लाईट हाउस

(305)
  • 77.6k
  • 9
  • 28.8k

* लाईट हाउस * CHAPTER - 1 अर्पण का एक ही सपना था, एक दिन वो एक ऐसा विडियो बनायेगा की जो वाईरल होगा और फिर उसको डिरेक्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता, इसी उम्मीद पर प्रियंका को अपने साथ लेकर एक लाईट हाउस पर गया, जहा के बारे में सुना था की वहा रोज रात ठीक 2 बज कर 25 मिनट पर एक लड़की लम्बें सफ़ेद ग्राउन में दिखती हैं

Full Novel

1

लाईट हाउस - 1

* लाईट हाउस * CHAPTER - 1 अर्पण का एक ही सपना था, एक दिन वो एक ऐसा विडियो बनायेगा की जो वाईरल होगा और फिर उसको डिरेक्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता, इसी उम्मीद पर प्रियंका को अपने साथ लेकर एक लाईट हाउस पर गया, जहा के बारे में सुना था की वहा रोज रात ठीक 2 बज कर 25 मिनट पर एक लड़की लम्बें सफ़ेद ग्राउन में दिखती हैं ...Read More

2

लाईट हाउस - 2

अगले भाग में देखा... अर्पण को का कॉल आता है, अर्पण ने तुरंत फोन उठाया तो उधर से प्रियंका ने कहा... अरे अर्पण सौरी यार आने में देर हो गई मुझे, क्या करु रास्ता भटक गई थी और, और ये दरवाजा भी जाम हो गया है, प्लिज ज़रा आके खोल दो... अब आगे....प्रियंका का कॉल आने के बाद... अर्पण की तो नस - नस में जैसे खून नहीं बेह रहा था बल्कि गिरगिट और छिपकलीयां रेग रही थी ... उसने कहा एक सेकंड रुक i just call you back... इतना केह कर अर्पण ने तुरंत ...Read More

3

लाईट हाउस - 3

अगले भाग में देखा... अर्पण के रुम का दरवाजे की डोरबेल हैं, और अर्पण Eye Hall से देख कर दरवाज़ा खोलता हैं, और उसकी आँखें चौड़ी हो जाती है... अब आगे... दरवाज़ा खोलते ही अर्पण ने कहा तुम्हारी यार मज़ाक करने की आदत नहीं.... ?( अर्पण अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाया, क्यूकी दरवाज़ा खोलते ही उसने देखा बहार कोई नहीं था। ) अर्पण ने फिर भी दो कदम बढ़ा कर दाए-बाऐ दोंनो तरफ देखा, लेकिन सचमुच प्रियंका कही नहीं थी । एक बार फिर पुलिस केस और भूत प्रेत और पता नहीं कितने हजार ...Read More

4

लाईट हाउस - 4

अगले भाग में देखा... अर्पण एक दिन उसका "लाईट हाउस" का विडीयो इंटरनेट पर अपलोड देता है, और 2 मिनट बाद ही प्रियंका का कॉल आता है...अब आगे...अर्पण मोबाईल में प्रियंका का नाम देखते ही डर गया, और उसने प्रियंका का कॉल काट दिया,?कॉल कट होते ही... प्रियंका के हर Social Media से अर्पण को मेसेज आने लगे... और सब मेसेज में एक ही लाईन लिखी हुई थी... " अगर जीना चाहते हो तो उस विडीयो को तुरंत इंटरनेट से हंमेशा हंमेशा के लिए हटा दो " ? ? ? ? ? ? ? ? ? ? अर्पण ने मेसेज ...Read More

5

लाईट हाउस - 5

अगले भाग में देखा... विडीयो अपलोड करने के बाद जो कुछ अर्पण के साथ हुआ उसके अर्पण प्रियंका से माफ़ी मांगने लगता है,इस तरह तो मैं पागल हो जाउगा और एसा ही रहा तो मैं खुद को मार लूगा प्रियंका, मैं खुद को मार लूगा...??अब आगे...अर्पण का ये रोना देख कर पत्थर भी खून के आँसू रो देता... लेकीन अर्पण को इसका कुछ और ही जवाब एक आवाज़ ने दिया... "मैं भी तो यही चाहता हूँ, की तुम मर जाओ"अर्पण ने जैसे ही ये आवाज़ सुनी, उसे अपनी आँखों के आगे अंधेरा सा छाता हुआ महसूस होने लगा, अर्पण ...Read More

6

लाईट हाउस - 6

अगले भाग में देखा...जब अर्पण अचानक मॉल तक नहीं पोंहचा, और मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर जाने रोकना शुरू किया... अर्पण उन पर गुस्सा होने लगा और झड़प शुरु हो गई तो धक्का मुक्की में अर्पण ने अपनी सुरत काच में देखता है... ?अर्पण ने जब खुद को देखा तो उसे खुद से घिन आने लगती हैं... अर्पण के चेहरे पे मेकअप किया हुवा था, लिप्सटीक लगी हुई थी और काजल भी था... पर ये सब कब हुवा कैसे हुवा... ? अब आगे...अर्पण का डर अब घीरे-धीरे उसकी बेइज्जती में बदल रहा था... ??अर्पण वापस दौड़ा अपने घर ...Read More

7

लाईट हाउस - 7 - अंतिम भाग

अगले भाग में देखा...अर्पण को फिर से वही सपना दिखता हैं और एक बार फिर अर्पण खुदको बाथटब में है... लेकीन इस बार उसको पानी में डूबोने वाले का चेहरा साफ़ दिखता हैं...अर्पण खुदको देखता है, वो उसी ड्रेस और मेकअप में होता है... अब आगे.... * * * * * * अर्पण ने देखा तो दरवाजे की कुड़ी और ताला भी तोड़ा हुवा था... ?लेकीन अर्पण को इससे अब डर नहीं लग रहा था... अर्पण ने फैसला कर लिया की अब आँख- मिचौली नहीं खेलनी उसे...??उसने अपने लेपटोप और इंटरनेट से वो "लाईट हाउस" का विडीयो डिलेट कीया...और उसी सफ़ेद ...Read More