बनारस - एक प्रेम रस I

(10)
  • 19.5k
  • 0
  • 6.6k

बनारस यानी काशी बारे में सोचते ही भगवान शिव जैसे खुद ही सामने आ गए हो, वहाँ का पान, अस्सी घाट, और कण कण में भगवान शिव बास करते है भोर होते ही मंदिरों की घंटियां और वहाँ से निकलने वाली ॐ नमः शिवाय की ध्वनि मानो आपको तृप्ति दिला रही हो आपके दुःखो और जीवन संकटों से मुक्त करा रही हो ऐसी माया, शक्ति वाली जगह जिसे बनारस कहते है इसके नाम मे ही एक प्रेम का रस बहता है तो क्यो ना किसी को यहाँ से प्यार हो। चलिये आपको मिलवाते है बनारस

New Episodes : : Every Thursday

1

बनारस - एक प्रेम रस I

बनारस यानी काशी बारे में सोचते ही भगवान शिव जैसे खुद ही सामने आ गए हो, वहाँ का पान, घाट, और कण कण में भगवान शिव बास करते है भोर होते ही मंदिरों की घंटियां और वहाँ से निकलने वाली ॐ नमः शिवाय की ध्वनि मानो आपको तृप्ति दिला रही हो आपके दुःखो और जीवन संकटों से मुक्त करा रही हो ऐसी माया, शक्ति वाली जगह जिसे बनारस कहते है इसके नाम मे ही एक प्रेम का रस बहता है तो क्यो ना किसी को यहाँ से प्यार हो। चलिये आपको मिलवाते है बनारस ...Read More

2

बनारस - एक प्रेम रस II - 2

अब समझिये लम्बी दूरी के रिश्ते कितने आकर्षक और लुभावने होते है चंद्र और भव्या पूरे दिन मैसेंजर पर रहते थे सोचिए यहाँ तो पल भर में मैसेज मिल जाता है अब पुराने समय के लम्बी दूरी के रिश्ते में एक खत लिखना और उसके उत्तर की प्रतीक्षा करना उस का अलग ही आनंद है वो पल आज कहाँ अब तो पलक झपकते ही उत्तर मिल जाता है । चलिये कहानी की ओर चलते है----कुछ एक महीना गुज़र जाता है आमने सामने चंद्र और भव्या को मिले हुये, एक रात कॉल परचंद्र भावुक होते हुए भव्या को कहता है कि ...Read More