अ लेटर बॉय

(7)
  • 15.5k
  • 0
  • 4.1k

मध्य जनवरी का महीना इस साल पिछली बार की तुलना में सर्दी कम थी 21 साल का एक युवक जिसका नाम मोहित है आइसक्रीम का आनंद लेते हुए अपने कॉलेज की तरफ बढ़ रहा है जो उसके कुछ कदमों की दूरी पर रह गया था तभी एक लड़का जो मोहित के साथ कॉलेज में ही पढ़ता था उसके पीछे से भागता हुआ आगे निकल गया मोहित ने उसे आवाज मारकर पूछा कि तुम क्यों भाग रहे हो तब उसने कहा कि मैंने सुना है कि किसी ने मेघा को प्रपोज किया है इतना कहकर वह कॉलेज में चला गया मोहित

New Episodes : : Every Thursday

1

अ लेटर बॉय पार्ट वन

मध्य जनवरी का महीना इस साल पिछली बार की तुलना में सर्दी कम थी 21 साल का एक युवक नाम मोहित है आइसक्रीम का आनंद लेते हुए अपने कॉलेज की तरफ बढ़ रहा है जो उसके कुछ कदमों की दूरी पर रह गया था तभी एक लड़का जो मोहित के साथ कॉलेज में ही पढ़ता था उसके पीछे से भागता हुआ आगे निकल गया मोहित ने उसे आवाज मारकर पूछा कि तुम क्यों भाग रहे हो तब उसने कहा कि मैंने सुना है कि किसी ने मेघा को प्रपोज किया है इतना कहकर वह कॉलेज में चला गया मोहित ...Read More

2

अ लेटर बॉय पार्ट टु

क्लास खत्म होने के बाद सबने मेघा को फिर से घेर लिया। फिर से सब सोचने लगे, कि लेटर किसने लिखा होगा। फिर मेघा ने कहा क्या किसी के पास कोई आईडिया है? जिससे इस लड़के को ढूंढा जाए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वह खुद से सामने आएगा। झुंड में से किसी ने कहा क्यों ना हम इस लेटर की कॉलेज के डीन से शिकायत कर दे। जिससे डर के वह खुद ही सामने आ जाएगा। फिर झुंड में से किसी और ने कहा कि अगर इसका उल्टा हुआ तो वह लड़का कभी सामने नहीं आएगा। सभी ने ...Read More

3

अ लेटर बॉय पार्ट थ्री

अब लेटर बॉय का शोर पूरे कॉलेज में गूंज रहा था। इस शोर के साथ कुछ लड़कों के द्वारा लड़के को हवा में उछाला जा रहा था। मोहित गेट के पास से यह सब देख रहा था। मोहित को उस लड़के का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। शोर धीरे-धीरे कम होने लगा और मोहित के उनके करीब पहुंचने तक शोर बंद हो चुका था। अब मोहित और उस लड़के और मेघा को साफ देख सकता था। वह लड़का और कोई नहीं मोहित का दोस्त था, जिसका नाम संजय था। मोहित के ...Read More