुछ पता है तू खुद उनसे मिल और पैसे ...Read More