चीखता वीरान किला

(9)
  • 9.9k
  • 0
  • 2.5k

"मां हमें छोड़कर मत जाओ मां, मां रुक जाओ....मां" चीखता हुए हम जाग गए। इस सपने ने हमेशा से ही हमारी नींद खराब कर रखी है। हम हमेशा एक ही सपना देखते हैं, एक खंडहर सा किला है जिसमें एक अजीब से दरिंदे के साथ हमारी मां हमें अकेला छोड़कर चली जाती हैं। हम इस सपने से थक चुके हैं, कई बार पापा से इस सपने का मतलब भी पूछ चुके हैं मगर उनका कहना है कि यह सपना हमारा बस एक भ्रम मात्र है, हमारा अवचेतन मन बचपन में सुनी कहानियों के कारण वहीं सब देखता रहता है जो

New Episodes : : Every Thursday

1

चीखता वीरान किला - 1

"मां हमें छोड़कर मत जाओ मां, मां रुक जाओ....मां" चीखता हुए हम जाग गए। इस सपने ने हमेशा से हमारी नींद खराब कर रखी है। हम हमेशा एक ही सपना देखते हैं, एक खंडहर सा किला है जिसमें एक अजीब से दरिंदे के साथ हमारी मां हमें अकेला छोड़कर चली जाती हैं। हम इस सपने से थक चुके हैं, कई बार पापा से इस सपने का मतलब भी पूछ चुके हैं मगर उनका कहना है कि यह सपना हमारा बस एक भ्रम मात्र है, हमारा अवचेतन मन बचपन में सुनी कहानियों के कारण वहीं सब देखता रहता है जो ...Read More