लंदन टूर की यादें

(12)
  • 31.3k
  • 0
  • 8.4k

पेरिस से लंदन यूरोस्टार ट्रेन से सफर बहुत अच्छा रहा…. कुछ वर्ष पूर्व मुझे पेरिस जाने का मौका मिला था. उन दिनों मेरी बेटी पेरिस के पास एक अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल में पढ़ रही थी. उसके दीक्षांत ( कन्वोकेशन ) समारोह के अवसर पर मैं पति के साथ वहां गयी थी . इरादा तो यूरोप के कुछ अन्य देश घूमने का भी था . हमारा शेनजेन वीजा था पर उन दिनों स्विट्ज़रलैंड और UK इस वीजा में कवर्ड नहीं थे . UK का वीजा तो अलग से ले लिया था पर दिल्ली में समय की कमी के कारण स्विस वीजा नहीं ले सकी .

Full Novel

1

लंदन टूर की यादें - भाग 1 - पेरिस टू लंदन ट्रेन यात्रा

लंदन टूर की यादें - भाग 1 पेरिस टू लंदन ट्रेन यात्रा पेरिस से लंदन ट्रेन से सफर बहुत अच्छा रहा…. कुछ वर्ष पूर्व मुझे पेरिस जाने का मौका मिला था . उन दिनों मेरी बेटी पेरिस के पास एक अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल में पढ़ रही थी . उसके दीक्षांत ( कन्वोकेशन ) समारोह के अवसर पर मैं पति के साथ वहां गयी थी . इरादा तो यूरोप के कुछ अन्य देश घूमने का ...Read More

2

लंदन टूर की यादें - भाग 2

लंदन टूर की यादें - भाग 2 बस में लंदन घूमना और लड़की से मुलाकात। .... तीसरा दिन लंदन के दर्शनीय स्थान घूमने के लिए हमने होटल से ही दो दिनों के लिए “ बिग बस “ के टिकट ले ली थी . इसमें यह सुविधा थी कि दिन भर जहाँ चाहें बस से ट्रेवल कर सकते थे और जहाँ रुक कर घूमने की इच्छा हो वहां उतर सकते थे . फिर वहां से दूसरी किसी जगह जाने के लिए बस पकड़ सकते थे . थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर बस मिल जाती थी और ...Read More

3

लंदन टूर की यादें - भाग 3 - अंतिम

लंदन टूर की यादें - अंतिम भाग 3 एडिनबर्घ और लंदन टू पेरिस ट्रेन . लंदन से पेरिस लौटने समय मुसीबत के समय एक अजनबी ने कैसे सहायता की … चौथा दिन हमने पिछली रात ही सोच लिया था कि अब और लंदन में देखने के लिए कुछ खास नहीं बचा है . हमारे पास अभी तीन दिन और थे . हम लोगों ने स्कॉटलैंड में एडिनबरा जाने का प्रोग्राम बनाया . यह लगभग अनप्लांड था . हमने वहां कोई होटल बुकिंग पहले से नहीं की थी . लंदन के होटल वाले ने बताया आप ...Read More