वो आ रही है

(25)
  • 21.2k
  • 1
  • 5.3k

राजस्थान एक ऐसा प्रदेश जिसका नाम सुनकर ही चारों तरफ रेत ही रेत महसूस होने लगती है | जिसने कभी राजस्थान नहीं देखा उसकी नज़र में राजस्थान एक बंजर भूमि के अलावा कुछ नहीं | वास्तव में ऐसा नहीं है वास्तव में राजस्थान का एक हिस्सा ही रेतीला है और एक बहुत बड़ा हिस्सा पहाड़ियों से घिरा हुआ है | राजस्थान का जो हिस्सा रेतीला है वह भी बेशक बहुत उपजाऊ ना हो परन्तु इस रेतीले टीलों ने बहुत सरे शूरवीरों पैदा किये है और इन्ही शूरवीरों के माध्यम से इतिहास में अपना बहुत बड़ा स्थान बनाया है | राजस्थान

New Episodes : : Every Monday

1

वो आ रही है - भाग 01

राजस्थान एक ऐसा प्रदेश जिसका नाम सुनकर ही चारों तरफ रेत ही रेत महसूस होने लगती है | जिसने राजस्थान नहीं देखा उसकी नज़र में राजस्थान एक बंजर भूमि के अलावा कुछ नहीं | वास्तव में ऐसा नहीं है वास्तव में राजस्थान का एक हिस्सा ही रेतीला है और एक बहुत बड़ा हिस्सा पहाड़ियों से घिरा हुआ है | राजस्थान का जो हिस्सा रेतीला है वह भी बेशक बहुत उपजाऊ ना हो परन्तु इस रेतीले टीलों ने बहुत सरे शूरवीरों पैदा किये है और इन्ही शूरवीरों के माध्यम से इतिहास में अपना बहुत बड़ा स्थान बनाया है | राजस्थान ...Read More

2

वो आ रही है - भाग 02 - राणा विजेंद्र सिंह

वो आ रही है - 2. राणा विजेंद्र सिंह मनोहर अपनी झोंपड़ी में जा चूका था और वासियों की उत्कंठा अभी शांत नहीं हुई थी | शाम होने तक इंतज़ार के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं था | दिन गर्म एवं बोझिल लग रहा था लोग बार बार मंदिर की तरफ देख लेते जहाँ उन्हें तपती दोपहरी में भी मनोहर अपना सामान इकठा करते हुए दिखाई देता | आखिर जैसे तैसे शाम हुई और सभी गांव वासी मंदिर के प्रांगण में इकठे हो गए | बुजुर्ग मनोहर अभी तक प्रांगण में नहीं आये था | काफी इंतज़ार के ...Read More