Hostel Girls - Hindi

(73)
  • 70.2k
  • 4
  • 24.2k

प्रकरण : 1 - संघर्ष गाथाए [दृश्य 1 : रेचल from गोवा] गोवा का समुद्र तट......... शाम का वक्त है। सूरज धीरे धीरे ढल रहा है। सागर की लहरें किनारे की ओर बह रही है। मंद मंद खुशनुमा हवा चल रही है। वातावरणमें धीमी सी खुशबू बह रही है। दूर दूर से गीत संगीत की आवाज सुनाई दे रही है। समुद्र तट पर इंसानों की भीड़ लगी हुई है। नारियल पानीवाले, कुल्फी आइसक्रीमवाले, ठेले वाले, रेस्टोरेंट वाले सब लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं। समुद्र में boating, surfing, riding, pera gliding करके सब लोग enjoy कर

Full Novel

1

Hostel Girls (Hindi) - 1

प्रकरण : 1 - संघर्ष गाथाए [दृश्य 1 : रेचल from गोवा] गोवा का समुद्र तट......... शाम का वक्त सूरज धीरे धीरे ढल रहा है। सागर की लहरें किनारे की ओर बह रही है। मंद मंद खुशनुमा हवा चल रही है। वातावरणमें धीमी सी खुशबू बह रही है। दूर दूर से गीत संगीत की आवाज सुनाई दे रही है। समुद्र तट पर इंसानों की भीड़ लगी हुई है। नारियल पानीवाले, कुल्फी आइसक्रीमवाले, ठेले वाले, रेस्टोरेंट वाले सब लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं। समुद्र में boating, surfing, riding, pera gliding करके सब लोग enjoy कर ...Read More

2

Hostel Girls (Hindi) - 2

(दृश्य 2 : प्रिया from मुंबई) नरीमन पोईट का सागर किनारा,,,,,,,,,, शाम ढलने को आई है। सूरज की किरणें के पानी में पडती है तब समुद्र का पानी पीतल जैसा चमकता है। शाम होते ही नरीमन पोईट का नजारा बदल जाता है, जैसे सूरज ढलता है वैसे ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जैसे कोई मेला लगा हो। सूरज की हल्की लालाश किरणों की रोशनी में नरीमन पॉइंट पर कपल्स घूमते रहते हैं। लोग running और walking करते रहते है। खाने-पीने की लारीवाले, भूटटेवाले, पॉपकॉर्नवाले, आइसक्रीमवाले, भेल पानीपुरीवाले, खिलौनेवालो की आवाजों से वातावरण गूंज उठता है। अगर ...Read More

3

Hostel Girls (Hindi) - 3

[दृश्य 3 : सिमरन from अमृतसर] सूरज का ढलता हुआ प्रकाश अमृतसर के पास एक गांव में खेत में तरफ फैला हुआ था। जैसे खेतों की फसलों को किसीने सोनेरी रंग से रंग दिया हो। मंद मंद हवा की लहरें चल रही थी, उस हवा के झोंकों से फसल लहरा रही थी, जैसे किसी लड़की ने अपनी चुनरी फसलों पर लहरा दी हो। चारों ओर से मिट्टी की हल्की हल्की खुशबू आ रही थी। पंछियों की चेहकने की आवाजे, कोयल की मीठी बोली, चिड़ियों की किलकारियां और मोर के चहकने की आवाज से पूरा वातावरण गूंज उठा था। बादलों ...Read More

4

Hostel Girls (Hindi) - 4

[दृश्य : 4 - सना from कोलकाता] कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर लोगों की चहल पहल है। लोग से अपने घर की तरफ निकल रहे है। शाम का वक्त है, सूरज जैसे आसमान को विदा कर रहा हो ऐसे ढल रहा है। सूरज की सुनहरी किरणें नदी के पानी में पडती है तब नदी का पानी चांदी की तरह चमकता है। नदी में बहुत सी नांवे घूम रही है, आदमी का मेला है पर हर आदमी अकेला है ऐसा दृश्य हावड़ा ब्रिज पर देखने को मिलता है। फेरी वाले सब को सामान बेचने में लगे रहते हैं, सब जगह ...Read More

5

Hostel Girls (Hindi) - 5

[प्रकरण : 2 - hostel diary] सना fresh होकर अपने bio-data और सर्टिफिकेट का bag ढूंढने में लग जाती घर में उसे घुटन सी हो रही थी इसीलिए वह अपनी bag ढूंढकर बाहर निकलती जाती है और पास में स्थित एक गार्डन मे पहुंच जाती है। Sunday होने के कारण गार्डन में लोगों की चहल पहल रहती है। सना गार्डन की बेंच पर बैठकर अपने bag में से सर्टिफिकेट और resume की कॉपी निकालती हैं। अचानक, उसकी नजर bag में रखी हुई हॉस्टल की डायरी और फोटोग्राफ्स पर पड़ती है। वह बड़ी कुतुहलता से और उत्सुकता से उसको निकालती ...Read More

6

Hostel Girls (Hindi) - 6

[प्रकरण – 3 : Hostel Girls - Re-Union] प्रिया सना, रेचल ओर सिमरन की ट्रेन की details उसके ले है और तीनों को receive करने के लिए निखिल के साथ मुंबई स्टेशन पहुंचती है। सर्व प्रथम रेचल की ट्रेन गोवा से आती है। रेचल ओर प्रिया एक दूसरे को देखकर फूली नहीं समाती है। वह एक दूसरे का हालचाल पूछती है बाद में, प्रिया उसके भाई निखिल के साथ उसका introduction करवाती है, सब लोग waiting room में चले जाते हैं। उसके बाद, सिमरन की ट्रेन चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचती है। सिमरन जब अपने 4 साल के बेटे को ...Read More

7

Hostel Girls (Hindi) - 7

[प्रकरण : 4 - पहचान के लिए संघर्ष] फ्लैट पर वापस आने के बाद सबको पुराने विद्यार्थियों की की गाथाएं मन में गूंजती रहती है। सब सहेलियां इस topic पर बात करती है और अपने जीवन में भी ऐसा कुछ करना चाहिए इसके बारे में सोचती है। लेकिन शुरुआत कहां से करें? क्योंकि सबको अपने अपने परिवार को साथ लेकर चलना है और दूसरा क्या उन सबका परिवार भी क्या उनका साथ देगा? यह बहुत ही बड़ा प्रश्न था। प्रिया सबसे कहती है कि हमें उस काम से शुरुआत करनी चाहिए जो हमें सबसे अच्छा लगता है, जो हमें ...Read More

8

Hostel Girls (Hindi) - 8

[प्रकरण 5 : संघर्षों से सफलता तक] [दृश्य 1 : "सिमरन दा ढाबा" Hotel & Restaurant] सिमरन के का बिजनेस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। करीब 2 साल के बाद, उनके पास काफी सारे पैसे जमा हो चुके थे। जमा किए गए पैसों से सबने एक अच्छे एरिया में निखिल की मदद से पुरानी होटल को अच्छे दामों में खरीद लिया। बाद में उस होटल को renovate करके उसे फाइव स्टार होटल & रेस्टोरेंट में परिवर्तित कर दिया गया। सब लोग मिलकर अपने होटल का ग्रैंड ओपनिंग करने की सोचते हैं। पूरे शहर में "सिमरन दा ढाबा" ...Read More

9

Hostel Girls (Hindi) - 9

[प्रकरण 6 : संघर्षों से सफलता तक - 2] इस तरफ, प्रिया को धीरे धीरे पता चल जाता कि सना ओर निखिल के बीच में कुछ चल रहा था| वह दोनों दोस्ती से आगे निकल के प्यार की राह पर चल पडे थे क्योंकि दोनों जहां पर भी जाते, साथ में ही जाते थे, उन दोनों को एकदूसरे के बगैर चैन नहीं पड़ता था लेकिन दोनों एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। प्रिया यह सब देखकर मन ही मन में खुश हो रही थी, वह जैसा चल रहा था वैसे ...Read More

10

Hostel Girls (Hindi) - 10 - Last Part

[प्रकरण 7 : Happy Wedding & Happy Ending] सिमरन और गुरुचरण साथ में मिलकर होटल का संचालन करते है। होटल business को प्रमोट करने के लिए बड़े-बड़े शहरो में अपने होटल की franchise open करती है और कुकिंग competition का आयोजन करती है। उस competition में भाग लेने वाले expert को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने के साथ उन लोगों को training और job भी देती हैं। सिमरन की पूरे देश में as a expert chef की नामना होती है। कुकिंग के reality shows वाले as a judge उनको बुलाते रहते है। वह online cooking classes भी चलाती है| इस ...Read More