बदलते प्यार की परिभाषा

(9)
  • 15.6k
  • 0
  • 3.9k

बदलते प्यार की परिभाषा बदलते प्यार की परिभाषा आजकल के युवा वर्ग के प्यार की कहानी है। उनके लिये प्यार का परिभाषा पहले से बहुत ज्यादा बदली हुई हैं। उनके लिए प्यार मे क्या जरुरी है वो कैसे किसी को जज करते है ओर बहुत सी चीजे। यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। .................. "स्वाईप लेफ्ट स्वाईप लेफ्ट नही बिल्कुल भी नहीं छी यार ये तो बिल्कुल भी नहीं " 21 साल की अहाना अपने कमरे मे स्टडी टेबल पर पैर फैलाये आराम से कुर्सी पर बैठे अपने फोन

New Episodes : : Every Wednesday

1

बदलते प्यार की परिभाषा - 1

बदलते प्यार की परिभाषा बदलते प्यार की परिभाषा आजकल के युवा वर्ग के प्यार की कहानी है। उनके लिये का परिभाषा पहले से बहुत ज्यादा बदली हुई हैं। उनके लिए प्यार मे क्या जरुरी है वो कैसे किसी को जज करते है ओर बहुत सी चीजे। यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। .................. "स्वाईप लेफ्ट स्वाईप लेफ्ट नही बिल्कुल भी नहीं छी यार ये तो बिल्कुल भी नहीं " 21 साल की अहाना अपने कमरे मे स्टडी टेबल पर पैर फैलाये आराम से कुर्सी पर बैठे अपने फोन ...Read More

2

बदलते प्यार की परिभाषा - 2

अहाना से फोन लेकर महिमा उसका टिंडर प्रोफाइल चेक करती है। "Ahana,21 0 km away verified profile । Fashionblogger designertobe । । moody । beaches । verified profile? क्या बात है अहाना। इतने कम समय मे फ़ेमस हो गयी हो। 240 मैसेज जिसका तुमने जवाब हे नहीं दिया।" "क्या बात है यार सच मे शौर्य बहुत हो हॉट ओर हैंडसम है। ओर शॉर्ट्स मे तो एकदम हीरो लग रहा है।" महिमा ने शौर्य का प्रोफाइल चेक करते हुए कहा। महिमा एक बार फिर अहाना के प्रोफाइल पर क्लिक करती है। ओर अहाना की फोटोस देखती है। ओर हँसने लग ...Read More

3

बदलते प्यार की परिभाषा - 3

घर आकर अहाना फ्रेश होकर स्टडी टेबल पर बैठ कर आराम से फोन यूज़ करती है। टिंडर ओपन करती वहा मेसेजेस की बौछार हो रही होती है। "हेल्लो मैडम" "हेल्लो अहाना" "हेल्लो फैशन डिज़ाइनर" "आप जवाब क्यो नही देती? "हेल्लो आर यू देयर?" इतने सारे मैसेज देखकर अहाना के अंदर ही अंदर खुशी के लड्डू फूट रहे थे। लेकिन उसे सिर्फ ओर सिर्फ उदित ओर शौर्य के मैसेज में ही रुचि थी। आहाना उदित को रिप्लाई करने के लिये उसका मैसेज खोलती है की अचानक एक मैसेज को देखकर अहाना परेशान हो जाती है। "अहाना तुमने ये अच्छा नही ...Read More