अन देखी दुनिया

(91)
  • 94.1k
  • 7
  • 31k

Hello, my friends how are you I hope you all are fine at home so now I am presenting a Adventures story in hindi so let's start the journey of adventure.... शिन्कााए , एक खुबसुरत शहर या यु कहे स्वरग् । उस शहर में एक राजा रहता था उसका नाम महेन्द्र सिंह था ओर उसके बेटे का नाम अजय था । अजय बहुत आलसी था । और उसके पिता भी इसी बात से दुखी थे । उसने काम करने के लिए नोकर ले रखे थे । जैसे- सफाई करवाने वाले नौकर कपड़े पहनाने वाले नौकर खाना बनाने वाले नौकर और यहां तक

New Episodes : : Every Sunday

1

अन देखी दुनिया - 1

Hello, my friends how are you I hope you all are fine at home so now I am presenting Adventures story in hindi so let's start the journey of adventure.... शिन्कााए , एक खुबसुरत शहर या यु कहे स्वरग् । उस शहर में एक राजा रहता था उसका नाम महेन्द्र सिंह था ओर उसके बेटे का नाम अजय था । अजय बहुत आलसी था । और उसके पिता भी इसी बात से दुखी थे । उसने काम करने के लिए नोकर ले रखे थे । जैसे- सफाई करवाने वाले नौकर कपड़े पहनाने वाले नौकर खाना बनाने वाले नौकर और यहां तक ...Read More

2

अन देखी दुनिया - 2

अन देखी दुनिया - 2 अजय और याशिका दोनों निकल पड़े किसी एक सल्तनत के राजा का ताज लेने लेकिन उन्हें यह नहीं पता था की आगे उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा । चलते-चलते अजय ने याशिका से पूछा तो किस राजा का ताज चुराना आना है चोरनी वैसे तो तुम इन कामों में होशियार हो यह सोचकर ही तो हमने तुम्हें हमारे साथ आने के लिए हां कर दी याशिका ने भी उसे कह दिया की हमको भी तुम्हारे साथ नहीं आना था लेकिन हमें भी मजबूरन हां कहनी पड़ी । अजय ने कहा हां हां यह ...Read More

3

अन देखी दुनिया - 3

अन देखी दुनिया - 3शाम हो चुकी थी सब हारे थके चल रहे थे मानो जैसे उनके पांव में चुभ गए हो सब की हालत खराब थी लेकिन उन्हें......उन्हें हूंमात सल्तनत का बोर्ड नजर आ गया । सब बहुत खुश हो गए कि हमारी मंजिल आ चुकी है । लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनकी मंजिल अब और भी मुश्किल होने वाली है । दोनों हुमात सल्तनत के बाजार के अंदर आ चुके थे बाजार में बहुत भीड़ थी और सारी जगह उस राजा के चित्र बने हुए थे तीनों को लग रहा था कि राजा को बहुत ...Read More

4

अनु देखी दुनिया - 4

**अन देखे दुनिया ४ ** ***अजय, याशिका और जिन तीनों ही हुमायूं को देखकर डर चुके थे | वह सोच में पड़ गए थे कि राजा को क्या जवाब दें कि हम यहां क्यों आए हैं । तभी याशिका को आइडिया आया । याशिका बोली वो ... वो हम यहां के तालीम घर मैं रहने आए हैं सुना है यहां का तालीम घर बहुत अच्छा है । हुमायूं ने कहां यहां ...Read More

5

अन देखी दुनिया - 5

अन देखी दुनिया - 5 कहानी अब तक अजय और याशिका निकल पड़े थे किसी सल्तनत के राजा का ताज चुराने । उन्हें एक गुफा में जिन भी मिला जिससे उनका काम आसान हो चुका था । उसके जिन ने बताया कि पासी में हुमायु नाम का राजा रहता है जिसकी सल्तनत का नाम हुमात है। जैसे तैसे कर कर वह हुमात पहुंचे और वहां के राजा से तालीम घर में रहने की इजाजत ले ली । तालीम घर कि खालिब आई / और उन्होंने भी उन तीनों को कालीन घर में रहने की इजाजत दे दी । खालिब उस तालीम ...Read More

6

अन देखी दुनिया - 6

अन देखी दुनिया - 6अजय, याशिका, जिन ,केशव और सुप्रिया पांचों जने तालीम घर के डरावने जंगल के पास खड़े हो गए उन्हें वह जंगल बहुत डरावना लग रहा था उन्होंने ऐसा जंगल कभी पहले नहीं देखा था वह जंगल बहुत अद्भुत था । जंगल में बहुत अंधेरा था जंगल के ऊपर काले बादल छाए हुए थे ऐसा लग रहा था कि जंगल में रात हो रही है लेकिन असलियत में सुबह थी । जंगल का रास्ता आगे जाकर दिखाई नहीं दे रहा था सब कुछ काला था । अरे बाप रे यह तो बहुत अंधेरा है लगता मुझे तालीम ...Read More

7

अन देखी दुनिया - 7

अन देखी दुनिया - 7 अजय केशव की मदद करने के लिए नजर बट्टू के सामने आता है। नजरबट्टू देखकर कहता है अच्छा तो तू भी उसके साथ मिला हुआ है अब तुम दोनों यहां से बचकर नहीं जा पाओगे । इतने में जिन सुप्रिया और याशिका तीनों उसके सामने आ जाते हैं और तीनों कहते हैं यह अकेले नहीं है हम भी इनके साथ है । नजरबट्टू पांचो को देखकर बोलता है अरे वाह आज तो मजा आएगा खाने में तुम सब को खा जाऊंगा । इतने में अजय जैन की तरफ इशारा करता है और जिन पक्षी बनकर नजर बट्टू को ...Read More

8

अन देखी दुनिया - 8

अन देखी दुनिया - 8 अजय बगीचे में खड़ा सोच रहा था कि नजरबट्टू को कैसे हराए इतने में सामने एक बूढ़े चाचा मैं उन बूढ़े चाचा ने अजय से कहा.....तुम यही सोच रहे हो ना कि नजरबट्टू को कैसे हराए ।अजय ने अपनी आंख बड़ी कर कर कहा अरे हां आपको कैसे पता चला । उन बूढ़े चाचा ने अजय से कहा हमें तो यह भी पता है कि तुम एक शहजादे हो और यहां पर किस मकसद से आए हो । अजय बहुत घबरा गया उसने सोचा कि इनको मेरे बारे में इतना सब कुछ कैसे पता है अजय ने ...Read More

9

अन देखी दुनिया - 9

अन देखी दुनिया - 9नजरबट्टू को हराकर पांचो अपने सफर पर आगे बढ़ चुके थे उन्हें नहीं पता था आगे की चुनौती उनके लिए कैसी होने वाली है । पांचों घने जंगल में आगे बढ़ रहे थे । की तभी.............की तभी... उन्हें एक लंबा और घना पेड़ दिखाई देता है वह सब उस पेड़ के नीचे बैठकर थोड़ी देर आराम करने लगे । जिन याशिका और केशव पेड़ के पीछे की और बैठे थे और अजय और सुप्रिया पेड़ के आगे की ओर । सुप्रिया ने हिम्मत कर कर अजय से कहा " अजय मैं तुमसे एक बात कहना चाहती ...Read More

10

अन देखी दुनिया - 10

अन देखी दुनिया - 10 उन लोगों को गुफा में कुछ उड़ती चिज नजर आती है । वह सब उड़ती चिज को देखकर बहुत डर जाते हैं और उस चीज के पास जाते हैं जैसे ही वह देखते हैं कि वह चीज क्या है तो.......तो वह देखते हैं कि उड़ती चीज और कोई नहीं बल्कि उड़ता चिराग है । वह सब पहले तो उस चिराग को देखकर बहुत डर जाते हैं लेकिन उसके बाद वह खुश हो जाते हैं कि उनको वह उड़ता चिराग मिल गया । यह उड़ता चिराग देख अजय ने याशिका से कहा देखो हमें कुर्ता चिराग मिल ...Read More

11

अन देखी दुनिया - 11

अन देखी दुनिया - 11 नमस्ते मेरे मित्रो आज मेरी धारावाहिक "अन देखी दुनिया " का ११ एपिसोड है, आपने मेरे सारे एपिसोड को बहुत पसंद किया है |जब मैंने ये कहानी लिखना शुरू किया तब मेरेको नहीं पता था कि मेरी कहानी की आप सब लोग इतना पसंद करेंगे । मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरे आने वाले "अन देखी दुनिया " के सारे एपिसोड्स पढ़ेंगे और मेरी स्टोरी को पसंद करेंगे । तो चलिए अब हम "अन देखी दुनिया " के ११ वे एपिसोड को शुरू करते हैं............डायन अजय को गुफा के पीछे ले गई । अजय और डायन के ...Read More