मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट

(4)
  • 11k
  • 0
  • 3k

#मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट #भाग_1 एक्सक्यूज मी! आपके पास फोन का चार्जर होगा क्या?“ अहमदाबाद एअरपोर्ट के वेटिंग रूम में चारजिग प्वाइंट के पास,आँखों पर काला चश्मा लगाए प्रख्यात मोबाइल पर गाना सुन रहा था तभी एक लड़की की आवाज सुनाई पड़ी जिसे सुनकर उसने आँखें खोली तो सामने एक बेहद खूबसूरत और स्मार्ट सी लड़की को देखकर कानसे इयर फोन निकालते हुए बोला-"जी! आपने मुझसे कुछ कहा?” लगातार पानी बहने से प्रख्यात की नाक लाल टमाटर सी हो गई थी जिसे ढकने के लिए उसने मुँह पर रुमाल बांध रखा था।“जी, आपके पास चार्जर होगा

New Episodes : : Every Friday

1

मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट - भाग 1

#मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट #भाग_1 एक्सक्यूज मी! आपके पास फोन का चार्जर होगा क्या?“ अहमदाबाद एअरपोर्ट के वेटिंग रूम में चारजिग प्वाइंट के पास,आँखों पर काला चश्मा लगाए प्रख्यात मोबाइल पर गाना सुन रहा था तभी एक लड़की की आवाज सुनाई पड़ी जिसे सुनकर उसने आँखें खोली तो सामने एक बेहद खूबसूरत और स्मार्ट सी लड़की को देखकर कानसे इयर फोन निकालते हुए बोला-"जी! आपने मुझसे कुछ कहा?” लगातार पानी बहने से प्रख्यात की नाक लाल टमाटर सी हो गई थी जिसे ढकने के लिए उसने मुँह पर रुमाल बांध रखा था।“जी, आपके पास चार्जर होगा ...Read More

2

मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट - भाग 2

#मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट #भाग_2 #अब_आगे......“अब सबसे पहले उड़ भी लो....” अपने आगे की सीट पर बैठी उसी लड़की को लैपटाॅप पर टाइप करता देख प्रख्यात मन में बोला।“ओह! मैडम तो रिजाइन लेटर टाइप कर रही हैं....भाड़ में जाए.....मुझे क्या?” खुद से कहते हुए प्रख्यात ने रुमाल से अपना मुँह ढका और सोने की कोशिश करने लगा। “अरे? ये क्या हाल बना रखे हैं...? अहमदाबाद में वाटरपूड़ी जैसी आँखें और टोमेटो जैसी नाक भी बनाई जाती है क्या?” दरवाजा खोलते ही अनुराधा ने प्रख्यात के चेहरे को देखकर कहा।“मतलब?” प्रख्यात घर में घुसते हुए अचकचाकर बोला।“मिरर में अपनी सूरत तो देखिए...“ कहते ...Read More