19 जुलाई द लास्ट लैटर

(1)
  • 4.7k
  • 0
  • 1.1k

#19_जुलाई “#द_लास्ट_लैटर”...........#मानस#भाग-1 “सौरभ! अगर हम कभी रात में किसी जंगल से गुजरें और शेर आ जाय तो.....” टीना के रोमांटिक होकर कहते ही सौरभ उसकी आँखों में आँखें डालकर धीरक से बोला-“मेरी टीनू.... मेरी ट्वीटी! जंगल में शेर आ गया तो मै उससे कहूँगा....”“क्या कहोगे...?” उसने और पास आकर पूछा।“मै उससे कहूँगा कि...”“क्या कहोगे...? बोलो ना...” “मै उससे कहूँगा कि... मुझे छोड़ दे और तुझे खा जाय। हाहाहा...”“ए! सच-सच बोलो ना....क्या कहोगे...?” उसने सौरभ को प्यार से मारते हुए पूछा।“एक बात बताओ ट्वीटी! हम उस जंगल में जायेंगे ही क्यों जहाँ शेर हो...और वो भी रात में। पागल समझा है क्या?”

New Episodes : : Every Friday

1

19 जुलाई द लास्ट लैटर - 1

#19_जुलाई “#द_लास्ट_लैटर”...........#मानस#भाग-1 “सौरभ! अगर हम कभी रात में किसी जंगल से गुजरें और शेर आ जाय तो.....” टीना के होकर कहते ही सौरभ उसकी आँखों में आँखें डालकर धीरक से बोला-“मेरी टीनू.... मेरी ट्वीटी! जंगल में शेर आ गया तो मै उससे कहूँगा....”“क्या कहोगे...?” उसने और पास आकर पूछा।“मै उससे कहूँगा कि...”“क्या कहोगे...? बोलो ना...” “मै उससे कहूँगा कि... मुझे छोड़ दे और तुझे खा जाय। हाहाहा...”“ए! सच-सच बोलो ना....क्या कहोगे...?” उसने सौरभ को प्यार से मारते हुए पूछा।“एक बात बताओ ट्वीटी! हम उस जंगल में जायेंगे ही क्यों जहाँ शेर हो...और वो भी रात में। पागल समझा है क्या?” ...Read More